15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Raksha Bandhan 2024 Bhadra Kaal: रक्षाबंधन पर भद्रा का साया, जानें कब से कब तक भाई के कलाई पर बांध सकेंगी स्नेह की राखी

Raksha Bandhan 2024: भारतीय धर्म संस्कृति के अनुसार रक्षाबन्धन का त्योहार श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है. यह त्योहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है, इस दिन बहन अपने भाई के मस्तक पर टीका लगाकर रक्षा का बन्धन बांधती है, जिसे राखी कहते हैं.

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर इस साल भद्रा लग रही है, इसलिए इस बार सुबह के समय राखी नहीं बांध पाएंगे. धार्मिक मान्यता के अनुसार भाई-बहन का रिश्ता अटूट रहे इसके लिए शुभ मुहूर्त में ही राखी बांधना चाहिए, भद्राकाल में भूलकर भी राखी नहीं बांधना चहिए. इस साल रक्षाबंधन पर 19 अगस्त को है. पंचांग के अनुसार इस वर्ष भद्रा का साया होने से दोपहर 1 बजकर 32 मिनट के बाद राखी बांधी जायेगी. सावन शुक्ल पूर्णिमा मे 19 अगस्त यानी सोमवार को श्रावण व धनिष्ठा नक्षत्र के युग्म संयोग एवं सौभाग्य व शोभन योग में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जायेगा. सावन मास के पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त की देर रात 12 बजकर 36 मिनट तक रहेगा. 19 को स्नान-दान एवं व्रत दोनों की पूर्णिमा है. इस दिन भद्रा काल बनारसी पंचांग के अनुसार दोपहर 1 बजकर 25 मिनट तक रहेगा. वहीं मिथिला पंचांग के मुताबिक दोपहर 1 बजकर 32 मिनट तक रहेगा. इसके बाद ही बहन अपने भाई के कलाई पर स्नेह की राखी बांधेगी. शास्त्रों में भद्रा रहित काल में ही राखी बांधने का प्रचलन है.

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

– 19 को पूर्णिमा तिथि: देर रात 12 बजकर 36 मिनट तक
– भद्रा काल: सुबह से दोपहर 01 बजकर 32 मिनट तक
– शुभ मुहूर्त: दोपहर 01 बजकर 33 मिनट से शाम 06 बजकर 27 मिनट तक

रक्षाबंधन पर भद्रा कब से कब तक

रक्षाबंधन पर भद्रा के प्रारंभ सुबह में 5 बजकर 53 मिनट पर हो रहा है, उसके बाद दोपहर 1 बजकर 32 मिनट तक रहेगा. इस भद्रा का वास पाताल लोक में है. रक्षाबंधन में राखी बांधने से पहले भद्रा काल पर जरुर विचार किया जाता है, क्योंकि ये अशुभ मानी गई है.
Also Read: Nag Panchami 2024: काम, क्रोध, मोह, लोभ किसी सर्प से कम नहीं, पढ़ें विज्ञान के युग में धार्मिक महत्व

रक्षाबंधन पर राशि के अनुसार बांधे राखी

मेष राशि: लाल, केसरिया या पीला रंग की राखी
वृष राशि: नीले रंग या चांदी की राखी
मिथुन राशि: हरे रंग की राखी
कर्क राशि: सफेद धागे या मोती से निर्मित राखी
सिंह राशि: गुलाबी, लाल या केसरिया रंग की राखी
कन्या राशि: सफेद या हरे रंग की राखी
तुला राशि: फिरोजी या जामुनी रंग की राखी
वृश्चक राशि: लाल रंग की राखी
धनु राशि: पीले रंग की राखी
मकर राशि: गहरे लाल रंग की राखी
कुंभ राशि: रुद्राक्ष से निर्मित राखी
मीन राशि: पीला या सफेद रंग की राखी

शुभ या मांगलिक कार्य भद्रा में करना वर्जित है

भद्रा काल में राखी बांधना अशुभ माना जाता है. इसके अलावे अन्य कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य भद्रा में करना वर्जित है. इससे अशुभ फल की प्राप्ति होती है. भद्रा के उग्र स्वभाव के कारण ब्रम्हाजी ने इन्हे पंचाग के एक प्रमुख अंग करण में स्थान दिया. राखी को रोली, अक्षत, फूल, धूप, दीप एवं प्रसाद से पूजा कर मंत्रोचार करते हुए बांधने से सर्वदा मंगल होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें