Numerology 4 Horoscope 2025: जिस व्यक्ति का जन्म 04 ,13,22 ,31 तारीख को जन्म हुआ है, उस व्यक्ति का मूलांक 04 होता है. मूलांक 04 के स्वामी राहु है. अंक ज्योतिष में मूलांक 04 वाले व्यक्ति बहुत मेहनती होते है. अपना पूरा जीवन मेहनत के पीछे समर्पित करते है. इनके अन्दर डर नहीं रहता है. बड़ा साहसी होकर कार्य करते है. यह व्यापार तथा नौकरी दोनो एक साथ करने में सक्षम रखते है. अपने सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान देते है. आइए जानते है मूलांक 04 वाले के लिए साथ 2025 कैसा रहेगा कैसा रहेगा. पारिवारिक जीवन ,आर्थिक जीवन , व्यापार शिक्षा, प्रेम,वित तथा आर्थिक स्थति कैसा रहने वाला है.
पारिवारिक जीवन
मूलांक 04 वाले के लिए पारिवारिक जीवन साल 2025 साधरण तौर पर रहने वाला है. परिवार के सदस्य का व्यवहार आपके प्रति अनुकूल नहीं रहेगा,परिवार में तनाव बनेगा, लेकिन आपका ईमानदारी का स्वभाव आपके परिवारिक रिश्ता जुड़ने में अहम भूमिका रहेगी. इस समय परिवार का आर्थिक स्थति अनुकूल नहीं रहेगा. रिश्तेदार के साथ रिश्ता मजबूत बनेगा,जिसे रिश्ते में मधुरता बढ़ जाएगी. मई के बाद पारिवारिक जीवन अनुकूल रहेगा. जिन मित्रों के साथ अनबन बना हुआ था उनसे रिश्ता मजबूत होगा. इस समय अपने आप को नियंत्रण में रखें. पारिवारिक खर्च पर ध्यान दें.
Mulank 1 Prediction 2025: नए साल में मूलांक 01 को मिलेगी पद प्रतिष्ठा, धन का होगा लाभ
Horoscope 2025 Mulank 2 Prediction: नए साल में मूलांक 2 वाले को आर्थिक स्थिती होगी मजबूत
व्यापार तथा नौकरी
व्यापार में साल 2025 अनुकूल रहेगा. व्यापार में अच्छा लाभ होगा. होलसेल व्यापार किए है, उनका अच्छा लाभ मिलेगा. व्यापार में इस समय निवेश करें उतना व्यापार में लाभ होगा. आपनी कार्य के अनुसार व्यापार में आपको लाभ होगा. आपको इस समय व्यापार में सरकारी कागजाद को ठीक रखें. प्रयास करें सभी कार्य समय पर हो किसी का कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े. नौकरी करने वाले के लिए मिलाजुला रहेगा कार्य क्षेत्र में मन नहीं लगेगा. आपके कार्य से अधिकारी प्रसन्न नहीं होंगे, कभी कभी मुश्किल में पड़ सकते है मई के बाद कार्य क्षेत्र अनुकूल होगा कार्य क्षेत्र में मन लगेगा पद प्रतिष्ठा का लाभ होगा, सहकर्मी का सहयोग नहीं मिलेगा. नए परियोजना पर कार्य करते समय सावधानी रखें.
Numerology 3 Horoscope 2025: नया साल मूलांक 03 वालों को व्यापार तथा करियर में देगा उन्नति
शिक्षा तथा करियर
विधार्थियों के लिए साल 2025 अनुकूल रहने वाला है. छात्र अपनी पढाई पर विशेष ध्यान देंगे, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति करेंगे आपके पढाई से माता पिता का सहयोग मिलेगा. उच्च शिक्षा की पढाई कर रहे है. आपके लिए साल 2025 बहुत ही लाभकारी रहने वाला है. इंजीनियरिंग तथा डाक्टर की पढाई की तैयारी कर रहे, उनसे आप सफल रहेंगे विदेश में जाकर पढाई करने का प्लान किए है, उनको सकारात्मक परिणाम मिलेगा. करियर में साल के मध्य तक ठीक नहीं रहेगा. उसके बाद आपका करियर में उन्नति होगा. आप भरपूर उर्जा के साथ कार्य करेंगे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है, आपका प्रदर्शन ठीक रहेगा.
आर्थिक एवं वित्त
मूलांक 04 वाले के लिए नया साल 2025 में आर्थिक स्थति मजबूत होगी. व्यापार ठीक चलेगा लेकिन बिच बिच में रुकावट होने के कारण आर्थिक अथिति ठीक रहेगी. आप पूर्ण विश्वास के साथ अपने कार्य पर ध्यान दें. राहु मई 2025 तक मीन राशि में रहेगे. आर्थिक स्थति को साधारण रहेगी, लेकिन साल के मध्य से आपकी आर्थिक स्थति मजबूत होगी. धन का अच्छा लाभ होगा. खर्च पर नियंत्रण करें. वित्तीय हालत में सुधार होगा. अपने कार्य को ठीक रखें. बैक का लेनदेन है, उसको समय पर पैसा भरें.
प्रेम जीवन
प्रेम जीवन में साल 2025 में मूलांक 04 वाले के लिए मिला जुला रहेगा. इस समय अपने प्रेमी के साथ खूब इंजॉय करेंगे, उनका भी सहयोग मिलेगा. लेकिन किसी कारण वस आप दोनों में विवाद बढ़ जायेगा, जिससे प्रेम जीवन में अस्थिरता नहीं रहेगी. ऐसे भी मूलांक 04 वाले स्वामी राहु होने के कारण प्रेम सम्बन्ध में अलगाव की स्थति बनाती है. जो लोग नए रिश्ते तथा पार्टनर की तलाश में है थोडा इंतजार करना पड़ेगा. लेकिन इंतजार के बाद आप सफल रहेंगे.वैवाहिक जीवन संतुष्ट रहेगा. आप अपने पत्नी के उपर ज्यादा ध्यान दे रिश्ता को मजबूत बनाने का प्रयास करें अपने निजी रिश्ते को बचाकर रखें, किसी और का इंट्री नहीं होने दे, पत्नी का भरपूर सहयोग मिलेगा.
लकी नंबर: 4 और 06
लकी कलर: नीला
शुभ दिन: शुक्रवार ,शनिवार
शुभ रत्न: पुखराज
उपाय
नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करें .
भगवान विष्णु का पूजन करें.
प्रत्येक शनिवार को भगवान शनि का पूजन करें, गरीब लोगो को भोजन कराएं .
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847