Sakat Chauth 2025: सकट चौथ को मगही चौथ और तिल चौथ के नाम से भी जाना जाता है.भारतीय संस्कृति और परंपराओं में यह दिन विशेष स्थान रखता है. यह त्योहार हर साल मकर संक्रांति के बाद माघ मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन की सभी बाधाएं समाप्त होती हैं और सुख-समृद्धि आती है. खासतौर पर यह व्रत माएं अपने संतान की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना के लिए रखती हैं.जानिए सकट चौथ व्रत कब है? शुभ मुहूर्त समेत पूरी डिटेल.
सकट चौथ की तिथि और शुभ मुहूर्त
सकट चौथ इस वर्ष 17 जनवरी 2025 को सुबह 04:06 बजे प्रारंभ होकर 18 जनवरी 2025 को सुबह 05:30 बजे समाप्त होगी. इस दिन का सबसे शुभ समय “ब्रह्म मुहूर्त” है, जो सुबह 05:27 बजे से 06:21 बजे तक रहेगा.
लाफिंग बुद्धा रखना क्यों मानते हैं शुभ? कहां रखें, जानिए वास्तु टिप्स
सकट चौथ व्रत क्यों रखा जाता है?
यह व्रत मुख्य रूप से संतान के सुख और समृद्धि के लिए रखा जाता है.खासतौर पर माताएं यह व्रत अपने बच्चों की भलाई के लिए करती हैं, ताकि उनके बच्चों को लंबी उम्र, स्वास्थ्य और समृद्धि प्राप्त हो. कई माताएं तो इस दिन निर्जला व्रत भी करती हैं, यानी वे पानी तक नहीं पीतीं. व्रत का समापन चांद को देखकर और पूजा-अर्चना करके किया जाता है.इस दिन व्रत कथा पढ़ना भी जरूरी होता है, ताकि भगवान गणेश प्रसन्न हों और माता-पिता के संतान के लिए आशीर्वाद दें.
भगवान गणेश को कौन सी चीजें अर्पित की जाती हैं?
इस दिन भगवान गणेश को मोदक लड्डू, तिल, गुड़, फल आदि अर्पित किए जाते हैं. इसके अलावा, यह भी माना जाता है कि इस दिन चंद्र देव को जल अर्पित करने से संतान की सेहत में सुधार हो सकता है.
दान-पुण्य और समाज सेवा
सकट चौथ पर दान और पुण्य कार्य करना भी बहुत फायदेमंद माना जाता है. लोग इस दिन गरीबों को भोजन या अन्य आवश्यक चीजें दान करते हैं, जिससे भगवान गणेश खुश होते हैं और आशीर्वाद देते हैं
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847