Navratri 2020: आज है सप्तमी तिथि, मां कालरात्रि की पूजा के समय इस आरती से करें मां कालरात्रि की आराधना
Navratri 2020: इस समय शारदीय नवरात्रि पर्व चल रहा है. आज नवरात्रि की सप्तमी तिथि है. इस दिन मां भवानी के सातवें रूप मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, दुर्गा मां की पूजा के लिए सप्तमी तिथि बहुत ही महत्त्वपूर्ण होता है. सदैव शुभ फल देने के कारण इनको शुभंकरी भी कहा जाता है.
Navratri 2020: इस समय शारदीय नवरात्रि पर्व चल रहा है. आज नवरात्रि की सप्तमी तिथि है. इस दिन मां भवानी के सातवें रूप मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, दुर्गा मां की पूजा के लिए सप्तमी तिथि बहुत ही महत्त्वपूर्ण होता है. सदैव शुभ फल देने के कारण इनको शुभंकरी भी कहा जाता है. मां कालरात्रि दुष्टों का विनाश करने के लिए जानी जाती है, इस कारण इनका नाम कालरात्रि पड़ गया. देवी कालरात्रि तीन नेत्रों वाली माता है. उनके समस्त अंग बिजली के समान विक्राल है. यह काले रंग और अपने विशाल बालों को फैलाए हुए चार भुजाओं वाली दुर्गा माता है. नवरात्रि के सातवें दिन यानि आज मां कालरात्रि की यह आरती अत्यंत जरूरी होती है…
कालरात्रि जय-जय-महाकाली।
काल के मुह से बचाने वाली॥
दुष्ट संघारक नाम तुम्हारा।
महाचंडी तेरा अवतार॥
पृथ्वी और आकाश पे सारा।
महाकाली है तेरा पसारा॥
खडग खप्पर रखने वाली।
दुष्टों का लहू चखने वाली॥
कलकत्ता स्थान तुम्हारा।
सब जगह देखूं तेरा नजारा॥
सभी देवता सब नर-नारी।
गावें स्तुति सभी तुम्हारी॥
रक्तदंता और अन्नपूर्णा।
कृपा करे तो कोई भी दुःख ना॥
ना कोई चिंता रहे बीमारी।
ना कोई गम ना संकट भारी॥
उस पर कभी कष्ट ना आवें।
महाकाली माँ जिसे बचाबे॥
तू भी भक्त प्रेम से कह।
कालरात्रि माँ तेरी जय॥
News posted by : Radheshyam kushwaha