9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ें मेष से मीन तक का Saptahik Rashifal (31 Jan-06 Feb): जानें सेहत, करियर, बिजनेस और Love Life के लिहाज से कैसा रहेगा आपका यह सप्ताह

Weekly Horoscope, Saptahik Rashifal, 31 January To 06 February 2021: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ व मीन राशि के जातकों के लिए कैसा होगा ये सप्ताह (31 जनवरी से 06 फरवरी तक). जानें सभी राशियों का विकली राशिफल (Weekly Rashifal). साथ ही साथ जानें लव लाइफ (Weekly Love Rashifal), हेल्थ (Weekly Health Rashifal), करियर (Weekly Health Rashifal), बिजनेस ((Weekly Business Rashifal) के हिसाब से क्या होगा इस सप्ताह आपके जीवन में खास.

Weekly Horoscope, Saptahik Rashifal, 31 January To 06 February 2021: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ व मीन राशि के जातकों के लिए कैसा होगा ये सप्ताह (31 जनवरी से 06 फरवरी तक). जानें सभी राशियों का विकली राशिफल (Weekly Rashifal). साथ ही साथ जानें लव लाइफ (Weekly Love Rashifal), हेल्थ (Weekly Health Rashifal), करियर (Weekly Health Rashifal), बिजनेस ((Weekly Business Rashifal) के हिसाब से क्या होगा इस सप्ताह आपके जीवन में खास.

मेष साप्ताहिक राशिफल (Mesh Saptahik Rashifal) (Aries Weekly Horoscope)

मेष (Mesh Weekly Rashifal)-इस सप्ताह आपको संभल कर रहने की जरूरत है.कार्यक्षेत्र में थोड़ा संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है. कार्यों में रुकावट आएगी. दूसरों से जिस तरह आपको सहयोग की उम्मीद रहेगी, वह पूरी नहीं हो पायेगी. जिसकी वजह से मन भी अशांत रहेगा. जीवनसाथी से आपसी मतभेद रह सकता है. संतान के भविष्य की चिंता रहेगी. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह प्रोफेशनल लाइफ में आपको आपको कुछ प्रतियोगिता का सामना करना पड़ेगा. प्रतिद्वंदी आपको हर संभव हराने की कोशिश करेंगे. ऐसे में काम या उत्पाद की गुणवत्ता से ज़रा भी समझौता नहीं करें. ऑफिस या व्यापार के कुछ खास कामों में देरी हो सकती है. सप्ताह के बीच आपकी मार्केटिंग स्किल अच्छी रहेगी.पार्टनरशिप के काम से आपको फायदा होगा.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह इस सप्ताह की शुरुआत आपके संबंधों की मीठी यादों के साथ होगी.आपके दिल में अपने प्रिय के प्रति प्यार बढ़ेगा. सप्ताह के बीच लवमैट्स एक-दूसरों के प्रति विशेष रूप से आकर्षित होंगे. एक-दूसरे के साथ का भरपूर आनंद ले पाएंगे. सप्ताह के आखिरी में आप थोड़ा कम बोलें. यदि संबंधों में मनमुटाव की स्थिति देख रहे हैं, तो आपको अकेले में ज्यादा समय बिताना चाहिए.

हेल्थ: इस सप्ताह आपको नियमित रूप से खाये और सही आराम करें अन्यथा मौसमी समस्याएं आपके स्वास्थ्य को खतरे में डाल सकती हैं. सप्ताह के आखिरी दो दिनों में थोड़ी थकान और हंसी-मजाक का माहौल रहेगा. नियमित दिनचर्या में ज्यादा परिवर्तन नहीं करें. आप शारीरिक और मानसिक रूप से थोड़ा आराम करने के लिए वीकेंड में परिवार के साथ एक छोटी यात्रा का आयोजन कर सकते हैं.

लकी डेट:31,04,05

कलर:पीला,लाल,सफेद

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी: इस सप्ताह इस सप्ताह काम के कारण परिवार को इग्नोर ना करें. उन्हें जरूरत है आपकी तो अपना समय दें.

उपाय: इस सप्ताह गाय को मीठी रोटी खिलाएं.साधु-संतों, मां व गुरु की सेवा करें.सदाचार का सदा पालन करें.

