क्या रणवीर इलाहाबादिया के पक्ष में नहीं हैं किस्मत के सितारे, जानें क्या बन रही है ग्रहों की स्थिती

Ranveer Allahbadia Kundali: रणवीर इलाहाबादिया के आपत्तिजनक टिप्पणी के बढ़ते विवाद को देखते हुए अपना वीडियो जारी कर माफी मांग ली लेकिन, मामला इतना गरमा गया कि ये अब भी शांत नहीं हो रहा है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार हम बताने जा रहे हैं कि क्या रणवीर इलाहाबादिया के ग्रह नक्षत्र क्या कह रहे हैं.

By Shaurya Punj | February 12, 2025 12:05 PM
an image

Ranveer Allahbadia Kundali, Grah Yog: समय रैना के कार्यक्रम ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता के संबंधों पर एक विवादास्पद टिप्पणी की, जिसके परिणामस्वरूप सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. हमने रणवीर इलाहाबादिया की कुंडली खंगाली, जिससे उनके व्यवाहार और आने वाले जीवन के बारे में काफी कुछ जानने का मौका मिला. रणवीर विवादों में घिर चुके हैं और ये कितना आगे जा सकता है, इसके बारे में हम आपको ज्योतिषशास्त्र की नजर से यहां बताने जा रहे हैं.

Premanand Maharaj Ji की ये बात अगर सुन लेते रणवीर इलाहाबादिया, तो आज नहीं होती उनकी फजीहत

रणवीर इलाहाबादिया की बढ़ सकती हैं समस्याएं

रणवीर इलाहाबादिया का जन्म 01 जून 1993 को स्थानीय समयानुसार दोपहर 02:00 बजे मुंबई में हुआ. उनकी जन्मकुंडली के अनुसार, रणवीर का जन्म कन्या लग्न में हुआ है और उनकी राशि तुला है. उनका जन्म नक्षत्र चित्रा के चौथे चरण में हुआ है. जन्मकुंडली के अनुसार, लग्नेश दशम भाव में मिथुन राशि में स्थित है. लग्न में देवगुरु वृहस्पति कन्या राशि में विराजमान हैं, जबकि मंगल एकादश भाव में कर्क राशि में है. शनि छठे भाव में कुंभ राशि में है और शुक्र मेष राशि का है, जो लग्न कुंडली के आठवें भाव में स्थित है. राहु तीसरे भाव में वृश्चिक राशि में है, जबकि केतु और सूर्य नवम भाव में वृष राशि में हैं. चंद्रमा तुला राशि में है, और केतु तथा सूर्य नवम भाव में स्थित हैं. केंद्र में देवगुरु की उपस्थिति है. रणवीर का स्वभाव स्वार्थी हो सकता है, लेकिन वे भाग्यशाली रहेंगे. उनकी शिक्षा उच्च स्तर की होगी और कई प्रतियोगी परीक्षाओं में उनके परिणाम अच्छे रहे हैं. सूर्य और केतु के प्रभाव से इनके स्वभाव में नैतिकता बनी रहेगी. प्रारंभिक अवस्था में इनका जीवन साधारण रहेगा, लेकिन जैसे-जैसे आयु बढ़ेगी, ये अपनी मेहनत के अनुसार प्रगति करेंगे. सूर्य और केतु नवम भाव में स्थित होने के कारण पिता के साथ इनका संबंध मजबूत नहीं रहेगा. परिवार में अपना वर्चस्व स्थापित करने का प्रयास करने से समस्याएं बढ़ सकती हैं. सूर्य के प्रभाव से इनके कार्यक्षेत्र में मजबूती आएगी.

शिक्षा और करियर

उच्च शिक्षा का महत्व रहेगा, जिसके कारण करियर में निरंतर प्रगति होगी. शनि का प्रभाव आठवें भाव पर होने के कारण करियर में मजबूती आएगी. सरकार से मान-सम्मान प्राप्त होगा और सरकारी क्षेत्र में उनकी उपलब्धियाँ उल्लेखनीय रहेंगी. संवाद करने की शैली उच्च स्तर की होगी, जिससे जीवन में यश की प्राप्ति होगी. पैतृक संपत्ति का लाभ भी मिलेगा. शनि और शुक्र के प्रभाव से उनका करियर अभिनय और सोशल मीडिया से संबंधित कार्यों में उन्नति करेगा.

वर्तमान की स्थिति

वर्तमान में रणवीर की जन्मकुंडली में गुरु की महादशा 14 मई 2014 से प्रारंभ हुई है, और इस समय गुरु की महादशा में मंगल की अंतर्दशा चल रही है. इस दौरान कुछ विवाद उत्पन्न हो सकते हैं, लेकिन वे परिस्थितियों के अनुसार विवादों को सुलझाने का प्रयास करेंगे. इस समय बातचीत करते समय वे अपना संयम खो सकते हैं, जिससे मान-सम्मान में कमी आ सकती है. मंगल एकादश भाव में स्थित है.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Exit mobile version