साल की पहली एकादशी पर भद्रा का साया, जानें किस मुहूर्त में करें पूजा
Paush Putrada Ekadashi 2025: पौष पुत्रदा एकादशी इस वर्ष 10 जनवरी, शुक्रवार को मनाई जा रही है. यह व्रत संतान की प्राप्ति की इच्छा से किया जाता है. हालांकि, यह केवल निःसंतान दंपत्तियों के लिए नहीं है, बल्कि वे लोग भी जो अपनी इच्छाओं को पूरा करना चाहते हैं, इस व्रत को रख सकते हैं. एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा उचित विधि और नियमों के अनुसार करनी चाहिए.
Paush Putrada Ekadashi 2025: धार्मिक परंपराओं के अनुसार, एकादशी के दिन भगवान विष्णु की आराधना करने से संतान सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है. साधक के समस्त कष्ट और संकट समाप्त हो जाते हैं और उन्हें अमोघ फल की प्राप्ति होती है. दृक पंचांग के अनुसार, पौष माह की पुत्रदा एकादशी आज 10 जनवरी 2025 को मनाई जा रही है. पुत्रदा एकादशी के दिन भद्रा का प्रभाव रहेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पूजा-पाठ के लिए भद्राकाल को अशुभ माना जाता है. जानिए पुत्रदा एकादशी पूजा का मुहूर्त, इसका महत्व और राहुकाल, साथ ही भद्रा का समय.
पुत्रदा एकादशी के दौरान राहुकाल का समय: पुत्रदा एकादशी पर राहुकाल 11:10 पूर्वाह्न से 12:29 अपराह्न तक रहेगा. वहीं,ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भद्रा और राहुकाल को अशुभ माना जाता है, इसलिए इस अवधि में शुभ कार्य करना वर्जित है.
पौष पुत्रदा एकादशी आज, जरूर पढ़ें ये व्रत कथा
पौष पुत्रदा एकादशी शुभ मुहूर्त
पौष पुत्रदा एकादशी व्रत पारण का मुहूर्त: पुत्रदा एकादशी व्रत पारण 11 जनवरी 2025 को किया जाएगा. एकादशी व्रत पारण का शुभ समय सुबह 07:15 से 08:21 तक रहेगा.
पारण के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय: पारण के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय सुबह 08:21 है.
दृक पंचांग के अनुसार, पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 9 जनवरी 2025 को दोपहर 12 बजकर 22 मिनट पर प्रारंभ होगी और यह 10 जनवरी 2025 को सुबह 10 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी. इस प्रकार, उदयातिथि के अनुसार, 10 जनवरी 2025 को पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत किया जाएगा.
शुभ मुहूर्त: एकादशी व्रत के दिन शुभ योग और शुक्ल योग का संयोग बन रहा है, जो धार्मिक कार्यों के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है.
ब्रह्म मुहूर्त: 05:27 am से 06:21 am तक
अभिजित मुहूर्त: 12:08 pm से 12:50 pm तक
विजय मुहूर्त: 02:13 pm से 02:55 pm तक.