प्रदोष व्रत पर करें ये विशेष फलदायक उपाय, शिव जी की ऐसे करें पूजा
Pradosh Vrat 2025: सनातन धर्म में शिवजी की उपासना के लिए रवि प्रदोष का दिन अत्यंत शुभ माना जाता है. इस दिन शिव के आशीर्वाद को प्राप्त करने के लिए अनेक सरल उपाय किए जाते हैं. यह मान्यता है कि इन उपायों से घर में सुख और समृद्धि का वास होता है.
Pradosh Vrat 2025 Upay:सनातन धर्म में प्रदोष व्रत का अधिक महत्व माना जाता है.यह व्रत हर माह के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्र्योदशी तिथि को रखा जाता है. प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव और मां पार्वती की विधिपूर्वक पूजा- आराधना की मान्यता है.इसके साथ ही इस दिन व्रत भी रखना फलदायक होता. शिव पुराण के कथा मे इस व्रत की महिमा के बारे में विस्तार से बताया गया है. ऐसी मान्यता है कि जो भी जातक इस दिन भक्ति भाव से भगवान शिव की आराधना करता है तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है,उसके जीवन में सुख-समृद्धि प्राप्त होती है.
प्रदोष व्रत के दिन करें ये फलदायक उपाय
शिव जी की पूजा करें
रविवार प्रदोष व्रत के अवसर पर भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा-आराधना करना चाहिए.वहीं इस दिन शिवलिंग पर कच्चे दूध से जलाआभिषेक करें और फिर पश्चात पंचाक्षरी मंत्र का जाप करते रहें और पंचामृत से स्नान करें जो फलदायक माना जाता है,ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न हो कर मनुवंचित फल का वरदान देते हैं.
माघ माह का अंतिम प्रदोष व्रत आज, जानें पूजा मुहूर्त और पूजा विधि
शिवलिंग का अभिषेक करें
प्रदोष व्रत के दिन पूजा के समय भगवान शिव का पंचामृत और भांग, धतूरा,बेलपत्र, से अभिषेक करें फिर मां पार्वती को सोलह श्रृंगार अवश्य चढ़ाएं .यह उपाय अविवाहित जातकों के लिए विवाह के योग बनाता है.साथ ही शादीशुदा रिश्तों में विश्वास को बनाए रखना है.
धन और समृद्धि के लिए ये उपाय करें
अगर आप आर्थिक तंगी मे हैं, तो ऐसे में प्रदोष के दिन शिवलिंग पर केसर चढ़ाई जिसे आपके जीवन में आर्थिक तंगी समाप्त होगी.और जीवन में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होगा.साथ ही इस दिन को शिवलिंग पर गंगाजल और चावल चढ़ाने से धनउधार से छुटकारा मिलेगा और धन लाभ मे उन्नति प्राप्त होगा.
जाने रवि प्रदोष व्रत का महत्व
रवि प्रदोष व्रत के तिथि पर भगवान शिव की पूजा के साथ सूर्य देव की भी पूजा अर्घ देना इस दिन शुभ होता है,ऐसा करने से बिजनेस में तरक्की के रास्ते खुलते है. शिव पुराण के अनुसार स्कंद पुराण में बताया गया है कि इस दिन पूरी अनुष्ठान के साथ व्रत रखने से रोग और दोषों से मोक्ष मिलता है,धन संपत्ति, सुख समृद्धि का वरदान प्राप्त होता है.