पितृ दोष दूर करने के लिए हर माह अमावस्या के दिन पितरों का तर्पण करें. इसके साथ ही पितरों का श्राद्ध करने पर भी पितृ दोष से छुटकारा मिल सकता है.
Pitru Paksha 2023 | Prabhat khabar
सूर्य को सभी ग्रहों का राजा माना जाता है. इस चलते कुंडली में लगे पितृ दोष को दूर करने के लिए रोजाना सुबह सूर्य देव को अर्घ्य दें.
pitra dosh ke upay | Prabhat khabar
पितृ दोष से छुटाकारा पाने के लिए पीपल को जल चढ़ाएं. इसके अलावा, अक्षत, दूध और गंगाजल अर्पित करें.
पीपल की पूजा | Prabhat khabar
पूजा के दौरान अपने पूर्वजों के समक्ष हाथ जोड़कर अपनी गलतियों की क्षमा याचना करें. इससे पूर्वजों की नाराजगी और क्रोध दूर होता है.
pitra dosh ke upay | Prabhat khabar
गोधुलि बेला का समय वह समय होता है, जब गाय अपने पीछे धुलि उड़ाते हुए घर की ओर बढ़ती है. इसीलिए इसे गोधुलि बेला कहते हैं.
pitra dosh ke upay | Prabhat khabar