यदि आप अपने जॉब या नौकरी में मुश्किल का सामना कर रहे हैं और नई नौकरी की तलाश में हैं तो रोटी में गुड़ मिलाकर गाय को खिलाएं. जब आप नई नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हों तो घर से निकलते समय गुड़ खाकर और पानी पीकर निकलें. ज्योतिष के अनुसार ऐसा करने से काम बनता है. बाधाएं दूर होती हैं.
यदि आप घर-नौकरी की परेशानियों के कारण लगातार तनाव में हैं. तनाव के कारण रातों की नींद गायब है तो ऐसे में रविवार के दिन गुड़ के उपाय करने से तनाव कम हो सकता है. इसके लिए दो किलो गुड़ एक लाल कपड़े में बांधकर अपने बेडरूम में किसी अच्छी स्थान पर रख दें. इससे आपकी समस्या खत्म हो जाएगी.
कुंडली में सूर्य की कमजोर स्थिति अच्छी करने के लिए रविवार के दिन 800 ग्राम गेंहू और 800 ग्राम गुड़ लेकर किसी मंदिर में रख दें.
सूर्य की स्थिति खराब हो तो सेहत और मान-सम्मान पर भी बुरा असर पड़ता है. सूर्य से जुड़ी बीमारियों में राहत पाने और अपनी प्रतिष्ठा में वृद्धि के लिए हर दिन तांबे के लोटे में रोली, अक्षत और थोड़ा गुड़ डालकर सूर्य देव को अर्घ्य दें.
सूर्य पिता का कारक ग्रह माना गया है. सूर्य की अच्छी स्थिति के कारण पिता और पुत्र के संबन्धों में दूरी आ जाती है. यदि आपके साथ भी ऐसा हो तो ज्योतिष के अनुसार लगातार तीन रविवार तक गुड़ के उपाय करने से परेशानी दूर होती है. पिता से संबंध सुधारने के लिए तीन रविवार आप सवा किलो गुड़ को बहते हुए जल में प्रवाहित करें.
हर दिन या कम से कम रविवार के दिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ जरूर करें. इससे सूर्य की स्थिति अच्छी बनेगी. और समाज और परिवार में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. नौकरी में उन्नति के नए रास्ते खुलेंगे.
हर दिन नियमित रूप से सूर्य देवता को तांबे के लोटे में गुड़ डाल कर अर्घ्य दें. इससे आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति प्रबल हो जाएगी. ऐसा नियमित रूप से करें तो फायदा होगा.