Shardiya Navratri Ke Upay: नवरात्रि से पहले जरूर कर लें ये सारे काम, जानें व्रत सामग्री की लिस्ट
Navratri 2024 Date: अक्टूबर महीने की शुरूआत हो रही है, और इसके साथ ही नवरात्रि भी शुरु होने जा रही है. नवरात्रि से पहले किन कामों को कर लेने से आपके लिए फायदा होगा, आइए जानें
Navratri 2024 Date: नवरात्रि की शुरूआत होने जा रही है. नवरात्रि में शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धदात्री की पूजा की जाती है. इस साल नवरात्रि का आरंभ 3 अक्टूबर से होने जा रहा है और विजयादशमी 12 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इससे पहले नवरात्रि शुरू हो जाए, आप कुछ जरूर काम जरूर निपटा लें, जिसमें से एक है व्रत सामग्री को एकत्रित करना, यहां देखें नवरात्र व्रत की सामग्री की लिस्ट
घर की सफाई अत्यंत आवश्यक है
नवरात्रि से पूर्व घर की संपूर्ण सफाई करना अत्यंत आवश्यक है. मां दुर्गा के आगमन से पहले, घर की दीवारों पर जाले, जंग और गंदगी को अच्छे से साफ कर लेना चाहिए. यह मान्यता है कि जहां स्वच्छता होती है, वहां माता का वास होता है और भक्तों पर उनकी कृपा सदैव बनी रहती है. सफाई के बाद, पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए.
Indira Ekadashi 2024 Vrat Katha: आज इंदिरा एकादशी को जरूर सुनें ये कथा, पितरों को मिलता है मोक्ष
इस रंग के कपड़ों से बचें
नवरात्रि के दौरान रंगों का विशेष महत्व होता है. कहा जाता है कि इस पर्व पर काले या गहरे रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए. सनातन धर्म में काले रंग को अशुभ माना जाता है. इस समय पीले, लाल या हल्के रंग के कपड़े पहनना उचित होता है.
दरवाजे पर स्वस्तिक
सनातन धर्म में स्वस्तिक का विशेष महत्व है. कहा जाता है कि मुख्य द्वार पर स्वस्तिक बनाने से माता की कृपा सदैव बनी रहती है. उनके स्वागत से पहले दरवाजे पर स्वस्तिक अवश्य बनाना चाहिए. इसके अतिरिक्त, घर के मंदिर और माता की चौकी के स्थान पर भी स्वस्तिक बनाना शुभ माना जाता है.
व्रत की सामग्री पहले से ही एकत्रित कर लें
घर की सफाई के पश्चात व्रत की सामग्री को लाकर सुरक्षित रख सकते हैं. इसमें व्रत और पूजा से संबंधित वस्तुओं का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है. नवरात्रि में माता की पूजा-अर्चना में शंख, सिंदूर, रोली, मौली, कपूर, धूप, लाल पुष्प या पुष्पहार, सुपारी साबुत, हल्दी की गांठ पटरा, आसन, चौकी, पंचमेवा, जायफल, जावित्री, कमलगट्टा, नैवेद्य, बताशा, मधु, शक्कर, नारियल, गंगाजल आदि की भी आवश्यकता पड़ती है इसलिए अभी से इन चीजों को घर पर लाकर रख लें.
नवरात्रि से पहले इन आवश्यक कार्यों को पूरा करें
बाल, नाखून और दाढ़ी बनवाने जैसे कार्यों को पहले ही निपटा लेना चाहिए. नवरात्रि के नौ दिनों में दाढ़ी-मूंछ, बाल या नाखून काटना अशुभ माना जाता है. सर्वपितृ अमावस्या के बाद इन कार्यों को करना आवश्यक है, अन्यथा प्रतिपदा तिथि के बाद आपको इन्हें पूरा करने का अवसर नहीं मिलेगा.
तामसिक भोजन का घर में आना निषिद्ध
नवरात्रि की सफाई के बाद अंडा, मांस, मछली जैसी वस्तुओं को घर में नहीं लाना चाहिए. इसके अतिरिक्त, लहसुन और प्याज जैसी तामसिक वस्तुओं को भी पूजा और व्रत की सामग्री से दूर रखना आवश्यक है. घर के बाहर भी खान-पान की वस्तुओं का विशेष ध्यान रखना जरूरी है. शराब या नशीली पदार्थों को न तो घर पर लाएं और न ही बाहर इनका सेवन करें.