Pitra Dosh nivaran: कुंडली में पितृ दोष के कारण होती है ये सारी परेशानियां, जानें पितृपक्ष में इसका निवारण

Pitra Dosh nivaran: घर में पितृ दोष होने पर घर के बच्चे की शिक्षा , दिमाग , व्यवहार पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता. जिन जातकों को पितृ दोष होता है, उनके बहुत से कारण होते है की हमारे अपने पितरों से सम्बन्ध अच्छे नहीं हो पाते है. पितृ दोष के कारण आपके जीवन में रुकावटें, परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2021 12:43 PM

Pitra Dosh nivaran: घर में पितृ दोष होने पर घर के बच्चे की शिक्षा , दिमाग , व्यवहार पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता. जिन जातकों को पितृ दोष होता है, उनके बहुत से कारण होते है की हमारे अपने पितरों से सम्बन्ध अच्छे नहीं हो पाते है. पितृ दोष के कारण आपके जीवन में रुकावटें, परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पितृ दोष कही न कही अनेको दोषों को उत्पन्न करने वाला होता है. जैसे की वंश न बढ़ने का दोष, असफलता मिलने का दोष, बाधा दोष और भी बहुत कुछ समस्याएं आती है. पितृ पक्ष में की गयी पूजा और तर्पण अगर विधि विधान और मन लगाकर किया जाए तो अच्छे फल देने वाली सिद्ध होती है.

हर कार्य में नाकामी हाथ लगाना, घर में हमेशा कलह रहना, बीमारी घर के सदस्यों को चाहे छोटी हो या बड़ी घेरे रखती है, यह सब लक्षण पितृ दोषघर में है इसको बताते है. और अगर घर में पितृ दोष है तो किसी भी सदस्य को सफलता आसानी से हाथ नहीं लगती. पितृ दोष कुंडली में है अगर, तो कुंडली के अच्छे ग्रह उतना अच्छा फल जितना उन्हें देना चाहिए. घर के सभी लोग आपस में झगड़ते है, घर के बच्चों के विवाह देरी से होते है, और काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है. विवाह करने में, घर में धन ना के बराबर रुकेगा अगर पितृ दोष हावी है तो, बीमारियां फिर कर्ज देने में धन चला जायेगा. पुरानी चीजे ठीक कराने में धन निकल जायेगा पर रुकेगा नहीं.

परिवार की मान और प्रतिष्ठा में गिरावट आती है, पितृ दोष के कारण घर में पेड़-पौधे या फिर जानवर नहीं पनप पाते. घर में शाम आते-आते अजीब सा सूनापन हो जायेगा. जैसे की उदासी भरा माहौल, घर का कोई हिसा बनते बनते रह जायेगा या फिर बने हुए हिस्से में टूट-फुट होगी, उस हिस्से में दरारे आ जाती है. घर का मुखिया बीमार रहता है, रसोई घर के आसपास वाली दीवारों मेंदरार आ जाते है.

जिस घर में पितृ दोष हावी होता है, उस घर से कभी भी मेहमान संतुष्ट होकर नहीं जायेंगे चाहे आप कुछ भी क्यू न कर ले या फिर कितनी ही खातिरदारी कर ले, मेहमान हमेशा नुक्स निकाल कर रख देंगे यानी की मोटे तौर पर आपकी इज्ज़त नहीं करेंगे. घर में चीजे और साधन होते हुए भी घर के लोग खुश नहीं रहते. जब पैसे की जरुरत पड़ती है तो पैसा मिल नहीं पाता. ऐसे घर के बच्चों को उनकी नौकरी या फिर कारोबार में स्थायित्व लम्बे समय बाद ही हो पाता है.

बच्चा तेज होते हुए भी कुछ जल्दी से हासिल नहीं कर पायेगा. ऐसी परिस्थितियां हो जायेंगी. जिस घर में पितृ दोष होता है उस घर में भाई-बहन में मन-मुटाव रहता ही रहता है, कभी कभी तो परिस्थितियां ऐसी हो जाती है की कोई एक दूसरे की शकल तक देखना पसंद नहीं करता. पति-पत्नी में बिना बात के झगड़ा होना भी ऐसे घर में स्वाभाविक है, जिस घर में पितृ दोष हो. ऐसे घर के लोग जब एक दूसरे के साथ रहेंगे तो हमेशा कलेश करके रखेंगे, परन्तु जैसे ही एक दुसरे से दूर जायेंगे तो प्रेम से बात करेंगे.

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

मोबाइल नंबर- 8080426594-9545290847

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version