आज सकट चौथ के दिन करें इस आरती का पाठ, बरसेगी कृपा

Sakat Chauth Mata Ki Aarti: आज सकट चौथ का व्रत मनाया जा रहा है. कहा जाता है कि जो महिलाएं श्रद्धा के साथ इस व्रत का पालन करती हैं, उनकी संतान को लंबा और सुखद जीवन मिलता है. यहां सकट चौथ की आरती देखें.

By Shaurya Punj | January 17, 2025 4:35 AM
an image

Sakat Chauth Mata Ki Aarti: सकट चौथ का व्रत इस वर्ष 17 जनवरी, शुक्रवार को मनाया जा रहा है. इस दिन विशेष रूप से भगवान गणेश और चंद्र देव की पूजा की जाती है. कुछ स्थानों पर इस दिन चौथ माता की भी आराधना की जाती है. यह व्रत संतान के लिए अत्यंत लाभकारी माना जाता है. कहा जाता है कि जो महिला श्रद्धा पूर्वक इस व्रत का पालन करती है, उसकी संतान को दीर्घ और सुखमय जीवन की प्राप्ति होती है. यहां देखें सकट चौथ की आरती

सकट चौथ माता की आरती (Sakat Chauth Mata Ki Aarti)

ओम जय श्री चौथ मैया, बोलो जय श्री चौथ मैया
सच्चे मन से सुमिरे, सब दुःख दूर भया
ओम जय श्री चौथ मैया
ऊंचे पर्वत मंदिर, शोभा अति भारी
देखत रूप मनोहर, असुरन भयकारी
ओम जय श्री चौथ मैया
महासिंगार सुहावन, ऊपर छत्र फिरे
सिंह की सवारी सोहे, कर में खड्ग धरे
ओम जय श्री चौथ मैया
बाजत नौबत द्वारे, अरु मृदंग डैरु
चौसठ जोगन नाचत, नृत्य करे भैरू
ओम जय श्री चौथ मैया
बड़े बड़े बलशाली, तेरा ध्यान धरे
ऋषि मुनि नर देवा, चरणो आन पड़े
ओम जय श्री चौथ मैया
चौथ माता की आरती, जो कोई सुहगन गावे
बढ़त सुहाग की लाली, सुख सम्पति पावे
ओम जय श्री चौथ मैया।

Exit mobile version