धर्म शास्त्र: जानें कौन सी 06 गलतियां करने पर मां लक्ष्मी जी होती है नाराज
Religion: सभी व्यक्ति को धनवान बनने की इच्छा होती है. लेकिन कई लोग इसलिए परेशान रहते है कि मेहनत करने के बाद भी उनके पास धन नहीं रुकता है. अधिक पैसे खर्च हो जाते है. अचानक आय में कमी आ जाती है. क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि आप अधिक मेहनत करते हैं और उसके बावजूद आपके पास पैसा नहीं आता है. तो आप समझ जाइए की आप से माता लक्ष्मी जी नाराज हो गई है.
सभी व्यक्ति को धनवान बनने की इच्छा होती है. लेकिन कई लोग इसलिए परेशान रहते है कि मेहनत करने के बाद भी उनके पास धन नहीं रुकता है. अधिक पैसे खर्च हो जाते है. अचानक आय में कमी आ जाती है. क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि आप अधिक मेहनत करते हैं और उसके बावजूद आपके पास पैसा नहीं आता है. तो आप समझ जाइए की आप से माता लक्ष्मी जी नाराज हो गई है.
शास्त्रों में भी कहा गया है कि कुछ कामों को करने से माता लक्ष्मी जी रूठ जाती हैं. शास्त्रों में कहा गया है कि जिस घर में माता पिता, पितरों देवताओं, गुरुओं और मेहमानों का सम्मान नहीं होता ऐसे लोगों के यहां लक्ष्मी जी नहीं ठहरतीं है. उनके पास आमदनी से अधिक पैसे खर्च होता है. इसके अलावा जो लोग झूठ बोलते हैं और किसी के खिलाफ झूठी गवाही देते हैं ऐसे लोगों के घर में भी लक्ष्मी जी निवास नहीं करती हैं. इसी प्रकार हम आपको 5 प्रकार के लोगों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे लक्ष्मी जी हमेशा नाराज रहती हैं.
ये छह गलतियां आपको कभी नहीं बनने देगा धनवान
– लक्ष्मी जी ऐसे लोगों के घर में निवास नहीं करती है जो पहले पैर में नहीं बल्कि सिर में तेल लगाते हैं. लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए पहले पैरों में तेल लगाना चाहिए और उसके बाद शरीर में तेल लगाना चाहिए.
– ऐसे लोग जो हमेशा हिंसा में विश्वास रखते हैं और भगवान में बिल्कुल भी आस्था नहीं रखते ऐसे लोगों के घर भी मां लक्ष्मी नहीं निवास करती हैं.
-ऐसा पति-पत्नी जो एक दूसरे से प्यार नहीं करते और किसी दूसरे पर बुरी नजरें डालते हैं, ऐसे व्यक्ति के घर भी देवी लक्ष्मी जी कभी नहीं ठहरती है.
– कामों में अडंगा डालते है या फिर दूसरों की संपत्ति हड़पना चाहते हों ऐसे लोगों से लक्ष्मी जी हमेशा नाराज रहती हैं.
– जिस घर की महिला बहुत गुस्सा करने वाली होती है और घमंड करती हो वहां भी लक्ष्मी जी नहीं ठहरती है.
– जिस घर के लोग एक-दूसरे के प्रति बुरी भावना रखते हों और शाम को सोते हों वहां भी मां लक्ष्मी निवास नहीं करती हैं. जिस घर के लोग साफ-सुथरे नहीं रहते हैं और हमेशा दूसरों के