palmistry : हाथ की लकीरों में भी मनुष्य के जीवन का काफी राज छिपा होता है. हस्तररेखा विज्ञान को जानने वाले विद्वान हथेली की रेखाओं से भांप लेते हैं कि किसी जातक के जीवन मे किस तरह की कहानी बनने वाली है या इसका संयोग है.किसी भी व्यक्ति के वैवाहिक जीवन में होने वाली परेशानियां या उनका समाधान भी इसके हिसाब से समझा जा सकता है.आइये जानते हैं किसी व्यक्ति की हथेली की रेखाएं उसके जीवन व वैवाहिक जीवन के बारे में कैसे संकेत देती है…
हर व्यक्ति के हाथ मे मंगल पर्वत होता है यह हथेली में दो जगह देखा जा सकता है.एक अंगूठे के ठीक पास जीवन रेखा के नीचे टी दूसरा हृदय रेखा के नीचे मस्तिष्क रेखा के ठीक पास यह होता है.यदि किसी व्यक्ति के हथेली पर मंगल पर्वत दबा हुआ दिखता है तो वह हस्तररेखा विज्ञान का संकेत है की उस व्यक्ति में साहस की कमी होगी.लेकिन मंगल पर्वत पर अगर चतुष्कोण दिख रहा हो तो साहस की कमी होने के बाद भी वह व्यक्ति सफल साबित हो सकता है.
इसी तरह हर व्यक्ति की हथेली में विवाह रेखा भी उसके वैवाहिक जीवन की सारी कहानी बता देता है.विवाह रेखा हथेली की सबसे छोटी उंगली के नीचे बुध पर्वत पर होता है.यह विवाह रेखा अगर सीधी नही हो और नीचे की तरफ झुकी हो तो माना जाता है कि उस व्यक्ति के जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ बेहतर नही रहता.लेकिन यदि रेखा में इन दोषों के साथ उसपर चतुष्कोण बने तो उसके जीवनसाथी की परेशानियों से वह लड़ने में सहायता करता है.इसी तरह यदि भाग्य रेखा टूटी हो तो करियर में अनेकों बाधाएं आती है लेकिन उसपर चतुष्कोण का बनना उसके लिए इन बाधाओं से उबरने में सहायता प्रदान करता है.