आज मनाई जा रही है रथ सप्तमी, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा

Rath Saptami 2025: इस बार रथ सप्तमी की तिथि को लेकर लोगों में अधिक भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. इस कारण से लोगों के बीच असमंजस की भावना बढ़ रही है. आइए, हम आपको हिंदू पंचांग के अनुसार सही तिथि के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं.

By Shaurya Punj | February 4, 2025 10:30 AM
an image

Rath Saptami 2025:  हिंदू धर्म में अनेक त्यौहारों का आयोजन किया जाता है. कुछ त्यौहार पूरे देश में धूमधाम से मनाए जाते हैं, जबकि कुछ क्षेत्रीय होते हैं, जो विशेष रूप से स्थानीय स्तर पर मनाए जाते हैं. इनमें से एक महत्वपूर्ण त्यौहार रथ सप्तमी है, जिसे सनातन धर्म में सूर्य देव की पूजा के लिए विशेष महत्व दिया जाता है. इस दिन जो व्यक्ति अपनी इच्छाओं की पूर्ति करता है, उसके जीवन में खुशियों का संचार होता है.

रथ सप्तमी 2025 की तिथि और शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि 04 फरवरी को प्रातः 04 बजकर 37 मिनट से प्रारंभ हो चुकी है और 05 फरवरी को रात्रि 02 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगी. सनातन धर्म में सूर्योदय तिथि को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस प्रकार, रथ सप्तमी का उत्सव 04 फरवरी को मनाया जाएगा.

आज है रथ सप्तमी, जानें भगवान सूर्य को कैसे समर्पित है ये विशेष दिन

रथ सप्तमी 2025 पूजा-विधि

  • अचला सप्तमी के अवसर पर व्रत रखने के लिए सूर्योदय से पूर्व उठकर पवित्र स्नान करना आवश्यक है.
  • गणेश जी का स्मरण करें.
  • तांबे के बर्तन में जल, लाल पुष्प, अक्षत और गुड़ डालकर सूर्य को अर्घ्य अर्पित करें.
  • अर्घ्य अर्पित करते समय जल की धारा में सूर्य देव का दर्शन करना अत्यंत शुभ माना जाता है.
  • इस दिन ‘ॐ घृणिः सूर्याय नमः’ मंत्र का जाप करें.
  • इसके पश्चात सूर्य देव को धूप या घी का दीपक दिखाकर तीन बार परिक्रमा करें.
  • भोग अर्पित करने के बाद क्षमा प्रार्थना करें.
  • गुड़, तिल, वस्त्र और रोटी का दान करना विशेष रूप से शुभ माना जाता है.
Exit mobile version