हथेली पर इस रेखा के होने से अधूरी रह जाएगी आपकी लव स्टोरी, जानें कहां होती है विवाह रेखा

Palmistry: हथेली की रेखाएं आपके जीवन के बहुत से पहलुओं के बारे में बताती है. यहां हम बताने जा रहे हैं कि लव लाइफ और मैरिड लाइफ से जुड़ी हाथ की रेखाएं क्या कहती हैं.

By Gitanjali Mishra | February 13, 2025 9:53 AM
an image

Palmistry love life prediction: हस्तरेखा शास्त्र में हथेली की रेखाएं हमारे जीवन और भविष्य के हर पहलू के बारे में बताती हैं, इसमें प्रेम और वैवाहिक जीवन और आपके रिश्ते सभी का भविष्यवाणी लिखी होती है हर एक रेखा अपनी कुछ अलग बात को व्याख्या करती है.साथ ही बहुत से जातक यह जानना के इच्छुक हैं कि हाथ की कौन सी रेखा उनकी लव लाइफ के बारे में बताती है. जिसे आप अपनी प्रेम और वैवाहिक जीवन के भविष्य और आपके भाग्य के बारे में जानकारी को बताता है. वहीं इन रेखाओं से आप जान सकते हैं कि आपका रिश्ता भविष्य में सफल होगा या आने वाले समय के लिए किन किन समस्याओं का सामना करना होगा.

कहां हथेली पर होती हैं, वैवाहिक रेखाएं ?

हथेली पर विवाह की रेखाएं कनिष्ठा ऊंगली के नीचे होती हैं.हालांकि ये रेखाएं हथेली के बाहरी के हिस्से से शुरू होकर अंदर की ओर आती हैं ये रेखाएं बहुत लंबी नहीं होतीं,लेकिन यह रेखा कई लोगों के हाथ में एक तो किसी के हाथ में दो, तीन या चार रेखाएं भी होती हैं.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन रेखाओं का विश्लेषण करके आप अपनी लव लाइफ, वैवाहिक जीवन और प्रेम संबंधों जोड़े की स्वाभव और भाग्य का पता कर सकते हैं.

हिंदू पंचांग का आखिरी माह फाल्गुन कल से शुरू, जानें इसका धार्मिक महत्व और नियम

जाने कौनसी रेखाएं अधूरे प्रेम का संकेत देती है ?

ज्योतिष के अनुसार अगर आपकी लव लाइन रेखाएं क्लीयर और सीधी नहीं दिखती है तो ऐसा माना जाता है कि मंगल और बुध ग्रह क्षेत्र आपके हथेली के मध्य और नीचे का क्षेत्र में अन्य रेखाएं होती है तो इसे प्रेम के रिश्तों में बाधा और नकारात्मकता का संकेत माना जाता है. कहतें है कि ऐसे में लोगों को अपने संबंधों में समस्याएं और दिल टूटने जैसे परेशानियो का अनुभव जीवन भर होता है. उनके रिश्ते वैवाहिक समय तक नहीं पहुंच पाता हैं, इसकी योग बहुत कम बनते है.हालांकि ऐसा भी कहां जाता है की विवाह रेखा दो भागों में बांटी होती है तो, यह वैवाहिक जीवन में परेशानियों का संकेत बताता है. जिससे ऐसे मे लोगों को अपने रिश्तों में कठिन समस्याओं का सामना भविष्य मे करना पड़ता है. वहीं स्थिति इतनी बुरी होती है की तलाक तक भी पहुंच जाती है.माना जाता है कि ऐसे लोगों ऐसे लोगों को अपने वैवाहिक जीवन का निर्णय धैर्य भाव से पूर्ण विचार विमर्श कर के लेना चाहिए.

Exit mobile version