Premanand Maharaj Ji की ये बात अगर सुन लेते रणवीर इलाहाबादिया, तो आज नहीं होती उनकी फजीहत

Ranveer Allahabadia Controversy: इन दिनों रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना चर्चा में हैं. रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के विवादास्पद शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में एक ऐसा आपत्तिजनक प्रश्न पूछा, जिसके कारण वे लोगों की आलोचना का सामना कर रहे हैं. प्रेमानंद जी महाराज के एक बात पर अगर रणवीर गौर करते तो शायद आज उनकी इतनी फजीहत नहीं होती.

By Shaurya Punj | February 12, 2025 11:27 AM

Ranveer Allahabadia Controversy, Premanand Maharaj Ji: रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना इन दिनों अपनी विवादास्पद टिप्पणी को लेकर ट्रेंड कर रहे हैं. यह टिप्पणी उन्होंने समय रैना के कार्यक्रम ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में की थी, यूट्यूबर ने माता-पिता और परिवार के बारे में अनुचित टिप्पणी की, जिसके परिणामस्वरूप रणवीर, कॉमेडियन समय रैना, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और शो के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई, सोशल मीडिया पर इन दिनों प्रेमानंद महाराज को कोट्स और वीडियो भी काफी ट्रेंड करते हैं अगर रणवीर इलाहाबादिया प्रेमानंद महाराज की एक पुराने वीडियो को देखकर सीख ले लेते, तो शायद उनकी फजीहत नहीं होती.

स्वामी अनिरुद्धाचार्य जी से प्रेमानंद जी महाराज ने की थी बात

कुछ दिन पहले स्वामी अनिरुद्धाचार्य जी ने वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज से भेंट की, इस भेंट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, वीडियो में यह दिखाा गया है कि आचार्य अनिरुद्धाचार्य जी प्रेमानंद जी से भेंट करने के लिए उनके समक्ष घुटनों के बल बैठे हैं, प्रेमानंद जी महाराज उन्हें यह समझा रहे हैं कि इस संसार में धन, अर्थात् पैसा, का कोई महत्व नहीं है, अर्थ को ठोकर मारो..”अर्थ चरणों में.. मस्तक पर भगवान.. और वाणी में शास्त्र..”

कैसे बनता है अपशब्द बोलने के योग, जानें कैसे ठीक करें ये आदत

यश धूमिल होने में दो मिनट लगते हैं

प्रेमानंद जी महाराज ने अनिरुद्धाचार्य जी से कहा कि यदि आप धर्म क्षेत्र में स्थिर रहना चाहते हैं, तो आपको अपने पैरों पर खड़ा होना और परिपक्वता दिखानी होगी, यश प्राप्त करने में वर्षों का समय लगता है, जबकि उसका क्षय होने में केवल कुछ क्षण लगते हैं, दो मिनट में सब कुछ बिखर सकता है, इसलिए भगवान द्वारा दिए गए यश का सम्मान करें और संयमित रहें, उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी स्थान पर और किसी भी समय, जो भगवान ने आपको दिया है, उससे अधिक की इच्छा न करें, कोई भी आपको जीवन में गिराने की क्षमता नहीं रखता.

प्रेमानंद जी महाराज की ये बात रणवीर इलाहाबादिया की मौजूदा कॉन्ट्रोवर्सी से मेल खाती है. रणवीर शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में बतौर गेस्ट के रूप गए थे और उनकी बातों ने इतनी बड़ा विवाद खड़ा कर दिया, साथ ही उनकी छवि भू धूमिल होती नजर आ रही है.

थम नहीं रहा रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना का विवाद

रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के विवाद के बारे में जानकारी देने के साथ हमें शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के बारे में जानकारी देनी चाहिए, यह शो समय रैना द्वारा प्रस्तुत किया जाता है, जो एक स्टैंडअप कॉमेडियन हैं और इस शो के होस्ट भी हैं, यह शो यूट्यूब पर स्ट्रीम किया जाता है और एक कॉमेडी प्रारूप में है, जिसमें प्रतिभागियों को 90 सेकंड के भीतर अपनी कला का प्रदर्शन करना होता है, प्रतिभागी अपनी परफॉर्मेंस के बाद खुद को स्कोर करते हैं, और यदि उनका स्कोर जूरी के स्कोर से मेल खाता है, तो वे शो जीत जाते हैं, इस शो के कई एपिसोड केवल पेड मेंबर्स के लिए उपलब्ध हैं,

Next Article

Exit mobile version