Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर रहेगा भद्रा का साया, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और इस दिन कौन सा रंग का कपड़ा पहनना रहेगा शुभ

Raksha Bandhan 2024: क्षाबंधन के दिन श्रावण माह के अंतिम सोमवार पर रहा है, जो भगवन शिव के पूजन के लिए बहुत ही शुभ दिन है. बहने श्रावण मास की अंतिम सोमवारी का व्रत करेगी.

By Radheshyam Kushwaha | August 17, 2024 12:57 PM

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. यह त्योहार भाई बहन के स्नेह की डोर में बांधने वाला त्योहार है, इस दिन बहन भाई के हाथ में रक्षा बांधती है. इस वर्ष रक्षाबंधन के दिन बहुत ही शुभ दिन बन रहा है. रक्षाबंधन के दिन श्रावण माह के अंतिम सोमवार पर रहा है, जो भगवन शिव के पूजन के लिए बहुत ही शुभ दिन है. बहने श्रावण मास की अंतिम सोमवारी का व्रत करेगी. वहीं भाई अपने बहन की रक्षा के लिए श्रावण मास की अंतिम सोमवार को शिव के पूजन करने के बाद रक्षाबंधन करेंगे. महादेव का पूजन करने का अद्भुत दिन है. लेकिन इस दिन भद्रा की साया दोपहर तक रहेगा. रक्षा +बंधन अर्थात किसी को अपनी रक्षा के लिए बांध लेना. रखी बांधते समय बहन कहती है. भैया मै तुम्हारे शरण में है मेरी सब प्रकार से आप रक्षा करना. कही -कही पर उपवास करती है. फिर शास्त्रीय विधि से पूजन करके राखी बंधती है. भाई भी रक्षाबंधन के दिन उपहार में अपने बहन को कपड़ा पैसा, तथा ज्वेलर देते है. किसी के भाई नहीं है. वह परिवार में अपने से बड़ों को राखी बांध सकती है. किसी व्यक्ति का बहन नहीं है. वह अपने पुरोहित से या गुरु से राखी बंधवा सकते है.

कब है रक्षाबंधन तथा रखी बांधने का शुभ मुहूर्त

पूर्णिमा तिथि का आरंभ 18 अगस्त 24 दिन रविवार रात्रि 02 बजकर 21 मिनट से आरम्भ होगी.
पूर्णिमा तिथि की समाप्ति 20 अगस्त 24 दिन मंगलवार रात्रि 12 बजकर 28 मिनट पर समाप्त होगा.

भद्रा काल का समय कब तक रहेगा

रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त को मनाया जायेगा. 19 अगस्त 2024 सोमवार को भद्रा दोपहर 01 बजकर 25 मिनट तक रहेगा. रक्षाबंधन दोपहर 01 बजकर 26 मिनट के बाद बहन अपने भाई के दाहिने हाथ के कलाई पर राखी बांधेगी.

भद्रा क्या होता है?

किसी भी शुभ कार्य में भद्रा का विचार करना बहुत ही जरुरी होता है, इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है.भद्रा भगवान सूर्य की पुत्री तथा शनि की बहन है. शनि की
तरह भद्रा की स्वभाव कड़वा है. इसलिए ब्रह्मा जी ने भद्रा को कालगणना यानि पंचांग के एक प्रमुख भाग विष्टि करण में भद्रा का स्थान दिए है, इसलिए भद्रा को शुभ कार्य जैसे यात्रा, विवाह गृहप्रवेश, विवाह, पूजा पाठ के लिए वर्जित किया गया है. लेकिन भद्रा को कुछ मुहूर्त के लिए बहुत उपयोगी होता है. जैसे राजनितिक चुनाव, कोर्ट -कचहरी के कार्य तंत्र विद्या मजबूत बनता है.

राखी बांधने के लिए थाली में समाग्री

लाल चन्दन, मिठाई, कपूर, छोटी थाली, दीया, नारियल, सिर पर रखने के लिए रुमाल या तौली और राखी इत्यादि.

Also Read: Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर भाई-बहन के साथ करें इन धार्मिक स्थलों की सैर

कौन सी दिशा में बैठकर राखी बांधे

रक्षाबंधन करते समय सही दिशा की जानकारी होना बहुत जरूरी होता है. बहन जब भाई के कलाई में रक्षा बांधते समय भाई पूर्व दिशा में मुंह करके बैठ तथा बहन पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके बैठें, जिसे दोनो के जीवन में खुशहाली आयेगी. मन प्रसन्न रहेगा.

रखी बांधते समय कौन सी रंग के कपड़े पहनें तथा राखी किस रंग का बांधे

राखी बांधते समय कपड़े का रंग तथा राखी के रंग का चुनाव करना बहुत जरूरी है. शुभ कार्य में शुभ रंग का उपयोग करने से त्यौहार में और खुशियां बढ़ जाती है. रक्षाबंधन के दिन बहन और भाई दोनो लाल, पिला, गुलाबी, हरा,केशरी, संतरी रंग का कपड़ा पहने. कला रंग का उपयोग नहीं करें. यह रंग शुभ नही होता है. वहीं काले रंग का रखी का उपयोग नहीं करें.

लक्ष्मी जी ने बलि को राखी बंधा था
भगवान विष्णु ने बलि की दानवीरता से प्रस्सन हुए. बलि को बोले आप मुझसे कोई वरदान मांगने को कहा था. तब बलि ने उन्हें अपने साथ भगवान विष्णु को अपने साथ में रहने को बोला तब भगवान विष्णु के साथ लक्ष्मी पाताल लोक गई और बलि को रक्षासूत्र बांधकर उसे अपना भाई बना लिया, इसके बाद से भगवान विष्णु अपने धाम चले गए. तब से रक्षाबंधन मनाया जाने लगा.

रक्षाबंधन का मंत्र
येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:। तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि,रक्षे माचल माचल:

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version