Navratri 2020 Bhajan: नवरात्रि पर्व का हिस्सा बन चुके हैं ये भजन, यहां देखिए सुपरहिट देवी गीत Video जिसके बिना अधूरा है ये त्योहार

Navratri 2020 Bhajan: कल से नौ दिनों का त्योहार शुरू हो रहा है. नवरात्रि हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार है. सभी भक्त माता रानी की स्वागत करने के लिए तैयार है. वर्ष में दो नवरात्रि आती है. पहली चैत्र माह में तो दूसरी शारदीय नवरात्रि आती है. इस साल शारदीय नवरात्रि कल यानि17 अक्टूबर दिन शनिवार से शुरू हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2020 5:56 AM

Navratri 2020 Bhajan: कल से नौ दिनों का त्योहार शुरू हो रहा है. नवरात्रि हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार है. सभी भक्त माता रानी की स्वागत करने के लिए तैयार है. वर्ष में दो नवरात्रि आती है. पहली चैत्र माह में तो दूसरी शारदीय नवरात्रि आती है. इस साल शारदीय नवरात्रि कल यानि17 अक्टूबर दिन शनिवार से शुरू हो रही है. नवरात्रि में मां के नौ स्वरुपों की पूजा की जाती है. मान्यता है कि माता रानी इन नौ दिनों में अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाती हैं. मां की आराधना भजन के बिना नहीं की जा सकती. कुछ भजन नवरात्रों के अभिन्न अंग बन गए हैं. नवरात्रों के दौरान आपने जरूर इन भजनों को सुना होगा. हम आपको बता रहे हैं माता के भक्ती में डूबे ये सुपरहिट भजन…

यह देवी गीत इस समय यूट्यूब पर खूब देखा और सुना जा रहा है. इसके अमृत की बरसे बदरिया, अम्बे मां की दुअरिया, अमृत की बरसे बदरिया, ओये मेरी मां की दुअरिया…’ इस देवी गीत को लखबीर सिंह लक्खा ने गाया है और इस गाने को भी लोग खूब पसंद करते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=fceqKpzumRg

‘तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया मेरा वालिये’ 1980 में रिलीज हुई आशा फिल्म का गाना आज भी लोकप्रिय बना हुआ है. इसे मोहम्मद रफी और नरेंद्र चंचल ने गाया था.

‘अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली, तेरे ही गुण गावें भारती, ओ मैया हम सब, उतारे तेरी आरती…’ यह आरती सभी को बहुत पसंद आती है. यूं तो इसे कई कलाकारों ने गाया है लेकिन अनुराधा पौडवाल की आवाज में यह आरती सबसे ज्यादा लोकप्रिय है.

सोनू निगम और अनुराधा पौडवाल द्वारा गया आये तेरे भवन, देदे अपनी शरण, रहे तुझ में मगन, थाम कर यग चरण. तम मन में भक्ति ज्योत तेरी, हे माता जलती रहे…’ भजन भी बहुत अधिक लोकप्रिय है.

मशहरू भजन सिंगर लखबीर सिंह लख्का का भजन ‘प्यारा सजा है तेरा दरबार भवानी.. बड़ा न्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी’ नवरात्रों की पूजा-पाठ का हिस्सा बन गया है.

News Posted by : Radheshyam kushwaha

Next Article

Exit mobile version