Surya Gochar 2021: आज सूर्य करेंगे राशि परिवर्तन, जानें मिथुन, सिंह, कन्या और मकर राशि वालों की चमकेगी किस्मत, इन 7 राशियों की बढ़ सकती है मुश्किल

Surya Gochar 2021 Rashifal| Know the prediction of Horoscope : सूर्य आज राशि परिवर्तन करने जा रहे है. इस बार सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य आज 15 जून दिन मंगलवार की सुबह 5 बजकर 49 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य देव इस राशि में 16 जुलाई 2021 की शाम 4 बजकर 41 मिनट तक रहेंगे. मिथुन राशि में सूर्य की उपस्थिति कई राशियों के लिए शुभ संकेत ला रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2021 6:51 AM
an image

Surya Gochar 2021: सूर्य आज राशि परिवर्तन करने जा रहे है. इस बार सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य आज 15 जून दिन मंगलवार की सुबह 5 बजकर 49 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश कर चुके है . सूर्य देव इस राशि में 16 जुलाई 2021 की शाम 4 बजकर 41 मिनट तक रहेंगे. मिथुन राशि में सूर्य की उपस्थिति कई राशियों के लिए शुभ संकेत ला रही है. वहीं, कुछ राशि वालों के लिए अशुभ रहेगा. मिथुन, सिंह, कन्या और मकर राशि वालों के लिए यह राशि परिवर्तन शुभ रहेगा. आइए जानते हैं सूर्य के इस राशि परिवर्तन से सभी राशियों पर कैसा असर पड़ेगा…

कर्क. इस राशि वालों के 12वें भाव में सूर्य का गोचर होने जा रहा है. इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. विदेश से लाभ के योग हैं. सोच-समझकर निवेश करें. किसी पर भी अंध्विश्वास न करें. खान-पान पर ध्यान दें. स्वास्थ्य को हानि पहुंचाने वाली चीजें न खाएं.

सिंह. आज से सिंह राशि के जातकों का भाग्योदय होना तय है. कार्यों में सफलता के योग बन रहे हैं. परिवार के सदस्यों के साथ समय व्यतीत करेंगे. वहीं, वैवाहिक जीवन में आनंद का अनुभव करेंगे. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए समय शुभ है. धन- लाभ होने के योग भी बन रहे हैं.

कन्या. कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन शुभ रहने वाला है. नौकरी और व्यापार के लिए ये समय किसी वरदान से कम नहीं है. कार्यक्षेत्र में आपके काम की तारीफ होगी. आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.

Also Read: Shani Sade Sati: शनि की साढ़ेसाती के होते हैं तीन चरण, जानें शनि दोष, साढ़े साती और ढैय्या से बचने का उपाय…

तुला. इस राशि वालों के 9वें भाव में सूर्य का राशि परिवर्तन होगा. आपके लिए यह राशि परिवर्तन अशुभ फल देगा. इस दौरान आपको भाग्य का साथ नहीं मिलेगा. मेहनत करने पर ध्यान दें. सोच-समझकर ही निर्णय लें. हालांकि, स्वास्थ्य के प्रति कोई खास समस्या नहीं होगी. इसके बावजूद भी स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है.

वृश्चिक. सूर्य का गोचर इस राशि वालों के 8वें भाव में होगा. इस दौरान आपका मन तनाव से परेशान रहेगा. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर ध्यान दें, नहीं तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं. नौकरी-पेशा वाले लोग धैर्य बनाए रखें. पार्टनर के साथ रिश्ता बेहतर बनाने पर ध्यान दें.

धनु. आपके 7वें भाव में सूर्य का गोचर होगा. गुस्सा और अहंकार से आपकी दिक्कतें बढ़ सकती हैं. विवाह में देरी हो सकती है. कारोबारी के क्षेत्र में समस्या हो सकती है. व्यापार संबंधी कार्यों में सफलता मिल सकती है. नौकरी में मेहनत पर ध्यान देने की जरूरत है.

मकर. मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य का मिथुन राशि में प्रवेश बेहद खास रहेगा. धन- लाभ होने के योग बन रहे हैं. जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करें. स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.

कुंभ. इस राशि वालों के 5वें भाव में सूर्य का गोचर होगा. इस गोचर के दौरान कारोबार के क्षेत्र में लाभ मिलेगा. विरोधी परास्त होंगे. निवेश के कार्यों में लाभ के योग हैं. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. इस दौरान आप खुद को अंदर से पॉजिटिव महसूस करेंगे. क्रिएटिव चीजें करने के लिए ये समय अच्छा है. संतान के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.

मीन. सूर्य इस राशि वालों के चौथे भाव में गोचर करेगा. इस दौरान आप अपने जीवन की सुख-सुविधाओं से दूर हो सकते हैं. धैर्य बनाए रखें. इस गोचर के कारण कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. घर-परिवार में खुशहाल माहौल रहेगा. नशीले पदार्थों से दूरी रखें.

Also Read: Nirjala Ekadashi 2021: निर्जला एकादशी कब है, जानें डेट, जानें डेट, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और सामग्री की पूरी लिस्ट

Posted by: Radheshyam kushwaha

Exit mobile version