Purnima In June 2021 : आज है ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा तिथि, ये 3 काम करने पर होगा धन- लाभ और मिलेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
Jyeshtha Purnima 2021, Vrat Vat Purnima : आज ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि है. हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का बहुत ज्यादा महत्व होता है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने का विधान है. इस बार कोरोना वायरस के कारण घर में रहकर ही स्नान करना चाहिए. स्नान करने के दौरान पानी में गंगा जल मिलाकर जरूर मिला लें.
Jyeshtha Purnima 2021, Vrat Vat Purnima : आज ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि है. हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का बहुत ज्यादा महत्व होता है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने का विधान है. इस बार कोरोना वायरस के कारण घर में रहकर ही स्नान करना चाहिए. स्नान करने के दौरान पानी में गंगा जल मिलाकर जरूर मिला लें. स्नान करते समय मां गंगा का ध्यान जरूर करें. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन कुछ उपाय करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. मां लक्ष्मी की कृपा से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है और धन लाभ होता है. आइए जानते हैं कुछ आसान उपाय…
आज माता लक्ष्मी की पूजा करें
आज पूर्णिमा तिथि में मां लक्ष्मी की प्रतिमा के समक्ष घी की ज्योत जलाएं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से घर में सकारात्मकता का वास होता है और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां लक्ष्मी को खीर काफी पसंद होती है. इस पावन दिन मां लक्ष्मी को खीर का भोग जरूर लगाएं. ऐसा करने पर भक्तों को मां लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है.
कुंवारी कन्याओं को भोजन कराएं
पूर्णिमा तिथि पर कुंवारी कन्याओं को भोजन करवाना भी शुभ होता है. ऐसा करने से मां प्रसन्न होती हैं. इस दिन कुंवारी कन्याओं को भोजन करवाएं और उन्हें दान- दक्षिणा भी दें.
Posted by:Radheshyam kushwaha