वृष साप्ताहिक राशिफल (Vrishabh Saptahik Rashifal) (Taurus Weekly Horoscope)

वृष-इस सप्ताह इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में अधिकांश समय सोच-विचार में व्यतीत होगा. उज्जवल भविष्य के लिये आपकी कोशिश रहेगी कार्यक्षेत्र में बदलाव करने की. आपके समक्ष कई प्रपोजल भी आयेंगे, लेकिन स्वयं से निर्णय लेने में कुछ कठिनाई महसूस करेंगे.व्यापार की गति तेज होगी, परंतु शत्रु प्रबल होने के कारण हानि पहुंचा सकते हैं. सावधानी बरतें. गुप्त धन प्राप्त होने की संभावना है. पारिवारिक सहयोग बना रहेगा.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह की शुरुआत और अंत आपके लिए प्रगतिशील होंगे. नौकरी में भी आप नई शुरुआत कर पाएंगे, नए अवसर प्राप्त करेंगे. बिजनेस को बढ़ाने के लिए नए उद्देश्य के साथ नए लोगों से मिलेंगे.हालांकि,सप्ताह के बीच में आप अपनी मानसिक क्षमता के जरिए अधिक काम कर पाएंगे.बिजनेस में नए करार हो सकते हैं.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आपका क्रोध आपके रिश्तों में तनाव या संकट ला सकता है. ऐसी स्थिति में आपको वाणी पर कंट्रोल रखना होगा. इस सप्ताह आपके कुछ नए दोस्त बन सकते हैं. प्रेम संबंधों में आप एक-दूसरे पर विश्वास बनाए रखें. पहले से प्रेम संबंधों में है, तो इस सप्ताह बात शादी तक बढ़ सकती है. सप्ताह के बीच में किसी नए रिश्ते को लेकर आप आगे बढ़ सकते हैं. परिवार के लोगों को भी समय दें.

हेल्थ: इस सप्ताह किसी बड़ी बीमारी की आशंका नहीं है. हालांकि आपको किसी भी काम में अनावश्यक जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. इसका असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है. जहां तक हो सकें गर्भवती महिलाओं को अभी स्वास्थ्य की देखभाल करने की विशेष सलाह दी जाती है. हाथ-पैर में दर्द हो, तो समय पर डॉक्टर को दिखाएं.

लकी डेट:02,03,06

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:शुक्रवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह किसी को कम, ऐसा एहसास रिश्तों को ना कराएं.रिश्ते आपके लिए जितने महत्वपूर्ण हैं बल्कि दिमाग से भी सोचें.संतुलन बना कर चलें.

उपाय: इस सप्ताह घर में मनी प्लांट लगाएं.वस्त्रों में इस्त्र आदि का प्रयोग करें.स्वच्छ कपड़े पहनें.

मिथुन साप्ताहिक राशिफल (Mithun Saptahik Rashifal) (Gemini Weekly Horoscope)

मिथुन-इस सप्ताह इस सप्ताह आपको व्यापार में सोच-समझकर निर्णय लें. निकट संबंधियों से मन-मुटाव हो सकता है.उनकी कोशिश रहेगी आपको मानसिक रूप से हानि पहुंचाने की. कोशिश करें स्वयं को इन सबसे दूर रखने की.संघर्ष करने पर धन लाभ भी हो सकता है. सप्ताह के अंत तक परिवार में कोई शुभ कार्य संपन्न होगा.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह नौकरीपेशा लोग अब बहुत उत्साह से काम करेंगे. कुछ ही समय में कई परियोजनाओं को पूरा कर सकते हैं. कुछ लोगों को आपके कुछ उत्साह से ईर्ष्या हो सकती है. इस समय निराशावादी और विरोधी आपके काम में दखल देने की कोशिश करेंगे. व्यापारी भी व्यापार को बढ़ाने के लिए किसी तरह का महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं. सप्ताह के बीच में विदेश से व्यापार की योजना भी बन सकती है.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह की शुरुआत में आप एक-दो दिन अकेले बिताना पसंद करेंगे. हालांकि सप्ताह के बीच में स्थिति में सुधार होगा. सप्ताह के आखिरी में किसी व्यक्ति की ओर आकर्षण बढ़ सकता है. जो लोग पहले से किसी रिश्ते में हैं, उन्हें रिश्तों को बहुत ही सावधानी से आगे बढ़ाना होगा. इगो रखने से आपको रिश्तों में नुकसान होगा.

