Palmistry Reading: हाथ की रेखा बताती हैं क्या आपके भाग्य में है सरकारी नौकरी, आइए जानें

Palmistry Reading: हस्त रैखा विज्ञान से हमें कई बातों की सही जानकारी मिलती है. अगर आपके भाग्य में सरकारी नौकरी लिखी है तो वो आपको जरूर मिलेगी, ऐसे में हाथों की रेखा आपकी किस तरह से मदद करती है, आइए जानें

By Shaurya Punj | September 27, 2024 2:16 PM
an image

Palmistry Reading, Sarkari Naukri: हस्तरेखा विज्ञान में हथेली की रेखाओं के आधार पर कई महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाती है. यह माना जाता है कि हाथ की रेखाएं समय के साथ बदलती रहती हैं, लेकिन कुछ रेखाएं स्थायी होती हैं और भविष्य के संकेत देने में सक्षम होती हैं.

क्या मिलेगी सरकारी नौकरी, बताएगी हथेली की लकीरों

हथेली की लकीरों से यह भी निर्धारित किया जा सकता है कि किसी व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलेगी या नहीं. ज्योतिष के अनुसार, हस्तरेखा विज्ञान में यह स्पष्ट किया गया है कि हथेली की लकीरों से यह जाना जा सकता है कि किसी व्यक्ति के भाग्य में सरकारी नौकरी का योग है या नहीं.

Karwa Chauth 2024 Date: अक्टूबर में इस दिन मनाया जाएगा करवा चौथ, जानें सही तिथि और चंद्रोदय का समय

ऐसे में उच्च सरकारी अधिकारी बनने की संभावना


यदि किसी व्यक्ति की हथेली में सूर्य पर्वत उभरा हुआ है और इस पर्वत पर एक सीधी रेखा बिना किसी रुकावट के बनी हुई है, तो यह सरकारी नौकरी के लिए एक मजबूत संकेत है. यदि किसी व्यक्ति की हथेली में सूर्य रेखा गुरु पर्वत की दिशा में जा रही है, तो ऐसा व्यक्ति एक उच्च सरकारी अधिकारी बनने की संभावना रखता है.

गुरु पर्वत की दिशा से बन सकते हैं सरकारी अधिकारी


यदि किसी व्यक्ति की हथेली में सूर्य रेखा गुरु पर्वत की दिशा में बढ़ रही हो, तो वह व्यक्ति एक उच्च सरकारी अधिकारी बनने की संभावना रखता है.

बुध पर्वत पर त्रिभुज का आकार दिलाता है सरकारी नौकरी


यदि किसी व्यक्ति की हथेली में बुध पर्वत पर त्रिभुज का आकार बनता है, तो ऐसे व्यक्ति को सरकारी नौकरी में उच्च पद प्राप्त होता है.

भाग्य रेखा की ये दिशा बनाती है सरकारी नौकरी की संभावना


यदि किसी जातक की हथेली में भाग्य रेखा से शाखा रेखा निकलकर बृहस्पति पर्वत की ओर जाती है, तो ऐसे व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलने की उच्च संभावनाएं होती हैं.

ऐसे जातकों की होती है सरकारी नौकरी


यदि भाग्य रेखा जीवन रेखा को काटती है और गुरु-शनि पर्वत के बीच से निकलती है, तो ऐसे जातकों को भी सरकारी नौकरी प्राप्त होती है.


यदि किसी व्यक्ति की हथेली पर गुरु और सूर्य पर्वत उभरे हुए हैं, तो उस व्यक्ति में कौशल और दक्षता विद्यमान होती है. ऐसे व्यक्ति को अपने जीवन के 30 वर्षों के भीतर कोई सरकारी नौकरी मिल सकती है.

Exit mobile version