Raksha Bandhan 2024: इस साल 6 शुभ योग के संयोग में मनेगा रक्षाबंधन, जानें राशियों के अनुसार राखी बांधने का रंग और महत्व

Raksha Bandhan 2024 Date: सावन शुक्ल पूर्णिमा 19 अगस्त दिन सोमवार को है. इसी दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. शास्त्रों में भद्रा रहित काल में ही राखी बांधने का प्रचलन है. आइए जानते है कुछ जरूरी बातें-

By Radheshyam Kushwaha | August 16, 2024 1:47 PM

Raksha Bandhan 2024: इस वर्ष रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के दिन विशेष रूप से मनाया जाएगा. इस दिन छह शुभ संयोग बन रहे हैं. इस बार रक्षाबंधन पर राज पंचक, सावन सोमवार, सावन पूर्णिमा, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग और शोभन योग बन रहे हैं. जिस वजह से इस बार का रक्षाबंधन और भी पावन हो जाएगा. लेकिन आपको भद्राकाल का विशेष ध्यान रखना होगा, क्योंकि भद्राकाल में भूलकर भी राखी नहीं बांधना चहिए. पंचांग के अनुसार इस वर्ष भद्रा का साया होने से दोपहर 1 बजकर 32 मिनट के बाद राखी बांधी जायेगी.

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त कब से है?

रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्यार और रिश्ते का प्रतीक है. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई उसकी रक्षा करने का वचन देता है. इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 19 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 32 मिनट से रात 9 बजकर 08 मिनट तक रहेगा, इस बार रक्षाबंधन के दिन भद्रा काल भी रहेगा जो सुबह 5 बजकर 53 मिनट से दोपहर 1 बजकर 32 बजे तक रहेगा.
Also Read: Surya Gochar 2024: सूर्यदेव का सिंह राशि में गोचर, कर्क-सिंह और वृश्चिक राशि वालों के लिए 30 दिन रहेगा विशेष लाभकारी

राशियों के अनुसार राखी का रंग क्या होगा?

राशियों के अनुसार, भाइयों को इस बार विशेष रंग की राखी बांधकर उनकी शुभता को बढ़ाया जा सकता है:
मेष राशि: अगर आपके भाई की राशि मेष है तो लाल रंग की राखी बांधें. मेष राशि पर मंगल ग्रह का प्रभाव है.
वृषभ राशि: अगर आपके भाई की राशि वृषभ है, तो नीले रंग की राखी बांधें. वृषभ राशि पर शुक्र ग्रह का प्रभाव है.
मिथुन राशि: अगर आपके भाई की राशि मिथुन है, तो हरे रंग की राखी बांधें. मिथुन राशि पर बुध ग्रह का प्रभाव है.
कर्क राशि: अगर आपके भाई की राशि कर्क है, तो सफेद रंग की राखी बांधें. कर्क राशि पर चंद्रमा का प्रभाव है.
सिंह राशि: अगर आपके भाई की राशि सिंह है, तो लाल या पीले रंग की राखी बांधें. सिंह राशि पर सूर्य ग्रह का प्रभाव है.
कन्या राशि: अगर आपके भाई की राशि कन्या है, तो गहरे हरे रंग की राखी बांधें. कन्या राशि पर बुध ग्रह का प्रभाव है.
तुला राशि: अगर आपके भाई की राशि तुला है, तो गुलाबी रंग की राखी बांधें. तुला राशि पर शुक्र ग्रह का प्रभाव है.
वृश्चिक राशि: अगर आपके भाई की राशि वृश्चिक है, तो मेहरून रंग की राखी बांधें. वृश्चिक राशि पर मंगल ग्रह का प्रभाव है.
धनु राशि: अगर आपके भाई की राशि धनु है, तो पीले रंग की राखी बांधें. धनु राशि पर गुरु ग्रह का प्रभाव है.
मकर राशि: अगर आपके भाई की राशि मकर है, तो नीले रंग की राखी बांधें. मकर राशि पर शनि ग्रह का प्रभाव है.
कुंभ राशि: अगर आपके भाई की राशि कुंभ है, तो गहरे हरे रंग की राखी बांधें. कुंभ राशि पर शनि ग्रह का प्रभाव है.
मीन राशि: अगर आपके भाई की राशि मीन है, तो पीले रंग की राखी बांधें. मीन राशि पर गुरु ग्रह का प्रभाव है.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Exit mobile version