हेल्थ: इस सप्ताह स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह बहुत अच्छा नहीं रहेगा. आप थकान का अनुभव करेंगे. किसी बात की चिंता रहेगी. काम का बोझ भी ज्यादा रहेगा. ऐसी स्थिति में काम और आराम के बीच संतुलन बनाए रखें. बहुत अधिक भोजन लेने के बजाय तरल पदार्थ पीएं. दमें की शिकायत हो, तो इस सप्ताह आपको विशेष ध्यान रखना होगा.

लकी डेट:02,03,06

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:शुक्रवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह कभी-कभी बात को घुमा कर कहने की भी आदत डालनी चाहिए. हर जगह आपकी साफगोई पसंद की जाए जरूरी नहीं.

उपाय: इस सप्ताह दुर्गा माता का पूजन करें 12 वर्ष से छोटी कन्याओं का आशीर्वाद लें.तामसिक भोजन का परित्याग करें.

कर्क साप्ताहिक राशिफल (Kark Saptahik Rashifal) (Cancer Weekly Horoscope)

कर्क-इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत का फल आपको प्राप्त होगा. आपके मनमुताबिक नये प्रोजेक्ट मिलने की संभावना है, जिससे आप स्वयं में आत्मविश्वास की वृद्धि महसूस करेंगे. भाई-बहन के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. किसी अपने विशेष व्यक्ति से धोखा मिल सकता है, सावधान रहें. लड़ाई-झगड़े से दूर रहने की कोशिश करें. भौतिक वस्तुओं में व्यय अधिक होगा. लालच में आकर कोई अनुचित कार्य न करें.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह व्यावसायिक मामलों पर अधिक ध्यान देने वाले हैं. नौकरीपेशा लोग भी कॅरियर को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहेंगे. बिजनेस करने वाले लोग इस सप्ताह पार्टनर के साथ आर्थिक मामलों में अतिविश्वास से बचें. संपत्ति आदि के काम को इस सप्ताह के लिए पेंडिंग ही रखें. शेयर बाजार या सट्टे आदि में लाभ प्राप्त हो सकता है.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आपके दिल में महिला या पुरुष मित्रों की ओर कुछ ज्यादा ही झुकाव देखने को मिलेगा. रिश्तों में आपको स्वामित्व की भावना को छोड़ना होगा. विवाहित लोगों को अपनी जीवन साथी को खुश रखने के प्रयास करना पड़ सकता हैं. संबंधों को गिफ्ट या उपहार देकर आप प्रगाढ़ बनाने की कोशिश करेंगे.अपने साथी के साथ रोमांटिक ड्राइव या किसी डिनर पर जा सकते हैं.

हेल्थ: इस सप्ताह शुरुआत में आप जोश के साथ बहुत अच्छे तरीके से काम कर पाएंगे हालांकि ज्यादा काम करने से बचें, वरना सप्ताह के आखिरी में थकान ज्यादा हो सकती है.इस सप्ताह आप पार्टी या होटल में खाने से बचें. आंखों में सूजन और गर्मी से संबंधित शिकायत होने की आशंका बनी रहेगी. रोजाना सुबह घूमने जाने से मन प्रसन्न रहेगा.

लकी डेट:31,04,05

कलर:पीला,लाल,सफेद,पीला

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी: इस सप्ताह इस सप्ताह इसी व्यक्तित्व का जादू दिखाने की कोशिश करेंगे, तो इसका नुकसान भी हो सकता है.

उपाय: इस सप्ताह धार्मिक कार्यों को हमेशा कार्य रूप दें.माता से चांदी, चावल लेकर अपने पास रखें.मां दुर्गा का पाठ करें.

सिंह साप्ताहिक राशिफल (Singh Saptahik Rashifal) (Leo Weekly Horoscope)

सिंह-इस सप्ताह आपके लिए फलदायक रहेगा. कार्यक्षेत्र में सहयोगियों से लाभ प्राप्त होगा. काफी दिनों से रुके हुए पिछले कार्य पूर्ण होंगे. व्यापार में आर्थिक वृद्धि होगी. व्यापार के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है. व्यापार में आय के नये साधन बनेंगे. बस क्रोध से सावधान रहें अन्यथा हानि हो सकती है. धर्म-कर्म के कार्यों में भी विशेष रुचि लेंगे. सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह नौकरीपेशा लोग अपनी बौद्धिक प्रतिभा और नवीन विचारों के माध्यम से कुछ अच्छा कर पाने की स्थिति में रहेंगे. आपको ऑफिस या बिजनेस में वरिष्ठों का मार्गदर्शन मिलेगा. व्यवसाय में भी आप महत्वपूर्ण प्रगति कर सकेंगे. कम्युनिकेशन से जुड़ी फील्ड में काम करने वालों को वाणी पर कंट्रोल रखना होगा. ऑटो मोबाइल, कृषि, उपकरण, भूमि से संबंधित काम में समस्या आ सकती है.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह रिश्तों के मामले में यह सप्ताह कुल मिलाकर आपके पक्ष में रहेगा. सप्ताह के आखिरी दो दिनों में आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, ताकि रिश्तों में किसी तरह आपको कोई तनाव न हो. अगर आपका साथी कहीं दूर है, तो आप फोन या सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे से कनेक्ट रहने की कोशिश करेंगे. इस सप्ताह किसी प्रपोज करने की योजना बना रहे हो, तो आपको विलंब हो सकता है.

हेल्थ: इस सप्ताह स्वास्थ्य की देखभाल करने का है. एलर्जी, त्वचा संबंधी शिकायत, आंख में सूजन या सिरदर्द की शिकायत बढ़ सकती है. इसके अलावा जिन लोगों को पहले से ही बवासीर, मांसपेशियों में सूजन या रक्त संबंधी कोई बीमारी है,उन्हें उपचार में बहुत ध्यान रखना पड़ता है. सप्ताह के आखिरी दो दिनों में अनिद्रा से थकान बढ़ेगी और शरीर में मोटापा बढ़ेगा.

लकी डेट:31,04,05

कलर:पीला,लाल,गुलाबी

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी: इस सप्ताह बहुत जरूरी नहीं हो तो इस सप्ताह यात्रा टालना ही बेहतर रहेगा. अगर लंबी यात्रा पर जाना जरूरी हो तो पूरी तैयारी के साथ जाएं.वाहन चलाने से खुद को दूर रखें.

उपाय: इस सप्ताह सदा सत्य बोलें.किसी का अहित न करें. अखरोट व नारियल धर्म स्थान में दें.अंधे को भोजन कराएं.

कन्या साप्ताहिक राशिफल (Kanya Saptahik Rashifal) (Virgo Weekly Horoscope)

कन्या-इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में भाग्य आपका साथ देगा. हो सकता है अपनी पहचान के लिए आपको काफी संघर्ष करना पड़े, लेकिन अंत में सफलता अवश्य प्राप्त होगी. व्यापार में थोड़ी अस्थिरता बनी रहेगी. हानि भी हो सकती है. सोच—विचार कर हर निर्णय लें. जल्दबाजी में कोई भी बड़ा फैसला न लें. हो सकता है इस सप्ताह आप अपने स्वभाव के कारण काफी परेशान रहें. इस वजह से कोई बाहरी व्यक्ति आपके मान-सम्मान को ठेस पहुंचा सकता है. अत: स्वयं में नियत्रंण रखें. प्रत्येक कार्य को सोच-समझकर करने की कोशिश करें.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह की शुरुआत में प्रोफेशनली आप काफी स्ट्रॉन्ग रहने वाले हैं. सप्ताह के ज्यादातर समय आप अपने बिजनेस को बढ़ाने, नए नेटवर्क बनाने और बिजनेस एग्रीमेंट के लिए तैयारी करने में गुजार सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह के बीच में किसी तरह का महत्वपूर्ण निर्णय लेना ठीक नहीं होगा. सप्ताह के आखिरी में साथी कर्मचारी आपको सहयोग करेंगे. बिजनेस में पार्टनर की सलाह पर भी ध्यान दें.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह कुछ खास लोगों के साथ आपके संबंध बहुत अच्छे रहने वाले हैं, इससे आपको बेहद खुशी महसूस होगी. सप्ताह की शुरुआत का चरण काफी अच्छा रहने वाला है. सप्ताह के बीच में रिश्तों को लेकर कुछ तनाव महसूस कर सकते हैं. किसी को प्रपोज करने की योजना बना सकते हैं. सप्ताह के आखिरी में अपने जीवन में प्यार फिर से लाना चाहेंगे. परिवार के लोगों को भी समय देंगे. बाहर जाने का कार्यक्रम भी बन सकता है.

