6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nazar Dosh Upay: अगर आपके बच्चे को लग रही है बुरी नजर, तो इन उपायों से उन्हें बचाएं

Nazar Dosh Upay: नजर दोष आजकल एक सामान्य समस्या बन गई है. यह माना जाता है कि बुरी नज़र अक्सर जलन (ईर्ष्या) के कारण लगती है. कहा जाता है कि यदि इसका प्रभाव बढ़ता है, तो इसके परिणाम बहुत गंभीर हो सकते हैं, जिससे बचने के लिए लोग विभिन्न उपाय करते हैं. हालांकि, इन उपायों का प्रभाव उन्हें तुरंत नहीं मिलता है.

Nazar Dosh Upay: व्यक्ति काम करके जब घर में प्रवेश करता है, देखता है बच्चा बीमार है, आए दिन ऐसा होता रहता है, जिससे कार्य करने में मन नहीं लगता है, मन परेशान रहता है. क्योंकि व्यक्ति जब घर से परिपूर्ण होता है, खुशहाल रहता है तब उनको कार्य करने में मन लगता है लेकिन जब परिवार के सदस्य बीमारी से ग्रस्त रह रहे है, इस अवस्था में कार्य करने में मन नहीं लगता है. उसमें जब अपना बच्चा बार -बार बीमार हो रहा है, व्यक्ति परेशान रहता है. अक्सर छोटे बच्चे को नजर दोष ज्यादा लगता है. क्या आपको मालूम है छोटे बच्चे को नजर दोष क्यों लगता है ? अगर नजर दोष से आपका बच्चा ज्यादा परेशान है, उसके लिए क्या उपाय करे इसको लेकर कुछ उपाय बता रहा हूं, जो नजर दोष से आपके बच्चे को बचा सकता है. कुछ लोग नजर दोष को इसे अन्धविश्वास कहते है. कुछ लोग इसे मानसिक भ्रम कहते है लेकिन ऐसा नहीं है. नजर दोष के कारण बच्चे को ज्यादा तकलीफ होता है.

नजर दोष क्यों लगता है

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जब आपके बच्चे के कुंडली में चन्द्रमा कमजोर है या चंद्रमा पीड़ित है. इस अवस्था में बच्चे को ज्यादा नजर दोष से परेशान होते है .

जन्मकुंडली में अगर चंद्रमा राहू केतु से परेशान है या जन्मकुंडली के छठे भाव में राहू बैठे है इस अवस्था में बालक को नजर दोष से ज्यादा प्रभावित होता है. अगर मां अपने बच्चे को दूध जब पिलाती है इस अवस्था में बच्चे को ज्यादा नजर दोष लगता है. इससे बच्चा परेशान रहता है. अगर बच्चा खाना खा रहा है उस खाने पर किसी की बुरी नजर पड़ जाएं, तब उस बच्चे को नजर दोष बनता है .

नजर दोष उतारने के उपाय

बच्चे को ज्यादा नजर दोष लग रहा है तो चंद्रमा के दोष को दूर करें, भगवान शंकर को पूजन करे नजर दोष दूर होता है .

बच्चा नजर दोष से परेशान है, तो गले में चांदी का आधा चंद्रमा काले धागे में सोमवार को पहनाने से नजर दोष दूर होता है .

बच्चे को बार -बार नजर लग रहा है, रविवार या मंगलवार को लाल साबुत मिर्ची को बच्चे को सिर के ऊपर से तीन बार घुमाकर उस मिर्ची को जलती आग में डाल देने से नजर दोष समाप्त होता है .

बच्चा बार -बार बीमार रहता है, नजर दोष से परेशान रहता है, खाना नहीं खाता है, इस अवस्था में आप पीला सिरसो, अजवाइन, साबुत मिर्ची को बच्चे को सिर से तीन बार घुमाकर, उसे आग में जला देने से नजर दोष दूर होता है .

शनिवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी चरण का सिंदूर बच्चे के ललाट पर लगाएं, इससे बुरी नजर का प्रभाव दूर होता है बच्चा स्वस्थ होता है .

बच्चा लगातार नजर दोष से परेशान है और ठीक नहीं हो रहा है, उसकी आंख में काजल लगाएं, तथा पैर में काला कपड़ा बांधने से नजर दोष दूर होता है.

अगर किसी बच्चे को नजर दोष है, वह बहुत परेशान रहता है, कई बार तो नजर दोष से बच्चे को बुखार लग जाता है, इस अवस्था में बच्चे को गले में नजर कवच पहनाएं. इससे उन्हें कभी नजर नहीं लगता है और वह स्वस्थ रहेंगे.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें