Ravivar Puja: रविवार को ऐसे करें सूर्यदेव की पूजा, जानिए पूजन विधि
Ravivar Puja: रविवार का दिन सूर्य देवता के प्रति समर्पित है. इस दिन विशेष रूप से सूर्य की पूजा और अर्चना की जाती है। हिंदू धर्म के अनुसार, रविवार को सूर्य भगवान की विधिपूर्वक पूजा करने से कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति मजबूत होती है, और साथ ही सूर्य की किरणों की तरह व्यक्ति का भाग्य भी उज्ज्वल होता है.
Ravivar Puja: हिंदू धर्म में रविवार का दिन सूर्य देव के लिए विशेष रूप से समर्पित है. इस दिन सूर्य देव की पूजा विधिपूर्वक की जाती है, जो ग्रहों के राजा माने जाते हैं. यह महत्वपूर्ण है कि इस दिन की गई पूजा और व्रत का फल तभी प्राप्त होता है जब इस दिन से संबंधित नियमों का कठोरता से पालन किया जाए. आइए जानते हैं कि किन नियमों और विधियों का अनुसरण करके सूर्य देव की पूजा की जाए, ताकि वे प्रसन्न होकर सभी इच्छाओं को पूर्ण करें.
रविवार व्रत का पूजन इस प्रकार करें:
सूर्य व्रत को एक वर्ष, 30 रविवारों या 12 रविवारों तक करना चाहिए.
रविवार को सूर्योदय से पूर्व बिस्तर से उठकर शौच और स्नान आदि से निवृत्त होकर स्वच्छ लाल वस्त्र धारण करें.
इसके बाद, घर के किसी पवित्र स्थान पर भगवान सूर्य की स्वर्ण निर्मित मूर्ति या चित्र स्थापित करें.
फिर विधिपूर्वक गंध, पुष्प आदि से भगवान सूर्य का पूजन करें.
पूजन के उपरांत व्रतकथा सुनें.
व्रतकथा सुनने के बाद आरती करें.
इसके बाद सूर्य भगवान का स्मरण करते हुए ‘ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:’ इस मंत्र का 12, 5 या 3 माला जप करें.
जप के बाद शुद्ध जल, रक्त चंदन, अक्षत, लाल पुष्प और दूर्वा से सूर्य को अर्घ्य अर्पित करें.
सात्विक भोजन और फलाहार का सेवन करें. भोजन में गेहूं की रोटी, दलिया, दूध, दही, घी और चीनी शामिल करें.
रविवार के दिन नमक का सेवन न करें.
सूर्य मंत्र
ॐ सूर्याय नमः
ॐ भास्कराय नमः
ॐ आदित्याय नमः