हेल्थ: इस सप्ताह की शुरुआत में आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. हालांकि, जहां तक हो इस सप्ताह किसी भी तरह की यात्रा की योजना से बचें. अचानक चोट या डिहाइड्रेशन होने से आप परेशान हो सकते हैं. गर्मी के कारण सिरदर्द भी हो सकता है. जिन लोगों को ब्लड प्रेशर की समस्या है, उन्हें ज्यादा नमक खाने से बचना होगा. इस सप्ताह तरल पदार्थों का ज्यादा सेवन करें.

लकी डेट:02,03,06

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह इस सप्ताह यह तय करें कि कहां, क्या और कितना बोलना चाहिए. वाणी पर नियंत्रण रखें

उपाय: इस सप्ताह चांदी का छल्ला धारण करें.भूरे रंग का कुत्ता न पालें.किसी को अपशब्द न बोलें.कभी भी क्रोध न करें.

तुला साप्ताहिक राशिफल (Tula Saptahik Rashifal) (Libra Weekly Horoscope)

तुला-इस सप्ताह कार्य के सिलसिले में दौड़—भाग अधिक रहेगी. व्यापार में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, परंतु आय के साधन बने रहेंगे. कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. नये कार्यों की योजनाएं बनाएंगे. जिस पर आपको सबसे अधिक भरोसा है, हो सकता है वह आपको बहुत बड़ा धोखा दे. अत: हर बात पर विश्वास करने से बचें. निवेश करते समय किसी से विचार-विमर्श अवश्य करें. स्वास्थ्य संबंधित हल्की—फुल्की परेशानियां उत्पन्न हो सकती है.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह आप बिजनेस या नौकरी में बहुत उत्साह से काम कर रहे हैं, लेकिन आपको बाजार की प्रतिस्पर्धा या विरोधियों के कारण बाधाओं का सामना करना होगा. ऐसी स्थिति में काम के प्रति आपके समर्पण और प्रोडक्ट की क्वालिटी पर असर होगा. अचल संपत्ति, किसी भी निर्माण संबंधी काम या बिजनेस, एग्रीकल्चर और उससे संबंधित काम में अब प्रगति की संभावना है. नौकरीपेशा लोग भी आराम से काम कर सकेंगे.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आप अकेले रहना ज्यादा पसंद करेंगे. इस समय आप कई विचारों से घिरे रहेंगे और प्रेम संबंधों में गहराई से उतरने के बारे में विचार करेंगे. इस समय आप और आपके पार्टनर एक-दूसरे की भलाई का ध्यान रखेंगे. सप्ताह के आखिरी में किसी तरह से अपने साथी की चिंता करना आपको परेशान कर सकता है. परिवार के लोगों को भी आप अपना समय दें.

हेल्थ: इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. कमर दर्द, सिरदर्द जैसी समस्याओं से आप पीड़ित रहने वाले हैं. गर्मी में बाहर खाने से पेट खराब होने की आशंका बनी रहेगी. जिन लोगों को अस्थमा आदि की समस्या है, उन्हें समय पर दवाई लेना होगी. सीजनल फ्रूट खाएं और ज्यादा पानी पीएं.रोजाना सुबह घूमने जाने की योजना बनाएं

लकी डेट:02,03,06

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह आपको परेशान करेगा. इलाज में किसी तरह की लापरवाही न बरतें. जिन जातक को श्वास संबंधित दिक्कत है, वह अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से सतर्क रहें.

उपाय: इस सप्ताह गौ ग्रास रोज दें.गौमूत्र का पान करें.पत्नी हमेशा टीका लगाए रखें.अपने परमपिता पर पूर्ण आस्था रखें.

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल (Vrischik Saptahik Rashifal) (Scorpio Weekly Horoscope)

वृश्चिक-इस सप्ताह आपकी कोशिश रहेगी कि आप किसी विशेष व्यक्ति से लाभ प्राप्त कर सकें, लेकिन भाग्य इस सप्ताह आपका साथ नहीं देगा. अत: लाभ न मिलने की स्थिति में भी स्वयं में निराशा हावी न होने दें. सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी.आपके सहयोग से दूसरों को लाभ प्राप्त होगा. परिवार का भी पूर्ण सहयोग मिलेगा.रुके हुए कार्य में सफलता मिलेगी.निवेश लंबे समय के लिए कर सकते हैं. मांगलिक कार्य में धन व्यय होगा.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह के पहले दिन काम में मन नहीं लगेगा. फिर आपका उत्साह देखने लायक होगा. आप इस सप्ताह अपने सौंदर्य को बढ़ाने के लिए किसी तरह का ब्यूटी ट्रीटमेंट भी ले सकते हैं. सप्ताह के बीच में दांत, मसूड़े, जीभ, आंख, कंधे या गर्दन से संबंधित कोई समस्या आपको हो सकती है. सप्ताह के आखिरी चरण में मूड फ्रेश करने के लिए अपनों के साथ बाहर जा सकते हैं.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए थोड़ा सुस्त या अनिश्चित चरण कहा जा सकता है. आप पुराने संबंध तोड़कर किसी नए संबंधों की शुरुआत करने की कोशिश में रहेंगे. इस सप्ताह आप अपने पार्टनर के साथ शांति से बात करें.किसी तरह का ठोस निर्णय लेने से पहले आपको सभी तरह की बातों पर विचार करना होगा.अपने प्रियजन की खुशी के लिए उपहार दें सकते हैं.

हेल्थ: इस सप्ताह के पहले दिन काम में मन नहीं लगेगा. फिर आपका उत्साह देखने लायक होगा. आप इस सप्ताह अपने सौंदर्य को बढ़ाने के लिए किसी तरह का ब्यूटी ट्रीटमेंट भी ले सकते हैं. सप्ताह के बीच में दांत, मसूड़े, जीभ, आंख, कंधे या गर्दन से संबंधित कोई समस्या आपको हो सकती है.सप्ताह के आखिरी चरण में मूड फ्रेश करने के लिए अपनों के साथ बाहर जा सकते हैं.

लकी डेट:31,04,05

कलर:पीला,लाल,सफेद

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी: इस सप्ताह कुछ बातों को नजरअंदाज करना भी सीखें.इसकी जरूरत है आपको. छोटी-छोटी चीजों को दिल की गहराई में जगह न दें,क्योंकि इससे सिवाए मानसिक उलझन के और कुछ हासिल नहीं होगा.

उपाय: इस सप्ताह पीपल और किकर के वृक्ष न काटें.किसी से मुफ्त का माल न लें.बड़े भाई की अवहेलना न करें.

धनु साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Saptahik Rashifal) (Sagittarius Weekly Horoscope)

धनु-इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आप अगर दूसरों पर विश्वास करके चलेंगे तो हानि होगी. स्वयं से हर फैसला लें. व्यवसाय में ज्यादा व्यस्त रहेंगे. दैनिक जीवन के लिए पहले से बेहतर साधन जुटाने के लिए इस पूरे सप्ताह आप प्रयासरत रहेंगे. अपनों का भरपूर साथ एवं सहयोग मिलने से मानसिक शांति मिलेगी. आपमें दयालु प्रवृत्ति बनी रहेगी.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह आप इस समय में व्यवसाय या कॅरियर में अधिक ध्यान देंगे. आप इन दिनों डिजाइनिंग, डेकोरेटिंग आइटम्स, आर्टिफिशियल और क्राफ्ट से जुड़ी एक्टिविटीज, ब्यूटी सर्विस, कॉस्मेटिक्स, सरकारी काम, प्रिंटिंग, मेडिसिन, कैमिकल्स आदि के कामों में अच्छी तरक्की कर सकते हैं. कर्मचारियों को नए अवसर मिल सकते हैं. अपने हाथ में लिए गए को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार रहें.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आप इस समय में व्यवसाय या कॅरियर में अधिक ध्यान देंगे.आप इन दिनों डिजाइनिंग, डेकोरेटिंग आइटम्स, आर्टिफिशियल और क्राफ्ट से जुड़ी एक्टिविटीज, ब्यूटी सर्विस, कॉस्मेटिक्स, सरकारी काम, प्रिंटिंग, मेडिसिन, कैमिकल्स आदि के कामों में अच्छी तरक्की कर सकते हैं. कर्मचारियों को नए अवसर मिल सकते हैं. अपने हाथ में लिए गए को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार रहें.

हेल्थ: इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. रक्त संबंधी कोई भी समस्या अधिक गंभीर हो सकती है. इसके अलावा पुरानी बीमारी या जिद्दी बीमारियां भी आपको निराशा में ले जाने की कोशिश करेंगी. जल्दबाज़ी से आपको नुकसान हो सकता है. इस सप्ताह आप तेज गाड़ी चलाने से बचें. सप्ताह के आखिरी में आराम के मूड में रहेंगे.

