17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Raksha Bandhan Bhojpuri Super hit video 2020: ये भोजपुरी गानों के बिना अधूरा है भाई-बहन का त्योहार रक्षा बंधन, आप भी देखे ये चुनिंदा सुपरहिट वीडियो…

Raksha Bandhan Bhojpuri Super hit video 2020: आज देश भर में भाई-बहनों का त्योहार रक्षा बंधन मनाया जा रहा है. बहने अपने भाइयों के कलाईं पर रखी बांध रही है. वहीं जीवन भर बहनों की रक्षा करने के लिए भाई भी वचन लें रहे है. आज चारों ओर राखी की भोजपुरी गाना चारों तरफ गूंज रहा है. (Rakhi Song) अपनी मिठास और देसीपन के कारण भोजपुरी गानों की डिमांड काफी रहती है. कोरोना काल में भले ही बाजार सुने पड़े हों लेकिन इंटरनेट पर भाई-बहन के इस प्यारभरे पर्व को गानों ने गुलजार कर रखा है.

Raksha Bandhan Bhojpuri Super hit video 2020: आज देश भर में भाई-बहनों का त्योहार रक्षा बंधन मनाया जा रहा है. बहने अपने भाइयों के कलाईं पर रखी बांध रही है. वहीं जीवन भर बहनों की रक्षा करने के लिए भाई भी वचन लें रहे है. आज चारों ओर राखी की भोजपुरी गाना चारों तरफ गूंज रहा है. (Rakhi Song) अपनी मिठास और देसीपन के कारण भोजपुरी गानों की डिमांड काफी रहती है. कोरोना काल में भले ही बाजार सुने पड़े हों लेकिन इंटरनेट पर भाई-बहन के इस प्यारभरे पर्व को गानों ने गुलजार कर रखा है. हम आपके लिए इसी में से कुछ चुनिंदा गीतों से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिनको दर्शकों ने काफी पसंद कर रहे है. साल और तारीख बदल जाते हैं लेकिन इन गीतों की तासीर नहीं बदलती, तो इस खास मौके पर आपके लिए भोजपुरी के 10 बेहतरीन गाने यहां हैं…

राखी और भाई-बहन के रिश्ते व उनके प्यार को बयां करता हुआ पवन सिंह, निरहुआ, अंतरा सिंह प्रियंका के इस गाने में भारतीय जवान के देशप्रेम और अपने भाई से बस स्नेह की इच्छा रखने वाली बहन की भावनाओं को दिखाया गया है. गाने में दिख रहा है कि कैसे एक बहन अपने भाई की रक्षा के लिए उसे राखी बांधना चाहती है वहीं भाई देश को खुद से भी आगे रखता नजर आ रहा है.

भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार कहे जाने वाले निरहुआ के इस गाने की भी डिमांड कम नहीं है. भाई-बहन पर फिल्माए यह राखी का गीत भोजपुरी फिल्म अदालत का है. इस गाने की खूबसूरती लोगों को खूब भा रही है…

पवन सिंह का यह भोजपुरी सॉग्स यूट्यूब पर खूब देखा और सुना जा रहा है. इस गाने में पवन सिंह अपनी बहन को याद कर रहे है. बहिन नहीं रहने की याद में आंख से आंसू बहा रहे है…

कोरोना में राखी कैसे बधाई, फंस गइनी लॉकडाउन में राखी कैसे बधाई…ये गाना यूट्यूब पर खूब देखा और सूना जा रहा है…

अंतरा सिंह का यह रक्षाबंधन गीत यूट्यूब पर आज खूब धमाल मचा रहा है. इस गाने में अक्षरा सिंह अपने फौजी भाई को राखी बांधते हुए दिख रही है. वहीं, बॉर्डर पर राखी भेजकर अपने भाई की रक्षा करने की गुहार लगा रही है….

अपना भइया के राखी बांधब 3 बजे दुपहरिया में… ये गाना यूट्यूब खूब देखा और सुना जा रहा है, इस गाने को यूट्यब पर अब तक 936,326 बार देखा जा चुका है.2,361,284

मोना सिंह का यह भोजपुर गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. अब तक इस गाने को 2,361,284 बार देखा और सुना जा चुका है. इस गाने में मोना सिंह अपने भाई को राखी सीमा पर भेज रही है और राखी बांधने की अपील कर रही है…

News Posted by: Radheshyam kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें