Ravidas Jayanti 2025 पर यहां से देखें संत रविदास के प्रेरणादायक कोट्स

Ravidas Jayanti 2025 inspirational quotes: आज बुधवार, 12 फरवरी को रविदास जयंती का आयोजन किया जा रहा है. संत रविदास ने सदैव जातिवाद को नकारते हुए मानवता के बीच प्रेम और एकता की शिक्षा दी. उन्हें धन के प्रति कभी भी आसक्ति नहीं रही. इस विशेष अवसर पर हम संत रविदास के कुछ प्रेरक कोट्स के बारे में जानते हैं, जिनके कारण उन्हें व्यापक पहचान प्राप्त हुई.

By Shaurya Punj | February 12, 2025 5:00 AM

Ravidas Jayanti 2025 Quotes in Hindi: शनिवार, 24 फरवरी 2025 को संत रविदास की 647वीं जयंती है. इस दिन माघ पूर्णिमा का पावन पर्व भी पड़ रहा है. इस कारण से संत रविदास जयंती का और भी महत्व माना जा रहा है. इस पावन अवसर पर दोस्तों, रिश्तेदारों और अपनों को रविदास जयंती के कोट्स दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं.

Ravidas Jayanti 2025 Quotes: यदि आप किसी का

यदि आप किसी का अच्छा नहीं कर सकते तो बुरा भी न करें.
संत रविदास

संत रविदास के ये दोहे देते हैं भक्ति और मानवता का संदेश

Ravidas Jayanti 2025 Quotes: हमें हमेशा कर्म में लगे रहना

हमें हमेशा कर्म में लगे रहना चाहिए और कभी भी कर्म के बदले मिलने वाले फल की आशा नहीं छोड़नी चाहिए क्योंकि कर्म करना हमारा धर्म है तो फल पाना हमारा सौभाग्य है.
संत रविदास

Ravidas Jayanti 2025 Quotes: यदि आपमें थोड़ा सा भी अभिमान

यदि आपमें थोड़ा सा भी अभिमान नहीं है तो निश्चित ही आपका जीवन सफल रहता है, ठीक वैसे ही जैसे एक विशालकाय हाथी शक्कर के दोनों को बिन नहीं सकता, लेकिन एक तुच्छी सी दिखने वाली चींटी शक्कर के दानों को आसानी से बिन लेती है.
संत रविदास

Ravidas Jayanti 2025 Quotes: मन शुद्ध हो तो

मन शुद्ध हो तो हर जगह पवित्रता है.
संत रविदास

Ravidas Jayanti 2025 Quotes: जाति के आधार पर भेदभाव

जाति के आधार पर भेदभाव न करें, ईश्वर की दृष्टि में सभी समान हैं.
संत रविदास

Ravidas Jayanti 2025 Quotes: ऐसा राज्य चाहता हूं

ऐसा राज्य चाहता हूं जहाँ सभी को भोजन मिले, सब लोग समान रहें और खुश रहें.
संत रविदास

Ravidas Jayanti 2025 Quotes: गुणहीन ब्राह्मण की पूजा

गुणहीन ब्राह्मण की पूजा न करें, गुणवान चांडाल के चरणों का सम्मान करें.
संत रविदास

Ravidas Jayanti 2025 Quotes: यह संसार असत्य

यह संसार असत्य है, केवल ईश्वर ही सत्य है.
संत रविदास

Ravidas Jayanti 2025 Quotes: जीव को यह भ्रम है

जीव को यह भ्रम है कि यह संसार ही सत्य है किंतु जैसा वह समझ रहा है वैसा नहीं है, वास्तव में संसार असत्य है.
संत रविदाससंत रविदास

Ravidas Jayanti 2025 Quotes: अगर अच्छा नहीं

अगर अच्छा नहीं कर सकते, तो कम से कम दूसरों को नुकसान न पहुचाएं. अगर फूल नहीं बन सकते हैं, तो कम से कम कांटे न बनें.
संत रविदास

Ravidas Jayanti 2025 Quotes: माता-पिता और गुरु

माता-पिता और गुरु तीनों देवताओं के समान हैं, इनकी सेवा करो और ईश्वर का भजन करो.
संत रविदास

Ravidas Jayanti 2025 Quotes: जहां प्रेम नहीं

जहां प्रेम नहीं, वहां नरक है. जहाँ प्रेम है, वहाँ स्वर्ग है.
संत रविदास

Ravidas Jayanti 2025 Quotes: प्रेम ही सब कुछ

प्रेम ही सब कुछ है, प्रेम ही ईश्वर है.
संत रविदास

Next Article

Exit mobile version