Loading election data...

Planet Transit 2020 : मंगल, बुध और सूर्य का होने वाला है राशि परिवर्तन, 4 राशियों के बढ़ेंगे कष्ट

Planet Transit 2020, Sun Transit 2020, Mars Transit 2020, Mercury Transit 2020 : ज्योतिष शास्त्रों में ग्रहों का गोचर करते हुए अपनी राशि परिवर्तन करना सभी राशियों के लिए प्रभावकारी माना गया है.यानी यदि कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो इसका असर हर राशि के जातकों पर पड़ता है.किसी के लिए यह लाभदायक होता है तो किसी को इस राशि परिवर्तन से परेशानियों का सामना करना पड़ता है.आने वाले माह यानी मई 2020 में तीन ग्रह मंगल,सूर्य व बुध अपनी राशि बदलने जा रहे हैं. 4 मई को मंगल गोचर करते हुए कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे तो वृष राशि में बुध का गोचर 9 मई को होगा. वही तीसरे ग्रह यानी सूर्य का गोचर 14 मई को होने जा रहा है.आइये जानते हैं ये तीनो गोचर किस राशि के लिए कैसा असर डालेगा...

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 28, 2020 9:10 AM

Planet Transit 2020, Sun Transit 2020, Mars Transit 2020, Mercury Transit 2020 :

ज्योतिष शास्त्रों में ग्रहों का गोचर करते हुए अपनी राशि परिवर्तन करना सभी राशियों के लिए प्रभावकारी माना गया है.यानी यदि कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो इसका असर हर राशि के जातकों पर पड़ता है.किसी के लिए यह लाभदायक होता है तो किसी को इस राशि परिवर्तन से परेशानियों का सामना करना पड़ता है.आने वाले माह यानी मई 2020 में तीन ग्रह मंगल,सूर्य व बुध अपनी राशि बदलने जा रहे हैं. 4 मई को मंगल गोचर करते हुए कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे तो वृष राशि में बुध का गोचर 9 मई को होगा. वही तीसरे ग्रह यानी सूर्य का गोचर 14 मई को होने जा रहा है.आइये जानते हैं ये तीनो गोचर किस राशि के लिए कैसा असर डालेगा…

Also Read: Mangal Rashi Parivartan 2020: कुंवारे ग्रह मंगल का हो रहा राशि परिवर्तन, तीन राशि पर पड़ेगा सबसे अधिक प्रभाव …

इन राशियों को गोचर से मिलेगा लाभ :

– वृष/Taurus: तीनों ग्रहों का राशि परिवर्तन आपके लिए शुभ रहेगा.आपकी जॉब से जुड़ी परेशानियां इस महीने में समाप्त हो सकती है.प्रेम संबंध वालों के लिए यह लाभकारी साबित होगा और उन्हें अपने पार्टनर का साथ मिलेगा.

– सिंह/Leo : आपके करियर के लिए यह गोचर सफलता भरे संदेश लेकर आएगा.नई नौकरी के योग बन सकते हैं.प्रेमी जोड़ों के लिए प्रेम विवाह का यह संयोग बनाएगा.

– कन्या/Virgo : तीनों ग्रहों के गोचर से इस महीने आप मानसिक तनावों से दूर रहेंगे.आप ऊर्जावान बने रहेंगे और अपने कामों में सफलता हासिल करेंगे.

इन राशियों के लिए गोचर का रहेगा मिला-जुला प्रभाव :

– मेष/ Aries : यह गोचर आपके लिए सामान्य रहने वाला है.आपको करियर को लेकर कुछ चिंताएं बनी रहेगी.नौकरी को बदलने का आप सोचेंगे लेकिन निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें.

– मिथुन /Gemini : सूर्य और बुध इन दो ग्रहों का गोचर आपके लिए लाभदायक रहेगा लेकिन मंगल का गोचर आपके वैवाहिक और प्रेम संबंधों पर असर डालेगा और तनाव पैदा करेगा.

– तुला/Libra: ग्रहों का गोचर आपके लिए कुछ बदलाव भरा नहीं रहेगा.लेकिन मंगल का राशि परिवर्तन करना आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन पैदा करेगा.क्रोध पर काबू रखें तो रिश्तों में खटास नहीं आएगी.

– कर्क/Cancer: मंगल का गोचर आपके रिश्तों पर प्रभाव डालेगा.अभी अपने गुस्से पर काबू रखें नहीं तो वैवाहिक जीवन मे परेशानियां उत्पन्न होगी.करियर के लिए यह सामान्य रहेगा.

– वृश्चिक/ Scorpio : इन गोचरों के कारण नौकरी में कुछ बदलाव हो सकता है. कारोबारियों के लिए यह अनुकूल रहेगा लेकिन मंगल गोचर के कारण प्रेमी युगलों को प्रेम विवाह में बाधाएं आएगी.

इन राशियों के लिए ग्रहों एक राशि परिवर्तन बनेगा कष्टकर :

– धनु/Sagittarius : तीनों ग्रहों का गोचर आपके लिए मुश्किल पैदा कर सकता है.आपको अभी बेहद सतर्क रहने की जरूरत है.दफ्तर में आपको बेवजह परेशान रहना पड़ सकता है.

– मकर/Capricorn : इन ग्रहों के राशि परिवर्तन से आपको हानि हो सकती है.दुर्घटना होने की शंका है इसलिए वाहन चलाते समय सतर्क रहें.किसी से वाद-विवाद में न उलझें.यह मानसिक परेशानी का कारण बनेगा.

– कुंभ/Aquarius : तीन ग्रहों का गोचर आपके व्यवसाय पर खराब असर कर सकता है.आपके मन में बेचैनी रहेगी व मानसिक परेशानियों से आप लदे रह सकते हैं.कोई भी फैसला सोच समझकर लें व धैर्य बनाए रखें.

– मीन/Pisces : ग्रहों के गोचर से आपकी परेशानी बढ़ सकती है.आप सतर्क रहकर आगे बढ़ें नहीं तो बेहद करीबी अभी धोखा देने की ताक में रहेंगे.अभी धन की चिंता आपको परेशान करेगी.आर्थिक तंगी की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version