Pradosh Vrat Daan 2025: माघ महीने के दूसरा प्रदोष व्रत आज रविवार 9 फरवरी 2025 को रखा जा रहा है,वहीं इस कारण वस इसे रवि प्रदोष व्रत के भी नाम से जाना जाएगा. प्रदोष व्रत का हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा को समर्पित होता है, ऐसे में इस तिथि के दिन जो साधक प्रभु महादेव और मां पार्वती की पूरी श्रद्धा भाव से पूजा-आराधना करता है, उसे मनचाही शुभफल का वरदान मिलता है. साथ ही घर में कभी भी धन तंगी व अन्न सुख-समृद्धि की कमी नहीं देखने को मिलती है.इस दिन लोग पूरी निष्ठा से व्रत रखते हैं और श्रद्धा पूर्वक दान-पुण्य भी करते हैं.
रविवार प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त
माघ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि यानी 09 फरवरी 2025 को संध्या 07बजकर 25 मिनट से प्रारंभ होकर, 10 फरवरी की संध्या 06 बजकर 57 मिनट पर सम्पन्न होगा. क्योंकि प्रदोष के दिन संध्या के समय की पूजा का अधिक महत्व होती है, ऐसे में प्रदोष व्रत 09 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा. इस दिन संध्या 07.00 बजे से 08 बजकर 42 मिनट तक शिव पूजा का शुभ मुहूर्त है.
माघ माह का अंतिम प्रदोष व्रत आज, जानें पूजा मुहूर्त और पूजा विधि
करें इन चीजों का दान
काले तिल का दान करें
अगर आप इस तिथि पर काले तिल का दान करते हैं, तो इससे आपकी सभी मनवांछित मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. साथ ही शनि ग्रह के प्रकोप से भी मुक्ति मिलती है.
पौधे का दान करें
अगर आप किसी भी ग्रह दोष की समस्या से परेशान हैं तो आपको रविवार प्रदोष वाले दिन किसी को भी तुलसी,पीपल, आम, नीम के पौधा अवश्य दान करें, जिससे आपके जीवन में फिर से खुशहाली हो जएगा और ग्रह दोष से भी मुक्ति मिलेगा.
वस्त्रों का दान करें
रवि प्रदोष के अवसर पर जातक को वस्त्र दान अवश्य करना चाहिए, जिससे उसके जीवन में सौभाग्य और उन्नति का आगमन होता है. साथ ही स्वास्थ्य संबंधी समस्या से आजीवन छुटकारा मिलता है.
अन्न का दान करें
प्रदोष व्रत के दिन जातकों को अन्न का दान अवश्य करना चाहिए.जिससे आपके जीवन और परिवार मे सुख और समृद्धि का वरदान बना रहता है.