18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ramadan Start 2020 : शुरू होने वाला है पाक महीना रमजान, जानें कब से रखे जाएंगे रोजे

Ramadan start 2020 , Ramadan start 2020 india : रमजान , जो इस्लाम धर्म के अनुयायियों के लिए एक पाक महीना होता है और इसका इंतजार काफी बेसब्री से किया जाता है. रमजान का महीना बेहद करीब आ चुका है. हालांकि इसकी तिथि चांद को देखकर ही तय की जाती है.इस साल 2020 में अगर 24 अप्रैल को चांद दिखाई देता है तो 25 अप्रैल से रमजान का माह शुरू हो जाएगा. इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से नौवां महीना रमजान का माना जाता है और चांद दिखने के बाद से ही अगले एक महीने के लिए रमजान शुरू हो जाता है और मुस्लिम धर्म के लोग रोजा रखना शुरू कर देते हैं.

Ramadan start 2020 , Ramadan start 2020 india :

रमजान (Ramzan 2020 ) , जो इस्लाम धर्म के अनुयायियों के लिए एक पाक महीना होता है और इसका इंतजार काफी बेसब्री से किया जाता है. रमजान का महीना बेहद करीब आ चुका है. हालांकि इसकी तिथि चांद को देखकर ही तय की जाती है.इस साल 2020 में अगर 24 अप्रैल को चांद दिखाई देता है तो 25 अप्रैल से रमजान ( Ramzan ) का माह शुरू हो जाएगा. इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से नौवां महीना रमजान का माना जाता है और चांद दिखने के बाद से ही अगले एक महीने के लिए रमजान शुरू हो जाता है और मुस्लिम धर्म के लोग रोजा रखना शुरू कर देते हैं.

घरों में रहकर ही होगी इबादत और इफ्तार :

इस साल कोरोना संक्रमण (Coronavirus effect ) से लड़ रहे देश में लॉकडाउन लागू है और हर साल की तरह इस बार लोग इकट्ठे होकर इफ़्तार या सेहरी नही कर पाएंगे. इस बार काफी सतर्कता बरती जाएगी और अपने घरों में सतर्क रहकर ही रमजान के रोजे रखेंगे. वहीं नमाज पढ़ने के लिए भी मस्जिद न जाकर अपने घरों में ही सजदा करेंगे.इस्लाम धर्म मे इस महीने को पाक व नेमत वाला महीना माना गया है.

रमजान में रोजे का महत्व :

रमजान (Ramadan 2020 ) में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखकर अल्लाह से प्रेम जाहिर करते हैं.भूखे-प्यासे रहकर इस पूरे महीने बुरे कर्मों से खुद को दूर रखा जाता है. कहा जाता है कि अल्लाह ने मुसलमानों को रोजे रखने इसलिए कहा ताकि वो अपने अंदर परहेज की आदत पैदा करें. हालांकि सिर्फ भूखे प्यासे रहकर ही नेमत नही मिल सकती, इस महीने बुरे कर्मों से दूर रहना जरूरी होता है. ऐसा कहा जाता है कि यदि रोजे के दौरान कोई रोजेदार बुरा कार्य करता है तो उसे आम दिनों के बदले सत्तर गुना अधिक दंड मिलेगा और इस महीने कोई रोजेदार अच्छा काम करेगा तो सत्तर गुना अधिक फल मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें