Loading election data...

हस्तरेखा शास्त्र : हाथ की रेखाएं बताती हैं आपकी किस्मत में कैसे घर का है संयोग

Palmistry : अपना घर होना हर किसी का एक ख्वाब होता है और सभी इंसान अपने जीवन मे एक अच्छा घर होने के लिए काफी मेहनत करते हैं.लोगों की यह चिंता रहती है कि उसका एक घर किस तरह तैयार हो.खासकर अभी के महंगाई वाले दौर में अपना एक घर बनवाने के लिए लोग दिन-रात मेहनत करते हुए अपनी कमाई का हिस्सा जमा करते हैं ताकि उनका एक घर हो सके.और घर हो तो वो कैसे हो.क्या वो घर बनवा पाएंगे.क्या एक अच्छा घर उनके नसीब में हैं.ये सारे वो सवाल हैं जो हर इंसान के दिमाग मे चलता रहता है.कई बार लोग अपना घर बनाने के बाद भी उसके दोषों में उलझ जाते हैं और जीवन भर के लिए वह परेशानी का विषय बन जाता है.तो क्या हमारे नसीब में घर है और अगर है तो कैसा है.हमें इन सवालों का जवाब देने में हस्तररेखा विज्ञान मदद करता है.हस्तरेखा विज्ञान आपकी हथेलियों की रेखाओं को देखकर इन सारे सवालों का जवाब देने में मददगार साबित होता है .तो आइए जानते हैं हथेली की रेखाओं में क्या छिपा है घर के लिए वो राज...

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 21, 2020 9:55 AM

Palmistry : अपना घर होना हर किसी का एक ख्वाब होता है और सभी इंसान अपने जीवन मे एक अच्छा घर होने के लिए काफी मेहनत करते हैं.लोगों की यह चिंता रहती है कि उसका एक घर किस तरह तैयार हो.खासकर अभी के महंगाई वाले दौर में अपना एक घर बनवाने के लिए लोग दिन-रात मेहनत करते हुए अपनी कमाई का हिस्सा जमा करते हैं ताकि उनका एक घर हो सके.और घर हो तो वो कैसे हो.क्या वो घर बनवा पाएंगे.क्या एक अच्छा घर उनके नसीब में हैं.ये सारे वो सवाल हैं जो हर इंसान के दिमाग मे चलता रहता है.कई बार लोग अपना घर बनाने के बाद भी उसके दोषों में उलझ जाते हैं और जीवन भर के लिए वह परेशानी का विषय बन जाता है.तो क्या हमारे नसीब में घर है और अगर है तो कैसा है.हमें इन सवालों का जवाब देने में हस्तररेखा विज्ञान मदद करता है.हस्तरेखा विज्ञान आपकी हथेलियों की रेखाओं को देखकर इन सारे सवालों का जवाब देने में मददगार साबित होता है .तो आइए जानते हैं हथेली की रेखाओं में क्या छिपा है घर के लिए वो राज…

1) ऐसे लोगों का बनता है एक शानदार आलीशान मकान –

हस्तररेखा विज्ञान के अनुसार, जिन लोगों की हथेली में जीवन रेखा गोल आकार की हो,या फिर हाथ मे त्रिभुज आकर में रेखाओं के जाल हों.मस्तिष्क रेखा से कई रेखाएं निकल रही हो.तो ऐसे लोगों के किस्मत में एक आलीशान व भव्य मकान का संयोग बताया गया है.

2) पैतृक मकान में ही रहने का संयोग-

हस्तररेखा विज्ञान के अनुसार, जिन लोगों की हथेली में मस्तिष्क रेखा मंगल या चंद्रमा पर्वत तक आ रही हो वैसे लोग अपने पैतृक घर मे रहते हैं.

3) ऐसे लोगों का तंग गलियों में होता है मकान –

हस्तररेखा शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के हाथ मे जीवन रेखा और मस्तिष्क रेखा मोटी आकार में हो उन लोगों के घर ऐसे जगह में होते हैं जो साफ-सुथरा न होकर गंदगी से भरा व तंग रहता हो.इन्हें अच्छे पड़ोसी भी नही मिल पाते हैं.

4) ऐसे लोगों का मकान खुले स्थानों पर बनता है-

हस्तररेखा विज्ञान की मानें तो जिन लोगों के हाथ मे बनी जीवन रेखा में त्रिकोण बन रहा हो और भाग्य रेखा की संख्यां एक से अधिक हो तो वैसे लोगों के भाग्य में खुले वातावरण में अपना मकान होने का संयोग रहता है.

5) ऐसे लोगों के नसीब में रहता है सी-व्यू वाला मकान-

जिन लोगों के हथेली में मस्तिष्क रेखा चंद्र पर्वत तक जाए उस व्यक्ति के नसीब में एक ऐसा मकान रहता है जो किसी जलाशय के पास हो.इसे आप सी-व्यू वाला मकान या फ्लैट भी कह सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version