15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Navratri 2020 : नवरात्रि के 9 दिनों तक आजमाएं ये सरल उपाय, जानें ऐसा करने पर घर से खत्म होती है नकारात्मक ऊर्जा…

Navratri 2020 : इस बार नवरात्रि 17 अक्टूबर से शुरू हो रही हैं. वहीं नवरात्रि के पूरे 9 दिनों तक मां दुर्गा की आराधना पूरे विधि-विधान से की जाती है. इस दौरान मां दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. इन नौ दिनों तक दुर्गा मां अपना आशीर्वाद देने के लिए हमारे घरों में विराजमान होती हैं. मान्यता है कि नवरात्रि में दुर्गा मां स्वर्ग से अपनी मायके धरती पर आती है. यदि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास है तो नवरात्रि के दिनों इन उपायों को अपनाकर इस दोष को दूर कर सकते है.

Navratri 2020 : इस बार नवरात्रि 17 अक्टूबर से शुरू हो रही हैं. वहीं नवरात्रि के पूरे 9 दिनों तक मां दुर्गा की आराधना पूरे विधि-विधान से की जाती है. इस दौरान मां दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. इन नौ दिनों तक दुर्गा मां अपना आशीर्वाद देने के लिए हमारे घरों में विराजमान होती हैं. मान्यता है कि नवरात्रि में दुर्गा मां स्वर्ग से अपनी मायके धरती पर आती है. यदि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास है तो नवरात्रि के दिनों इन उपायों को अपनाकर इस दोष को दूर कर सकते है.

घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए नवरात्रि के दिनों में घर के मुख्य दरवाजे पर स्वस्तिक का निशान बनाना चाहिए. इसके अलावा श्रीगणेश का चित्र भी लगाएं. फिर इससे कार्य में आने वाली तमाम तरह की बाधाएं दूर होती हैं.

घर के मुख्य द्वार पर स्वस्तिक का निशान बनाने से घर में सकारात्मकता का वास होता है और सभी रुके हुए कार्य बनने लगते हैं. आम और अशोक के पत्तों की माला बनाकर मुख्य द्वार पर बांधें. नवरात्रि के दिनों में आम और अशोक के पत्तों की माला बनाकर मुख्य द्वारा पर बांधने से घर में होने वाली सभी तरह की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

प्रवेश द्वार पर लक्ष्मीजी के पैर का निशान बनाएं. ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और घर में सुख-शान्ति और समृद्धि बनी रहती है. नवरात्रि में किसी एक दिन लक्ष्मी मंदिर जाएं और केसर के साथ पीले चावल को मंदिर में जाकर चढ़ाएं. ऐसा करने से घर में आ रही बाधा दूर हो जाती है और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है.

News Posted by: Radheshyam kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें