Pradosh Vrat 2024: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व है. यह व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित होता है. हर महीने के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. माघ माह में प्रदोष व्रत आज 21 फरवरी, 2024 को है.
Mahashivratri 2024: चार शुभ संयोग में मनाई जाएगी महाशिवरात्रि, शिव भक्तों की मनोकामनाएं होंगी पूरी
मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. भगवान प्रसन्न होते हैं. पापों से मुक्ति मिलती है. सुख और समृद्धि प्राप्त होती है. ज्योतिष शास्त्र में प्रदोष व्रत के कुछ उपाय बताए गए हैं, जिनके द्वारा कई मुश्किलों से मुक्ति पाई जा सकती है.
प्रदोष व्रत के उपाय:
पूजा-अर्चना:
स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
भगवान शिव और मां पार्वती की प्रतिमा स्थापित करें.
पंचामृत से स्नान कराएं.
फल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य आदि अर्पित करें.
शिव चालीसा, महामृत्युंजय मंत्र, आदि का जाप करें.
आरती करें.
उपाय:
- धन प्राप्ति के लिए:
प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव को बेल पत्र अर्पित करें.
“ॐ नमः शिवाय” मंत्र का 108 बार जाप करें.
गाय को हरा चारा खिलाएं.
- विवाह में बाधा दूर करने के लिए:
प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव और मां पार्वती को गौरी-शंकर रुद्राक्ष अर्पित करें.
“ॐ पार्वतीपतये नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें.
कन्याओं को भोजन कराएं.
- संतान प्राप्ति के लिए:
प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव को 11 नारियल अर्पित करें.
“ॐ नमो नारायणाय” मंत्र का 108 बार जाप करें.
किसी मंदिर में बच्चे को फल और मिठाई दान करें.
- रोगों से मुक्ति के लिए:
प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव को भस्म अर्पित करें.
“ॐ महादेवाय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें.
किसी गरीब को दवाएं दान करें.
- शत्रु पर विजय प्राप्त करने के लिए:
प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव को हनुमान चालीसा का पाठ करें.
“ॐ हनुमते नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें.
हनुमान मंदिर में दीप जलाएं.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847