Navratri 2020: नवरात्रि में घर पर लगाए मां दुर्गा की ऐसी तस्वीर, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह…
Navratri 2020, puja vidh, Samagri, Aarti, katha, puja kaise kare, kalash sthapana vidhi, mantra, shubh muhurt, Vijay Dashmi: 17 अक्टूबर दिन शनिवार से नवरात्रि शुरू हो रही है, जो 25 अक्टूबर तक चलेंगी. इस बार अधिकमास लगने के कारण नवरात्रि एक महीने की देरी से शुरू हो रही हैं. इन 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरुपों की पूजा होती है. इस बार कोरोना वायरस के कारण भक्तों को घर में ही पूजा करनी होगी.
Navratri 2020: 17 अक्टूबर दिन शनिवार से नवरात्रि शुरू हो रही है, जो 25 अक्टूबर तक चलेंगी. इस बार अधिकमास लगने के कारण नवरात्रि एक महीने की देरी से शुरू हो रही हैं. इन 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरुपों की पूजा होती है. इस बार कोरोना वायरस के कारण भक्तों को घर में ही पूजा करनी होगी.
इस दौरान भक्तों को मां दुर्गा की तस्वीर को घर में लगाते समय विशेष ख्याल रखने की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में अगर आप भी घर में मां दुर्गा की तस्वीर लगाने जा रहे हैं तो कुछ बातों को जरूर ध्यान रखें. बता दें कि मां दुर्गा की कुछ तस्वीरें ऐसी है जो धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शुभ नहीं मानी जाती हैं. आइए जानते हैं मां दुर्गा की कौन सी तस्वीर हैं जो इस बार नवरात्रि में घर के लिए शुभ होती है.
कई लोग घर में मां दुर्गा की उग्र भाव वली तस्वीर लगाते हैं. घर में उग्र भाव वाली तस्वीर लगाना गलत माना जाता है. घर पर मां दुर्गा की शांत भाव वाली तस्वीर लगाना ज्यादा उचित माना जाता है. इस तस्वीर में मां दुर्गा शेर पर सवार नहीं है, जबकि हम अन्य तस्वीरों में देवी मां को शेर पर सवार होकर राक्षसों के नाश के लिए जाते हुए देखते हैं. यानि इसका मतलब यह है कि मां दुर्गा इस रूप में शांत मुद्रा में है. इसलिए इस मुद्रा में मां दुर्गा की तस्वीर लगाना ही वास्तु के लिहाज से भी शुभ माना जाता है.
वहीं, मां दु्र्गा की इस तस्वीर में शेर का मुंह बंद रहता है, जबकि उग्र भाव वाली तस्वीर में शेर का मुंह खुला रहता है. बंद मुंह वाले शेर का मतलब है कि वह भी हिंसक नहीं बल्कि शांत है. मां दुर्गा को हमेशा शेर पर सवार होकर देखा होगा, जो देवी मां का एक आक्रामक रूप होता है, जबकि इस तस्वीर में माताजी खड़ी हुई दिखाई दे रही हैं जो उनकी शांत मुद्रा का प्रतीक है.
News posted by : Radheshyam kushwaha