Navratri 2020: इस बार 2020 में नवरात्रि का शुभ पर्व पूरे नौ दिनों तक रहेगा. नवरात्रि 17 अक्टूबर से शुरू हो रही है. 17 अक्टूबर नवदुर्गा के पहले दिन सूर्य तुला राशि में प्रवेश करेंगे. 17 तारीख को बुध और चंद्र भी तुला राशि में विराजमान रहेंगे. चंद्र 18 तारीख को वृश्चिक में प्रवेश करेंगे, लेकिन सूर्य-बुध का बुधादित्य योग पूरी नवरात्रि में रहेगा.
इस बार नवरात्रि पूरे नौ दिनों की रहेगी. इसी दिन सूर्य तुला राशि में प्रवेश करेंगे. 17 तारीख को बुध और चंद्र भी तुला राशि में रहेंगे. चंद्र 18 तारीख को वृश्चिक में प्रवेश करेंगे, लेकिन सूर्य-बुध का दिव्य बुधादित्य योग पूरी नवरात्रि में रहेगा. आइए जानते हैं कि इस बार ये ग्रह नवरात्रि के दौरान किन राशियों पर कैसा प्रभाव डालेंगे…
मेष- इस राशि के लिए विवाह के योग बन सकते हैं. प्रेम में सफलता मिल सकती है. नवरात्रि में नौ दिनों तक मां की आराधना जरूर करें.
वृष- वृषभ राशि वाले लोगों को शत्रुओं पर विजय मिलेगी. रोगों में लाभ होगा. नवरात्रि में कलश स्थापना कर मां की उपासना करें.
मिथुन- संतान सुख मिलने के योग हैं. नौकरी में प्रमोशन और धन लाभ मिल सकता है. संभव हो तो इस बार आप नवरात्रि व्रत रखें.
कर्क- माता से सुख मिलेगा. वैभव बढ़ेगा. कार्यों में सफलता के साथ सम्मान मिलेगा. दुर्गा चालीसा का सुबह शाम पाठ करें.
सिंह- आपका पराक्रम अच्छा रहेगा. आशा के अनुरूप फल प्राप्त होंगे. भाई से मदद मिलेगी. नवरात्रि में संभव हो तो जवारे बोएं.
कन्या- स्थाई संपत्ति से लाभ हो सकता है. धन वृद्धि के योग बन रहे हैं. कन्या पूजन कर उसे हरे फल दान करें.
तुला- इस राशि के लिए प्रसन्नता बनी रहेगी. सोचे हुए काम समय पर पूरे होंगे. नवरात्रि में व्रत रखें और 3 वर्ष की कन्या की पूजा करें. देवी दुर्गा पर लाल फूल अर्पित करें.
वृश्चिक- अनावश्यक व्यय होगा. कमाई कम हो सकती है. घर-परिवार से संबंधित चिंताजनक समाचार मिल सकता है. देवी को शहद का भोग अर्पित करें.
धनु- आपके लिए ये नवरात्रि लाभदायक रह सकती है. आय में बढ़ोतरी होने के योग हैं. मां दुर्गा को खोपरा चढ़ाएं और काली चींटी को मिश्री डालें.
मकर- इन लोगों के लिए नवरात्रि अत्यंत शुभ है. मां दुर्गा के मंदिर में पांच प्रकार के फल चढ़ाएं.
कुंभ- इस राशि के लिए भाग्य वृद्धि का समय है. साथियों की मदद प्राप्त होगी. काम पूरे होंगे. सफलता का समाचार मिलेगा. मां दुर्गा के 32 नाम दोनों समय पढ़ें.
मीन- आपको वाहन प्रयोग में सावधानी रखनी होगी. दुर्घटना होने के योग बन रहे हैं. शत्रुओं की वजह से परेशानी हो सकती है. देवी मां को चुनरी और ध्वजा चढ़ाएं.
News Posted by : Radheshyam kushwaha