Planet Transition 2021: इस दिन तक वृषभ राशि में रहेंगे राहु समेत ये 4 बड़े ग्रह, जानें देश दुनिया में इसका प्रभाव
Planet Transition 2021: ग्रहों का व्यक्ति के जीवन में विशेष महत्व होता है. ग्रहों के राशि परिवर्तन से लोगों की कुंडली पर शुभ और अशुभ असर पड़ता है. इस समय चार बड़े ग्रह वृषभ राशि में मौजूद है. 25 मई तक चारों ग्रह एक साथ रहेंगे.
Planet Transition 2021: ग्रहों का व्यक्ति के जीवन में विशेष महत्व होता है. ग्रहों के राशि परिवर्तन से लोगों की कुंडली पर शुभ और अशुभ असर पड़ता है. इस समय चार बड़े ग्रह वृषभ राशि में मौजूद है. 25 मई तक चारों ग्रह एक साथ रहेंगे.
राहू ग्रह वृषभ राशि में 2022 तक रहेंगे. उसके बाद मेष राशि में गोचर करेंगे. रहू ग्रह हमेशा उल्टी चाल चलते है. राहू के गुरु शुक्र की राशि वृषभ होने के कारण यह इस राशि में सर्वाधिक बलवान होते है. इसके अलावा बुध, सूर्य और शुक्र ग्रह भी 25 मई तक वृषभ राशि में मौजूद रहेंगे.
इन चार ग्रहों की उपस्थिति से देश-दुनिया में राजनीतिक तौर पर उथल-पुथल रहेगी. आपको बता दें कि 25 मई के बाद 26 मई को बुध ग्रह राशि परिवर्तन करके मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद शुक्र भी 28 मई को राशि परिवर्तन करेंगे. शुक्र वृषभ राशि से मिथुन राशि मे प्रवेश करेंगे. अब मई के आखिर तक वृषभ राशि में सूर्य और राहु ग्रह ही रह जाएंगे.
वहीं, 23 मई को शनिदेव भी अपनी राशि में उल्टी चाल चलेंगे. ज्योतिष के अनुसार, शनिदेव की उल्टी चाल से जहां कई समस्याओं से निजात मिलेगी, वहीं महामारी का प्रभाव भी कम होता जाएगा. शनि 10 अक्टूबर तक वक्री चाल चलेंगे.
देश-दुनिया पर असर
इन चार ग्रहों का प्रभाव देश पर भी देखने को मिलेगा. इस दौरान सरकार कई बड़े कदम उठा सकती है. दसवें भाव में शनि अपनी स्वराशि में होने की वजह से देश के मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी. मई से लेकर जुलाई के महीने के बीच देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस के खतरे को कम करने के प्रयास में प्रगति आ सकती है. वही, जून से लेकर सितम्बर तक रोजगार के क्षेत्र में बढ़ोतरी की संभावना है. शनि की उपस्थिति के कारण देश रियल एस्टेट के क्षेत्र में बेहतर उन्नति कर सकता है.
Posted by: Radheshyam Kushwaha