हस्तरेखा शास्त्र : शनि रेखा बताती है आपके करियर की कहानी,जानें किन्हे होती है धन की प्राप्ति

हस्तरेखा शास्त्र Palmistry में शनि के स्थान और शनि से जुड़े अनेकों प्रभावी लक्षणों के जरिए व्यक्ति के जीवन से जुड़ी कई बातों को बताया गया है.आइये जानते हैं शनि रेखा किसके लिए कैसे है लाभकारी-

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 4, 2020 9:41 AM
an image

Hast Rekha Vigyan : हस्तरेखा शास्त्र Palmistry में शनि के स्थान और शनि से जुड़े अनेकों प्रभावी लक्षणों के जरिए व्यक्ति के जीवन से जुड़ी कई बातों को बताया गया है.आइये जानते हैं शनि रेखा किसके लिए कैसे है लाभकारी-

Also Read: समुद्र शास्त्र : शरीर के ये निशान बताते हैं आपके धनवान होने के लक्षण…

Hast Rekha Vigyan For Job :

– जिस व्यक्ति की हथेली पर शनि पर्वत के साथ मंगल पर्वत हो वह व्यक्ति काफी साहसी व धैर्यवान होता है .वह अपने जीवन के हर पड़ाव पर सफलता हासिल करने का योग रखता है.उसे जीवन मे धन या किसी सुख के अभाव का सामना नही करना पड़ता है.

– यदि किसी व्यक्ति की हथेली पर शनि के स्थान पर रेखाएं काफी ज्यादा कटी हुई हों तो वह उसके लिए शनि की दशा मानी जाती है.यदि किसी जातक के हथेली की जीवन रेखा सीधी हो तो यह उसके जीवन मे शनि की दशा का संकेत है.

– हथेली में कई सारी रेखाओं का जाल फैला होना उस जातक के शनि की दशा का स्पस्ट संकेत माना गया है.

Hast Rekha Vigyan For Job :

– हस्तरेखा शास्त्र कहती है,की यदि किसी जातक के शनि वाले स्थान की उंगली लंबी हो तो वह व्यक्ति सादा जीवन, उच्च विचार और शांत जीवन जीने वाले स्वभाव का मालिक होगा.और ऐसे लोग करियर में अपने मेहनत के दम पर काफी आगे बढ़ते हैं.सफलता प्राप्त करते जाते हैं.

Hast Rekha Vigyan For Gov Job:

– शनि के साथ गुरु का संयोग किसी भी जातक के लिए शुभ संकेत है.यह संयोग जिस व्यक्ति की हथेली पर दिखता हो वह बुद्धिमान व स्वाभिमानी स्वभाव का मालिक होगा.ऐसे लोगों के भाग्य में प्रशासनिक क्षेत्र में अपनी सेवा देने का संयोग रहता है.

Hast Rekha Vigyan For Money :

-जिस व्यक्ति की हथेली में शनि और सूर्य दोनों सही और अच्छी स्थिति में हों वह व्यक्ति जीवन मे आसानी से यश की प्राप्ति करता है.वह व्यक्ति समाज मे काफी नाम कमाता है.ऐसे व्यक्तियों के बारे में हस्तरेखा शास्त्र कहती है,की ऐसे लोग कारोबार में काफी तरक्की करेंगे और हमेसा धन की स्थिति मनोनुकूल बनी रहेगी.

-जिस व्यक्ति की हथेली के शनि पर्वत पर द्वीप का चिन्ह दिखे ऐसे लोगों के जीवन मे शनि का प्रकोप रहता है.ये अगर मेहनत काफी करेंगे भी तो भी सफलता हासिल करने में मुश्किलें कम होने का नाम नही लेंगी.

-जिन लोगों के हथेली की भाग्य रेखा मणिबंध से निकलकर अगर सीधा शनि पर्वत पर पहुंचे तो वो अचानक धन लाभ अर्जन करने का संयोग रखते हैं.कारोबार व कार्यक्षेत्र में सफलता के साथ इनके जीवन मे काफी खुशियां इन्हें हासिल होती है

Exit mobile version