Navratri 2020: दुर्गा सप्तमी, अष्टमी, नवमी और दशमी तिथि को लेकर न हो कंफ्यूज, यहां जानें क्या है सही तारीख और शुभ मुहूर्त…

Navratri 2020: 17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुका हैं, शारदीय नवरात्रि का आज पांचवा दिन है और आज मां स्कंदमाता की पूजा करने का विधान है. इस बार दुर्गा सप्तमी, अष्टमी, महानवमी और दशहरा की तिथियों को लेकर लोगों में दुविधा की स्थिति बनी हुई है. आपको बता दें कि ऋषिकेश पंचांग के अनुसार तिथियां अंग्रेजी कैलेंडर की तारीखों की तरह 24 घंटे की नहीं होती हैं. ये तिथियां घटती-बढ़ती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2020 2:28 PM

Navratri 2020: 17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुका हैं, शारदीय नवरात्रि का आज पांचवा दिन है और आज मां स्कंदमाता की पूजा करने का विधान है. इस बार दुर्गा सप्तमी, अष्टमी, महानवमी और दशहरा की तिथियों को लेकर लोगों में दुविधा की स्थिति बनी हुई है. आपको बता दें कि ऋषिकेश पंचांग के अनुसार तिथियां अंग्रेजी कैलेंडर की तारीखों की तरह 24 घंटे की नहीं होती हैं. ये तिथियां घटती-बढ़ती है. ये तिथियां 24 घंटे से कम और ज्यादा हो सकती हैं. कई बार ये तिथियां एक ही दिन पड़ सकती हैं, जिससे दो व्रत या त्योहार एक ही दिन पड़ जाते हैं. नवरा​त्रि की सप्तमी, महाष्टमी, महानवमी और दशमी तिथि को लेकर आप परेशान न हों, हम आपको बता रहे हैं इन तिथियों की सही तारीख और समय के बारे में…

जानें क्या है सही तिथि

ऋषिकेश पंचांग के अनुसार सप्तमी तिथि 23 अक्टूबर शुक्रवार को दिन 12 बजकर 09 मिनट तक है. इस के बाद अष्टमी तिथि शुरू हो जाएगी और 24 अक्टूबर शनिवार को दिन में 11 बजकर 27 मिनट तक रहेगी. इसके बाद नवमी तिथि शुरू हो रही है जो 25 अक्टूबर रविवार को दिन में 11 बजकर 14 तक रहेगी, इसके बाद दशमी तिथि शुरू हो रही है, जो दूसरे दिन 26 अक्टूबर सोमवार को दिन में 11 बजकर 33 मिनट तक रहेगी. अतः 25 अक्टूबर को ही विजयदशमी पर्व का उत्सव मनाया जाएगा.

कन्या पूजन

इस वर्ष शारदीय नवरात्रि में कन्या पूजन या कुमारी पूजा 24 अक्टूबर को करना है. हालांकि महाष्टमी और महानवमी दोनों ही तिथियों को कन्या पूजन किया जाता है.

दशहरा या विजयादशमी

शारदीय नवरात्रि की दशमी तिथि का प्रारंभ 25 अक्टूबर को सुबह 07 बजकर 41 मिनट से हो रहा है, जो 26 अक्टूबर को सुबह 09 बजे तक है. ऐसे में विजयादशमी या दशहरा का पर्व 25 अक्टूबर दिन रविवार को मनाया जाएगा.

दुर्गा मूर्ति विसर्जन

मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन सोमवार को 26 अक्टूबर को होगा. उस दिन आपको सुबह 06:29 बजे से सुबह 08 बजकर 43 बजे के मध्य दुर्गा विसर्जन कर देना चाहिए.

News Posted by: Radheshyam kushwaha

Next Article

Exit mobile version