14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paush Mas 2021: पौष महीने में सूर्यदेव की पूजा से सुख की प्राप्ति, लंबी उम्र और निरोगी काया का भी मिलेगा वरदान

Paush Mas 2021: पौष मास की शुरुआत 31 दिसंबर से हो चुकी है. पौष मास 28 जनवरी तक रहेगा. हिन्दू पंचांग में पौष मास दसवां महीना होता है. हिन्दू धर्म ग्रंथों के मुताबिक पौष मास में भग नामक सूर्य की उपासना करनी चाहिए. शास्त्रो में धर्म, ऐश्वर्य, धर्म, यश, ज्ञान, वैराग्य को भग कहा गया है. इससे युक्त होने वाला भगवान कहा जाता है. धर्मग्रंथों में पौष मास के भग नामक सूर्य को परब्रह्म का स्वरूप माना गया है.

Paush Mas 2021: पौष मास की शुरुआत 31 दिसंबर से हो चुकी है. पौष मास 28 जनवरी तक रहेगा. हिन्दू पंचांग में पौष मास दसवां महीना होता है. हिन्दू धर्म ग्रंथों के मुताबिक पौष मास में भग नामक सूर्य की उपासना करनी चाहिए. शास्त्रों में धन, ऐश्वर्य, धर्म, यश, ज्ञान, वैराग्य को भग कहा गया है. इससे युक्त होने वाला भगवान कहा जाता है. धर्मग्रंथों में पौष मास के भग नामक सूर्य को परब्रह्म का स्वरूप माना गया है.

Also Read: Rashifal, Happy New Year 2021: मेष से मीन राशि तक जानिए सभी 12 राशियों का वार्षिक राशिफल और आने वाले साल को मंगलकारी बनाने का उपाय
सूर्यदेव की उपासना के कई लाभ 

हिंदू धर्मग्रंथों में सूर्य को प्रधान देवता माना जाता है. पौष में सूर्य उपासना और अर्घ देने का खास महत्व है. मान्यता है कि पौष में सूर्य उपासना से स्वास्थ्य ठीक रहता है. सूर्य की पूजा से लंबी उम्र और निरोगी काया का वरदान भी मिलता है.

Also Read: Happy New Year 2021 Wishes, Images, Quotes, Messages: खुशियों के अनमोल तोहफे लेके आया है नया साल…अपनों को यहां से भेजें नये साल की ढेर सारी शुभकामनाएं
पौष महीने में ऐसे करें उपासना… 

  • पौष महीने में स्नान के बाद तांबे के पात्र में शुद्ध जल में लाल चंदन और लाल रंग के पुष्प डालकर सूर्य देवता को अर्घ देना चाहिए.

  • अर्घ से सूर्य देवता आयु, आरोग्य, धन और सौभाग्य का वरदान देते हैं.

  • अर्घ के दौरान सूर्य देव के मंत्र ‘ऊं श्री सूर्य देवाय नमः’ का जाप करना चाहिए.

  • पौष महीने में प्रत्येक रविवार को फलाहार करके उपवास रखना चाहिए.

  • उपवास के दौरान नमक का प्रयोग नहीं करना चाहिए.

  • उपवास के दिन सूर्य देवता को तिल और चावल की खिचड़ी का भोग लगाना चाहिए.

  • उपवास और भोग लगाने वाला व्यक्ति तेजस्वी बनता है.

  • पौष में तीर्थ स्नान और दान से व्यक्ति की उम्र लंबी होती है.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें