Rahu Ketu Transit 2023: अक्टूबर महीने के 15 दिन काफी उथल-पुथल वाला समय रहेगा. क्योंकि इन 15 दिनों में में सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण दोनों लगने वाले हैं. दरअसल, सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर दिन शनिवार सर्व पितृ अमावस्या के दिन लगने जा रहा है. वहीं ठीक उसके 15 दिन बाद चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर को लगने जा रहा है. इसके बाद 30 अक्टूबर को दो महत्वपूर्ण ग्रहों का परिवर्तन होने जा रहा है. इस दिन राहु मीन में और केतु कन्या राशि में गोचर करेंगे. ज्योतिष शास्त्र में राहु-केतु का गोचर सूर्य और चंद्र ग्रहण से भी ज्यादा महत्वपूर्ण माना गया है. आइए जानते है ज्योतिषाचार्य अम्बरीश मिश्र से 30 अक्टूबर के बाद का समय कैसा रहने वाला है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहण दोष लगता हैं. ग्रहण दोष का प्रभाव व्यक्ति के जीवन में बदलाव ला देता है. सूर्य ग्रहण हो या चंद्र ग्रहण हो, इन दोनों ग्रहण का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. आमतौर पर चंद्रमा और सूर्य से जुड़ी कोई भी समस्या सीधे तौर पर कुंडली के बल को कम कर सकती है. जब किसी कुंडली में राहु और चंद्रमा के साथ राहु और केतु की युति होती है तो ग्रहण दोष उपस्थित होता है.
जब सूर्य पर ग्रहण लगता है तब पूरी पृथ्वी पर अंधकार छा जाता है. सूर्य ग्रहण की वजह से सूर्य से मिलने वाले लाभ बाधित होते हैं. सूर्य-राहु ग्रहण दोष के कारण जातक को जीवन के कई क्षेत्र में तकलीफों का सामना करना पड़ता है. सभी दोषों में ग्रहण दोष को सबसे खतरनाक माना जाता है.
Also Read: Surya Grahan 2023: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण गर्भवती महिलाओं के लिए बड़ा खतरा, इस ज्योतिषीय उपाय से करें बचाव
ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों के परिवर्तन का विशेष महत्व माना जाता है. ग्रहों का राशि परिवर्तन को गोचर कहते है. जब भी कोई ग्रह गोचर करता है, तो इसका प्रभाव सभी जातकों के जीवन पर पड़ता है. सभी ग्रहों में शनि के बाद राहु और केतु को ही ऐसा ग्रह माना जाता है, जो जीवन में परेशानियां बढ़ाने का काम करते हैं. राहु और केतु दोनों ही 30 अक्टूबर को गोचर करेंगे. इसके ठीक दो दिन पहले चंद्र ग्रहण लग रहा है. माना जा रहा है के हर व्यक्ति के जीवन में 30 अक्टूबर के बाद बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
30 अक्टूबर को राहु और केतु राशि परिवर्तन करेंगे. 30 अक्टूबर को राहु मीन राशि में करेंगे और इसी दिन केतु भी कन्या राशि में गोचर करेंगे. अंतरिक्ष में चंद्र ग्रहण के बाद इन दोनों ग्रहों के राशि परिवर्तन का शुभ मीन राशि वाले जातक को मिलेगा. 30 अक्टूबर के बाद मीन राशि वालों को आर्थिक मजबूती मिलेगी. इसके साथ ही मेष, कर्क और कन्या राशि वालों की तरक्की का योग बनेगा. 30 अक्टूबर के बाद इनका भी अच्छा समय शुरू हो जाएगा.
अगर आपकी कुंडली में चंद्र ग्रहण दोष है, तो चंद्र मंत्रों जैसे ओम सोमाय नमः या ॐ चंद्राय नमः का दिन में 108 बार जाप करें, खासकर सोमवार को. यदि किसी की कुंडली में सूर्य ग्रहण दोष है, तो आप एक अच्छे मुहूर्त के दौरान लगातार 7 रविवार तक पुजारियों को गुड़ दान करें.
Also Read: Festivals Date: कब है शारदीय नवरात्रि, करवा चौथ व्रत, धनतेरस, दीपावली और छठ पूजा, यहां जानें पूरी डिटेल्स
राहु के राशि बदलने से मेष राशि वालों का अच्छा समय आएगा. राहु के गोचर से आपके जीवन में चल रहीं सारी दिक्कतें दूर हो जाएंगी. आपको बेहद अच्छे परिणाम मिलेंगे. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. महीना खत्म होते ही आपके लंबे समय से अटके हुए काम भी पूरे होने लगेंगे. राहु-केतु के इस गोचर से आपको बेहद सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे. आपके सेहत में भी पहले से सुधार आने लगेगा.
राहु-केतु के गोचर से कर्क राशि के बुरे दिन समाप्त हो जाएंगे. 30 अक्टूबर के बाद आप तेजी से तरक्की की सीढ़ियां चढ़ेंगे. कुछ मामलों में आपको बेहद अच्छे परिणाम भी मिलेंगे, जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा. दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ आपके संबंधों में मजबूती आएगी. आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होने लगेगा. कर्क राशि वालों को अगले महीने कहीं से अच्छी नौकरी का भी ऑफर मिल सकता है. विदेश से कमाई के नए अवसर प्राप्त होंगे. जीवन में खुशहाली आएगी.
राहु-केतु के राशि परिवर्तन से कन्या राशि वालों को शुभ परिणाम प्राप्त होंगे. आपका जीवन सुख-समृद्धि से भर जाएगा. नौकरी में प्रमोशन के भी योग बनेंगे. कार्यस्थल पर आपका मान सम्मान बढ़ेगा. अधिकारी आपके काम से बहुत प्रसन्न रहेंगे. आपकी आय में वृद्धि होने की संभावना है. ऑफिस में भी आपको कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है. आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. किसी अन्य स्रोत से भी आय की प्राप्ति हो सकती है. कारोबार में भी आप कोई बड़ी डील फाइनल कर सकते हैं. परिवार का पूरा साथ मिलेगा.
Also Read: Karwa Chauth 2023 Video: इस बार का करवा चौथ का व्रत बेहद खास, इस दिन बन रहा दुर्लभ संयोग, जानें पूरी डिटेल्स
राहु-केतु के राशि परिवर्तन से मीन राशि वालों को भाग्य का साथ मिलेगा. आप कोई बड़ा निवेश कर सकेंगे. इस राशि के लोगों को पैतृक संपत्ति का भी लाभ हो सकता है. राहु-केतु के बुरे प्रभाव से छुटकारा मिलते ही आपको पुराने किसी कानूनी मामले में भी सफलता मिलने के योग हैं. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मजबूत बनेंगे. घर में कोई मांगलिक कार्य होगा. अपने परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने की योजना बना सकते हैं. इस राशि के लोगों को हर काम में अच्छे परिणाम मिलेंगे. वर्तमान नौकरी में आपका स्थानांतरण हो सकता है. विदेश जाने के भी प्रबल योग दिख रहे हैं.