इस दिन से शुरू होगा रमजान का महीना, इन कार्यों को करने से होती है मनाही
Ramzan Month 2025: रमजान का पाक महीना जल्द शुरू होने जा रहा है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रज्जब (सातवां महीना) के बाद शआबान (आठवां महीना) आता है. इसके पश्चात नौवां महीना रमजान कहलाता है। रोजे 29 या 30 दिनों तक रखे जा सकते हैं। रमजान के समापन के बाद, शव्वाल की अंतिम तिथि को ईद-उल-फितर का उत्सव मनाया जाता है. यहां जानें इस माह किन कार्यों को करने में मनाही होती है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Ramzan-Month-2025-1024x683.jpg)
Ramzan Month 2025: रमजान इस्लामी चंद्र कैलेंडर के मुताबिक नौवां माह होता है. स्वस्थ वयस्क मुसलमान रमज़ान के महीने में सुबह से शाम तक रोजा (उपवास) रखते हैं. इसलिए इसमें शराब पीने, खाने, अनैतिक कामों और क्रोध ईर्ष्या से दूर रहना चाहिए. वहीं इस पवित्र महीने के समय प्रार्थना, कुरान पढ़ना और दान जैसे अन्य नमाज करना जैसे कार्यों किया जाता है.
2025 में रमजान कब से शुरू होगा?
इस बार रमज़ान शुक्रवार 28 फरवरी 2025 को प्रारंभ होने की उम्मीद है, और चांद के दिखने पर निर्भर होता है. रविवार 30 मार्च 2025 की शाम को समाप्त होगा. रमजान आधिकारिक तौर पर तब शुरू होता है जब इस्लामी महीना शाबान खत्म होता है और रमजान का नया चांद दिखाई पड़ता है. अगला रमजान शुक्रवार 28 फरवरी 2025 को शुरू होने की उम्मीद मानी जा रही है.
इस दिन मनाया जाएगा शब ए बारात, शाबान के चांद के दीदार के बाद ही तय होता ये खास दिन
रमजान के माह में इन कामों को करने से बचें?
- शराब के सेवन करने से बचें
- खाने पीने की चीजों से बचें
- झुठ बोलने से बचें
- धोका, चुगली और नकारात्मक सोच रखने से बचें
- किसी के प्रति क्रोध और ईर्ष्या करने से बचें
- रमजान के पवित्र महीने में रोजाना पांच वक्त की नमाज अदा करना अनिवार्य होता है.