Surya Gochar 2023: ग्रहों का राजा सूर्य आज धनु राशि में गोचर करने जा रहे है. सूर्य का यह महत्वपूर्ण गोचर 16 दिसंबर 2023 को दोपहर 03 बजकर 47 मिनट पर धनु राशि में होने वाला है. सूर्य भगवान अब तक वृश्चिक राशि में विराजमान थे. वैदिक ज्योतिष के अनुसार जब भी सूर्य का गोचर होता है तो इसे सूर्य संक्रांति के नाम से जाना जाता है. ऐसे में सूर्य अब जब धनु राशि में गोचर करेंगे तो इसे धनु संक्रांति के नाम से जाना जाएगा. सूर्य ग्रह एक राशि में तकरीबन एक महीने की अवधि तक रहता है और फिर अगली राशि में गोचर कर जाते है. सूर्य देव सिंह राशि के स्वामी है.
वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य को एक बेहद ही प्रभावशाली ग्रह माना जाता है. सूर्य का तेज इतना प्रबल है कि जब भी कोई भी अन्य ग्रह सूर्य के एक निश्चित दूरी पर आ जाता है तो इसका प्रभाव शून्य हो जाता है, इसे ग्रहों का अस्त होना कहा जाता है. सूर्य को जगत की आत्मा कहा जाता है. सूर्य की मौजूदगी के बिना धरती पर मानव जीवन की कल्पना कर पाना भी असंभव है. सूर्य के इन्हीं सभी महत्वों के चलते नवग्रहों में राजा की उपाधि दी गई है.
ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की कुंडली में सूर्य आत्मा, पिता, पूर्वज, उच्च पद, सरकारी नौकरी का कारक बताया गया है. यही वजह है कि जिन जातकों की कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत स्थिति में होते हैं ऐसे व्यक्तियों को अपने जीवन में मान-सम्मान, सरकारी नौकरी का सुख, राजनीति में सफलता आदि प्राप्त होती है. वहीं इसके विपरीत जिन लोगों की कुंडली में सूर्य कमजोर अवस्था में होते हैं उन्हें पितृ दोष जैसे जटिल दोष, नौकरी में असफलता, मान सम्मान की कमी और आंखों से संबंधित परेशानियां उठानी पड़ती है.
Also Read: Weekly Rashifal: इन राशि वालों के लिए लकी रहेगा ये नया सप्ताह, सिंह-वृश्चिक समेत इनकी बढ़ेंगी मुश्किलें
ज्योतिष के अनुसार सूर्य ग्रह जब किसी राशि में प्रवेश करते हैं तो यह समय अवधि धार्मिक कार्यों के लिए बेहद ही शुभ और फलदाई होती है, इस दौरान लोग अपने जीवन में शांति के लिए धार्मिक कार्यों का आयोजन करते हैं. सूर्य कभी भी उल्टी चाल में नहीं चलते हैं. अगर किसी व्यक्ति के जीवन पर सूर्य की महादशा चल रही हो तो उन्हें विशेष तौर पर रविवार के दिन अच्छे फल प्राप्त होते हैं. मेष राशि जहां सूर्य की उच्च राशि है वहीं तुला इसकी नीच राशि मानी जाती है. जिन व्यक्तियों की कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत अवस्था में ना हो या पीड़ित अवस्था में हो तो उन्हें पितृ दोष जैसी जटिल समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में व्यक्ति को कुछ विशेष उपाय करने की सलाह दी जाती है.
ज्योतिष के अनुसार जब सूर्य धनु राशि में आते है. धनु राशि पर बृहस्पति का शासन होता है और इसे वायु तत्व की राशि माना जाता है. ऐसे में इस राशि में जब सूर्य आते हैं तो व्यक्ति धार्मिक अध्ययन, चिकित्सा और आध्यात्मिक गतिविधियों में ज्यादा झुकाव दिखाते हैं. ऐसे व्यक्ति सशक्त मानसिकता के होते हैं और अपना पारिवारिक जीवन बेहद ही शानदार तरीके से जीने में कामयाब रहते हैं. ऐसे जातक सरल और हंसमुख स्वभाव के होते हैं. उन्हें बंधन पसंद नहीं होता है.
-
सूर्य देव की नियमित रूप से पूजा करें.
-
सूर्य देव को अर्घ्य देने का नियम बना लें.
-
भगवान राम और विष्णु की पूजा करें.
-
आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें.
-
मुमकिन हो तो रविवार का व्रत करना शुरू कर दें.
-
सूर्य से संबन्धित कुछ चीज़ें बताई गयी हैं, जैसे, गुड़, गेहूं, तांबा, माणिक्य रत्न, लाल पुष्प, इनका अपने सामर्थ्य अनुसार दान करें.
Also Read: Weekly Horoscope: मेष-मिथुन, कन्या-मकर और कुंभ राशि वालों के लिए यह सप्ताह रहेगा शुभ, पढ़ें वीकली राशिफल
ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से जीवन की हर परेशानी दूर की जा सकती है. ये उपाय करियर, नौकरी, व्यापार, पारिवारिक कलह सहित कई अन्य कार्यों में भी सफलता दिलाते हैं. नीचे दिए गए विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए आप एक बार ज्योतिषीय सलाह जरूर ले सकते है. यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.