रक्षाबंधन इस बार 31 अगस्त को है. राखी बांधने से पहले बहनें पूजा की थाल सजाती हैं. राखी की थाली में कुमकुम, अक्षत यानी साबुत चावल, घी का दीपक, राखी, नारियल, मिठाई और पानी से भरा कलश रखें.
सोशल मीडिया | सोशल मीडिया
कोई भी शुभ काम करते समय माथे पर तिलक जरूर लगाया जाता है. इसके लिए रोली का इस्तेमाल किया जाता है. आप अपनी पूजा की थाली में रोली जरूर रख लें. माथे पर तिलक लगाने से शरीर को शक्ति मिलती है और आत्मविश्वास बढ़ता है.
राखी की थाली में रखें रोली | सोशल मीडिया
राखी में थाली सजाते समय उसमें अक्षत अवश्य रखें. भाई को तिलक लगाने के बाद अक्षत अवश्य लगाएं. इससे नकारात्मक शक्तियां दूर होती है और भाई के जीवन में खुशियों का आगमन होता है.
अक्षत | सोशल मीडिया
रखी बांधने से पहले भाई की आरती करें. जिस भाई से आप अपनी रक्षा का वचन मांगती हैं उसकी लंबी उम्र और खुशहाली के लिए आरती की जाती है. इसके लिए आप थाली में एक दीपक जरूर रख लें.
दीपक | सोशल मीडिया
सनातन धर्म में नारियल देवी-देवताओं का फल माना जाता है. हर शुभ काम में इसका इस्तेमाल किया जाता है. राखी बांधते समय नारियल का इस्तेमाल करने से भाई के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
नारियल | सोशल मीडिया
रक्षा सुत्र बेहद पवित्र और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि कलाई में इसे बांधने से सभी नकारात्मक शक्तियां नष्ट हो जाती है. अगर आप राखी की रक्षा सूत्र को रखते हैं, तो इससे स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है.
रक्षा सुत्र | सोशल मीडिया
राखी के शुभ अवसर पर बहन की थाली में मिठाई जरूर होना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि इस दिन भाई को मिठाई खिलाने से रिश्ते में मिठास बनी रहती है.
मिठाई | सोशल मीडिया