लकी डेट:31,04,05

कलर:पीला,लाल,मैरून

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी: इस सप्ताह घरेलू कार्य करते समय जल्दबाजी न करें.अपने विवेक के द्वारा कई रुके काम पूरे करने में सफल होंगे.

उपाय: इस सप्ताह भिखारियों को निराश न लौटने दें.तीर्थयात्रा करते रहें.पीले फूल वाले पौधे लगाएं.

मकर साप्ताहिक राशिफल (Makar Saptahik Rashifal) (Capricorn Weekly Horoscope)

मकर-इस सप्ताह कार्यक्षेत्र से संबंधित यात्रा पर जा सकते हैं. व्यापार में गति आयेगी.आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. परिवार में शुभ कार्यों में आपकी व्यस्तता बढ़ेगी. पारिवारिक सहयोग मिलने से मानसिक शक्ति मिलेगी. हो सकता है कुछ बनते कार्यों में रुकावट भी आये, लेकिन मन निराश न करें. आलस्य और निराशा को स्वयं में बढ़ने न दें. वाहन चलाते समय सावधानी रखें.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह प्रोफेशनल मोर्चे पर अब आप आगे बढ़ेंगे. आपको एक नई शुरुआत करने का अवसर भी मिल सकता है. पार्टनरशिप के काम या टीम वर्क में आप दूसरों पर ज्यादा भरोसा ना करें. आपको अपने बलबूते आगे बढ़ना होगा. इस सप्ताह विरोधियों से आपको सावधान रहने की जरूरत है. ऑफिस में आपको टैलेंट के कारण कोई नया टारगेट मिल सकता है.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आप शुरुआत से ही कुछ ज्यादा ही रोमांटिक बने रहेंगे. किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में किसी खास व्यक्ति के साथ मुलाकात हो सकती है. ये मुलाकात आपके संबंधों को आगे ले जाएगी. जो लोग अपने लिए किसी जीवनसाथी खोज कर रहे हैं, उनके लिए अनुकूल समय है. आपके रिश्ते सामान्य चल रहे हो, तो आपको अपने साथी को खुश करने के लिए कुछ नया तरीका अपनाना चाहिए.

हेल्थ: इस सप्ताह स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. आपमें एनर्जी बनी रहेगी. तेज ड्राइविंग या किसी अन्य जोखिम भरे काम को करने में बेहद सावधानी रखें. हर काम को धैर्य और शांति से करें. गर्मी में ज्यादा पानी पीएं. सप्ताह के आखिरी में बाहर खाने से डिहाइड्रेशन हो सकता है. धूप में घूमने के कारण सिरदर्द की शिकायत भी रहेगी.

लकी डेट:02,03,06

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह स्वास्थ्य के प्रति अवश्य सतर्क रहें. मानसिक चिंताओं से दूर रहें.भारी सामान उठाते या कार्य करते समय सावधानी बरतें.

उपाय: इस सप्ताह पूर्व दिशा वाले मकान में निवास करें.बंदरों की सेवा करें.असत्य भाषण न करें.घर के किसी हिस्से में अंधेरा न रखें.

कुंभ साप्ताहिक राशिफल (Kumbh Saptahik Rashifal) (Aquarius Weekly Horoscope)

कुम्भ- इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में नये कार्य की योजना से सफलता मिलेगी, जिससे मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आपके व्यवहार से दूसरों को सुख प्राप्त होगा. व्यापार में इस सप्ताह अधिक मेहनत करने की जरूरत है. हालांकि आपकी मेहनत के चलते रुके हुए कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी. अचानक धन प्राप्ति के योग हैं. बदलते मौसम में सेहत का पूर्ण ख्याल रखें. धार्मिक कार्यों में रुचि बढेगी.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह कर्मचारियों को आगे बढ़ने के अवसर मिल सकते हैं. यदि आपके ऑफिस में अधिकारी या साथी कर्मचारियों के साथ आपका विवाद चल रहा है, तो सप्ताह के आखिरी में स्थिति बेहतर कर पाएंगे. मार्केटिंग, सेल्स, कम्युनिकेशन, कस्टमर केयर आदि क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को अपने शब्दों और व्यवहार में स्पष्टता रखना होगी. साझेदारी के काम के लिए बेहतर समय है.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आप अपोजिट सेक्स के लोगों की ओर कुछ ज्यादा ही आकर्षित रहेंगे. किसी से भावनात्मक रूप से जुड़ने की कोशिश करेंगे. किसी भी तरह के अनैतिक संबंधों से आप दूर ही रहें. अविवाहित लोगों के रिश्ते जुड़ सकते हैं. सप्ताह के बीच में आप किसी रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं.

