19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रथ सप्तमी पर इन मंत्रों का करें जाप, सूर्यदेव की बरसेगी कृपा

Ratha saptami 2025 mantra: धार्मिक परंपराओं के अनुसार, सप्तमी तिथि को सूर्य देव का अवतरण हुआ था, जिसके कारण रथ सप्तमी का उत्सव मनाया जाता है. यह मान्यता है कि इस दिन भगवान सूर्य की पूजा करने से परिवार में सुख और समृद्धि बनी रहती है, साथ ही सभी विघ्न भी दूर होते हैं.

Ratha Saptami 2025 Mantra Jaap: रथ सप्तमी को माघ सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है, इस दिन लोग भगवान सूर्य की आराधना करते हैं, यह पर्व माघ महीने के शुक्ल पक्ष के सातवें दिन मनाया जाता है.इस दिन उपवास रखने से और उगते सूर्य को अर्घ्य देने से सारे पापों से मुक्ति मिलता है,और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.सनातन धर्म रथ सप्तमी का अधिक महत्व है, ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान सूर्य अपने साथ घोड़े के रथ का वाहन करना शुरू करते हैं साथ ही ऐसा माना जाता है कि रथ सप्तमी के दिन भगवान सूर्य पूरी पृथ्वी का ज्ञानवरदान करते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस दिन से गर्मी का आगमन हो जाता है,वहीं ऐसा माना जाता है कि खरीफ फसलों की खेती का शुभारंभ होता है.

रथ सप्तमी के दिन सूर्य अर्घ्य अवश्य दें

रथ सप्तमी के दिन भगवान सूर्य देव को अर्घ्य देने का अधिक महत्व होता है.इसदिन प्रातः काल सुबह जल्दी उठें और स्नान कर सूर्योदय हुए सूर्य को जल अर्पित करें साथ ही अर्घ्य तांबे के लोटे से ही अर्पित करें जल में लाल चन्दन, चावल, लाल फूल और कुश आदि पूजन सामग्री डालें. इसके बाद सूर्य देव के वैदिक मंत्रो का जाप करते हुए जल अर्पित करें. इससे आपके ऊपर धन और समृद्धि की प्राप्ति मिलेगी.

माघ सप्तमी को करें ये दान

माघ सप्तमी को करें ये दान
सप्तमी तिथि पर सूर्य देव की विधि पूर्वक पूजन अर्चना अवश्य करें साथी इस दिन उपवास भी रखना शुभ माना जाता है इसके अलावा तांबे का बर्तन, लाल वस्त्र, गेहूं, गुड़, माणिक्य, लाल चंदन, गर्म कपड़े और लाल रंग की सामग्री आदि का दान करना शुभ होता है,इस उपाय को करने से आपकी कुंडली में सूर्य दोष दूर से मुक्ति मिलती है, साथ ही परिवार में खुशहाली और धैर्य आती है.

करें ये 3 सूर्य मित्रों का उच्चारण

  • सूर्य बीज मंत्रओम ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः
  • ऊँ आदित्याय विदमहे प्रभाकराय धीमहितन्न: सूर्य प्रचोदयात्
  • ऊँ सप्ततुरंगाय विद्महे सहस्त्रकिरणाय धीमहि तन्नो रवि: प्रचोदयात्

जानिए रथ सप्तमी शुभ मुहूर्त

वैदिक पंचांग के मुताबिक,माघ महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि का शुभारंभ 04 फरवरी 2025 को प्रातः 04 बजकर 37 मिनट पर होगा. वहीं, इस तिथि अगले दिन 05 फरवरी 2025 को देर रात 02 बजकर 30 मिनट पर पूर्ण होगा,सनातन धर्म में उदया तिथि का महत्व माना जाता है.

इसी वजह से 04 फरवरी को रथ सप्तमी मनाई जाएगी। इस दिन स्नान का शुभ मुहूर्त सुबह 05 बजकर 23 मिनट से लेकर 07 बजकर 08 मिनट तक रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें