Palash Phool Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में पलाश का विशेष महत्व माना जाता है. इसे कई नामों से जाना जाता है जैसे: छूल,परसा, ढाक, टेसू, किंशुक, केसू आदि,वहीं ऐसी मान्यता है कि एक जमाने में पलाश के फूलों को उपयोग होली में रंगों के तौर पर होता था. लाल रंग के इस सुंदर फूल को होली के कई दिनों पहले से ही पानी में भिगो कर रख देते थे और फिर उबालकर इससे घर पर ही होममेड रंग बनाते थे.शास्त्रों के मुताबिक कहा जाता है कि पलाश के पेड़ में ब्रहमा, विष्णु, महेश तीनों देवताओं का वास होता है,जिसे पलाश का इस्तेमाल ग्रहों दोष की शान्ति पाठ में भी होता है.
पलाश के फूल के फलदायक उपाय
धन प्राप्ति उपाय
अगर आप अपने धन-धान्य और आर्थिक सुखों की उन्नति चाहते है तो पलाश का फूल और एक एकाक्षी नारियल लेकर अब उस पलाश के फूल और एकाक्षी नारियल को एक सफेद रंग के कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में या आप घर में जिस स्थान पर धन रखते हैं, वहां पर रखें.
माघ पूर्णिमा पर बन रहा है शुभ संयोग, इन राशियों की चमक उठेगी किसमत
नक्षत्र प्राप्ति उपाय
ज्योतिष के अनुसार, किसी भी नक्षत्र में आपका जन्म हुआ हो, उस नक्षत्र के पड़ने पर उससे संबंधित पेड़-पौधों या जड़ी-बूटियों का उपयोग जातकों को नहीं करना चाहिए.वहीं जिन लोगों का जन्म पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में हुआ होगा, उन जातकों को शुक्रवार के दिन पलाश के वृक्ष को किसी प्रकार की हानि नहीं पहुंचानी होती है. और साथ ही उसकी लकड़ियों, फूलों या उससे बनी किसी अन्य चीज़ का उपयोग में नहीं करना चाहिए.वहीं पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में जन्मे लोगों को शुक्रवार के दिन पलाश के पेड़ को पूजा पाठ करना चाहिए,जिसे आपके जीवन मे आर्थिक समृद्धि की वृद्धि होगी.