हेल्थ: इस सप्ताह की शुरुआत में शरीर में पानी की कमी हो सकती है. गर्मी के कारण त्वचा, पेट में जलन, सीने में दर्द की समस्या भी हो सकती है. सप्ताहांत में ब्लड प्रेशर और सिरदर्द की समस्या कुछ समय तक रहेगी. समय पर डॉक्टर को दिखाएं. इस सप्ताह आप बाहरी खाने के अलावा शादी-पार्टी आदि जगहों पर अतिरिक्त खाने से बचें.

लकी डेट:02,03,06

कलर: भूरा,हरा,काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह अपनी वाणी में प्यार और पारदर्शिता रखें. संबंधों को आगे बढ़ाने की जल्दबाज़ी ना करें. परिजनों को पूरा सम्मान देकर बात करें.

उपाय: इस सप्ताह घर की पश्चिम-उत्तर दिशा को स्वच्छ रखें. महत्वपूर्ण कागजात इस स्थान पर रखेंगे तो कार्यों में सफलता मिलेगी.धन प्राप्ति के लिए घर में मनी प्लांट लगाएं.

मीन साप्ताहिक राशिफल (Meen Saptahik Rashifal) (Pisces Weekly Horoscope)

मीन- इस सप्ताह आपमें उर्जा एवं जोश पूर्ण रूप से रहेगा, जिसकी वजह से आप व्यापार को प्रगति की ओर ले जाने की उत्साह के साथ नयी योजनाएं भी बनायेंगे. सप्ताह के अंत तक आपकी योजना सफल भी होगी. कार्यक्षेत्र में रुके हुए कार्य पूरे होंगे. सौभाग्य की वृद्धि होगी. धनागम के नये साधनों की संभावना बनेगी. जमीन-जायदाद आदि पर निवेश करने का विचार बनेगा. क्रोध पर नियंत्रण रखें,लाभ होगा.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह आपकी मेहनत का फल आपको मिल जाएगा. कॅरियर में आप शानदार प्रगति करेंगे. प्रोफेशनली खुद को स्ट्रॉन्ग करने के लिए आप इस सप्ताह नए लोगों से मिलेंगे. यह सप्ताह कॅरियर के लिए बेहतर रहने वाला है. नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस में नए टारगेट मिल सकते हैं. पदोन्नति की संभावना बनी रहेगी. व्यापार को बढ़ाने के लिए भी आपके प्रयास सार्थक रहेंगे.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह इस सप्ताह रोमांस की भावना ज्यादा रहेगी.आप सप्ताह के आखिरी में ज्यादातर समय अपने प्रिय व्यक्ति के साथ बिताएंगे.आप किसी को प्रपोज भी कर सकते हैं.आपके व्यक्तित्व से आकर्षित होकर लोग आपकी ओर चुंबक की ओर खिंचे चले आएंगे.घर-परिवार के लोगों की ओर भी आप ध्यान दे पाएंगे.

हेल्थ: इस सप्ताह इस सप्ताह स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. हालांकि मौसमी समस्या के कारण सप्ताह के बीच में हाथ-पैर में दर्द हो सकता है. डायबिटिज, पेट दर्द की समस्या हो सकती है. जहां तक संभव हो, तेज ड्राइविंग, लंबी यात्रा और स्टंट करने से दूर रहें.घर-परिवार के लोगों की तबियत भी ठीक रहेगी, लेकिन गर्मी में घूमने से लू लगने का डर बना रहेगा.

लकी डेट:31,04,05

कलर:पीला,लाल,सफेद

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी: इस सप्ताह स्वास्थ्य को लेकर कोई बड़ा इश्यू नहीं है, लेकिन फिर भी सावधानी जरूरी है. गर्मी में बाहर का खाना खाने से बचें.

उपाय: इस सप्ताह घर की पूर्वोत्तर दिशा में मंदिर बनवाएं.ध्यान रखे कि घर का मंदिर और रसोईघर साथ-साथ न हो. मंदिर का स्थान परिवर्तन कर इष्टदेव को प्रसन्न करेगा.लक्ष्मी नारायण की आराधना से भूमि संबंधी लाभ होगा.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें