New Year 2025: साल के पहले दिन जरूर करें ये काम, वर्ष भर मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

New Year 2025: नया वर्ष नई आशाओं और नई शुरुआत का प्रतीक है. सभी की इच्छा होती है कि यह वर्ष उनके लिए खुशियों और समृद्धि का संचार करे. धार्मिक परंपराओं के अनुसार, कुछ विशेष कार्यों के माध्यम से आप नए वर्ष को और भी विशेष बना सकते हैं.

By Shaurya Punj | December 20, 2024 7:57 AM

New Year 2025: नववर्ष 2025 के आगमन को लेकर सभी में उत्साह है. हर व्यक्ति की इच्छा है कि नए वर्ष में उसके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली बनी रहे. ज्योतिष विशेषज्ञों का कहना है कि वर्ष 2025 की शुरुआत में कुछ विशेष उपाय करने से पूरे वर्ष धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त की जा सकती है. आइए, जानते हैं कि वर्ष 2025 की शुरुआत में किन कार्यों को करने से नया वर्ष शानदार और खुशहाल बन सकता है.

सूक्तम का पाठ करें

नए साल 2025 की शुरुआत में कुछ शुभ मंत्रों का पाठ करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है. विशेष रूप से लक्ष्मी सूक्त और गायत्री मंत्र का पाठ करने से घर में शांति और समृद्धि का वास होता है. प्रातःकाल शांत मन से इन मंत्रों का जाप करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और वातावरण में सकारात्मकता का संचार होता है.

Horoscope 2025 Mulank 2 Prediction: नए साल में मूलांक 2 वाले को आर्थिक स्थिती होगी मजबूत

Vastu Tips: सुबह उठते ही ना देखें ये चीजें, हो जाएगा दिन खराब

गणेश की पूजा

नववर्ष के पहले दिन गणेश मंदिर में जाकर भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करें. इसके साथ ही भगवान को लड्डू या मोदक का भोग अर्पित करें और अपने जीवन में सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें. भगवान गणेश की पूजा करने से शुभ फल मिलता है.

रंगोली बनाएं

रंगोली सजाने से घर में सकारात्मकता का प्रवाह होता है. नए साल के अवसर पर घर के मुख्य प्रवेश द्वार पर रंगोली सजाना उचित है. रंगोली बनाते समय आप फूल, चावल और रंगीन पाउडर का प्रयोग कर सकते हैं. ऐसे में घर का वास्तु दोष भी सही होता है.

जरूरतमंदों की सहायता करें

दान करना सदैव शुभ माना जाता है. नए साल के दिन किसी जरूरतमंद को भोजन, वस्त्र या अपनी सामर्थ्यानुसार कुछ भी दान करें. यह मान्यता है कि दान करने से घर में समृद्धि आती है और ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

Next Article

Exit mobile version