15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhaum Pradosh Vrat Katha: आज है भौम प्रदोष व्रत, पूजा के बाद यह व्रत कथा को पढ़ना होता जरूरी, जानें इसका महत्व…

Bhaum Pradosh Vrat Katha: भौम प्रदोष व्रत आज है. भौम प्रदोष व्रत 22 जून 2021 दिन मंगलवार यानि आज है. हिंदी पंचांग के अनुसार, प्रदोष व्रत हर माह की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है. भौम प्रदोष व्रत में भगवान शिव के साथ हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने पर भगवान शिव और हनुमान जी अपने भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी करते हैं. प्रदोष व्रत में व्रत कथा का विशेष महत्व होता है.

Bhaum Pradosh Vrat Katha: भौम प्रदोष व्रत आज है. भौम प्रदोष व्रत 22 जून 2021 दिन मंगलवार यानि आज है. हिंदी पंचांग के अनुसार, प्रदोष व्रत हर माह की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है. भौम प्रदोष व्रत में भगवान शिव के साथ हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने पर भगवान शिव और हनुमान जी अपने भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी करते हैं. प्रदोष व्रत में व्रत कथा का विशेष महत्व होता है. मानी जाती है कि प्रदोष व्रत के दौरान यह कथा नहीं पढ़ने या सुनने पर शुभ फल नहीं मिलता है. इसलिए अगर आप भौम प्रदोष व्रत कर रहे है तो यह कथा जरूर पढ़े…

भौम प्रदोष व्रत कथा

भौम प्रदोष व्रत की पौराणिक कथा के अनुसार, एक नगर में एक वृद्ध महिला रहती थीं, उसका एक बेटा था. वह वृद्ध महिला हनुमान जी की भक्त थीं. वह हमेशा हनुमान जी की पूजा विधिपूर्वक करती थी. महिला मंगलवार को हनुमान जी की विशेष पूजा करती थी. एक बार हनुमान जी ने वृद्ध महिला की परीक्षा लेनी चाही.

वे एक साधु का वेश धारण करके उसके घर पहुंचे. उन्होंने आवाज लगाते हुए कहा कि कोई है. जो मेरा इच्छा को पूर्ण कर सकता है. जब उनकी आवाज उस वृद्धा के कान में पड़ी, तो वह जल्दी से बाहर आई. उसने साधु को प्रणाम किया और कहा कि आप अपनी इच्छा बताएं. इस पर हनुमान जी ने उससे कहा कि उनको भूख लगी है, वे भोजन करना चाहते हैं. थोड़ी से जमीन लीप दें. इस पर महिला ने हनुमान जी से कहा कि आप जमीन लीपने के अतिरिक्त कोई और काम कहें, उसे वह पूरा कर देगी.

Also Read: Pradosh Vrat 2021 June: आज है भौम प्रदोष व्रत, इस बार बन रहें हैं बेहद शुभ योग, जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और इस व्रत का महत्व

हनुमान जी ने उससे अपनी बातों को पूरा करने के लिए वचन लिया. तब उन्होंने कहा कि अपने बेटे को बुलाओ. उसकी पीठ पर आग जला दो. उस पर ही वे अपने लिए भोजन बनाएंगे. हनुमान जी की बात सुनकर वह वृद्ध महिला परेशान हो गई. वह करे भी तो क्या करे. उसने हनुमान जी को वचन दिया था. उसने आखिरकार बेटे को बुलाया और उसे हनुमान जी को सौंप दिया.

हनुमान जी ने उसके बेटे को जमीन पर लिटा दिया और वृद्धा से उसकी पीठ पर आग जलवा ​दी. वह वृद्धा आग जलाकर घर में चली गई. कुछ समय बाद साधु के वेश में हनुमान जी ने उसे फिर बुलाया. वह घर से बाहर आई, तो हनुमान जी ने कहा कि उनका भोजन बन गया है. बेटे को बुलाओ ताकि वह भी भोग लगा ले. इस पर वृद्ध महिला ने कहा कि आप ऐसा कहकर और कष्ट न दें. लेकिन हनुमान जी अपनी बात पर अडिग थे. तब उसने अपने बेटे को भोजन के लिए पुकारा. वह अपनी मां के पास आ गया. अपने बेटे को जीवित देखकर वह आश्चर्यचकित थीं. वह उस साधु के चरणों में नतमस्तक हो गई. तब हनुमान जी ने उसे दर्शन दिया और आशीर्वाद दिया.

Also Read: Horoscope Today, 22 June 2021: इन 5 राशि वालों के लिए आज का दिन रहेगा टेंशन भरा, जानें आपका दिन कैसा बीतेगा…

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें