Pitru Paksha 2024: घर की पितरों की तस्वीरें लगानी चाहिए या नहीं, जानें प्रेमानंद जी के विचार

Pitru Paksha 2024: एक विचारधारा कहती है कि घर में अपने स्वर्गीय माता-पिता की फ़ोटो लगानी चाहिए जिससे उनके साथ बिताए पल हमेशा हमे प्रेरणा देते रहे. आइए पितृ पक्ष से पहले जानें पितरों की तस्वीरों को लेकर प्रेमानंद जी महाराज ने क्या कहा

By Shaurya Punj | September 13, 2024 12:23 PM

Pitru Paksha 2024: हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार हमारे पूर्वज हमें आशीर्वाद देने और हमारी समस्याओं का समाधान करने के लिए पितृ पक्ष के दौरान पृथ्वी पर आते हैं. आपको बता दें पितृ पक्ष शुरू होने जा रहा है. ये 18 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा. घर में पूर्वजों की तसवीर लोग लगाते हैं. आइए पितृ पक्ष से पहले जानें पितरों की तस्वीरों को लेकर प्रेमानंद जी महाराज ने क्या कहा

Pitru Paksha 2024: शुरू होने वाला है पितृ पक्ष, जरूर करें इस मंदिर के दर्शन, पितृदोष से मिलेगी मुक्ति

Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष के दौरान भूलकर भी ना करें ये काम, उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान

क्या हमें अपने माता-पिता की तस्वीरें अपने मंदिरों में रखनी चाहिए

अभी कुछ दिन पहले, प्रेमानंद महाराज जी के आश्रम के प्रांगण में एक युवा लड़की ने पूछा कि क्या हमें अपने माता-पिता की तस्वीरें अपने मंदिरों में रखनी चाहिए. हालांकि, कुछ लोगों का मानना ​​है कि राधा रानी और कुंज बिहारी के बगल में पूर्वज की फोटो नहीं लगानी चाहिए. तो इस प्रश्न का उत्तर प्रेमानंद महाराज देते हुए कहते हैं कि यदि आपको लगता है कि हमारे भगवान ठाकुर जी के जीवन में कोई समस्या नहीं है. ठाकुर जी का स्वरूप कैसा आपके अंदर के अंतरात्मा ने मान लिया, आप जिस मनोहर भाव से उन्हें देखो उनकी छवि वैसी ही आपको नजर आएगी.

परमानंद महाराज कहते हैं कि अगर आपके जीवन में दैवीय भावनाएं हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है. यदि यह वहां नहीं है, तो आपके पूर्वजों की तस्वीरें सहेजने से आपको मदद नहीं मिलेगी. यदि आप सच्ची श्रद्धा से अपने माता-पिता की तस्वीर सजाते हैं और मानते हैं कि ये लोग मेरे भगवान हैं और सच्ची श्रद्धा और शुद्ध हृदय से उनकी सेवा करते हैं, तो आपको निश्चित रूप से भगवान की प्राप्ति होगी.

Next Article

Exit mobile version