14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरीर पर मौजूद तिल बताते हैं महिलाओं के बारे में बहुत कुछ,जानें शरीर के किस हिस्से का तिल क्या देता है संकेत

हमारे शरीर पर मौजूद तिल हमारे जीवन से जुड़े कई बातों को बताते है. समुद्रशास्त्र में इन तिलों का महत्व और मतलब बताया गया है. ये तिल आपका भविष्य और किसी व्यक्ति का स्वभाव बताता है.आइये जानते है कि शरीर के किस हिस्से का तिल Mole क्या देता है संकेत

हमारे शरीर पर मौजूद तिल हमारे जीवन से जुड़े कई बातों को बताते है. समुद्रशास्त्र में इन तिलों का महत्व और मतलब बताया गया है. ये तिल आपका भविष्य और किसी व्यक्ति का स्वभाव बताता है. आइये जानते है कि शरीर के किस हिस्से का तिल Mole क्या देता है संकेत

Also Read: हथेली की लकीरें बताती है राजयोग का रहस्य,जानें कैसे लोगों के किस्मत में होता है राजयोग

  • शरीर पर तिल के राज: –

  • छाती पर तिल : समुद्र शास्त्र के अनुसार, जिस महिला के छाती पर तिल होता है उसे पुत्र प्राप्ति का सुख रहता है. हालांकि विज्ञान इस दावे या अनुमान का समर्थन नहीं करता है.

  • स्तनों पर तिल : किसी स्त्री के दोनों स्तनों पर तिल होना उसे कामुक बनाता है. उसे अपने प्रेमी या पति से बेहद प्यार मिलता है.

  • जांघ पर तिल : किसी स्त्री के बाएं जांघ पर तिल हो तो उसे नौकर-चाकर का सुख मिलता है. वहीं दायीं जांघ पर तिल उसे पति का विशेष प्रेम देता है. अगर किसी महिला के पांव पर तिल हो तो उसके विदेश यात्रा का योग रहता है.

  • कान पर तिल : किसी स्त्री के कान पर तिल हो तो उसे आभूषण पहनने का सुख मिलता है.

  • मस्तक पर तिल : किसी स्त्री के मस्तक पर तिल हो तो उसे समाज में व घर में इज्जत मिलती है.

  • कनपटी पर तिल :अगर किसी व्यक्ति के राइट साइड की कनपटी पर तिल हो तो यह उसके शीघ्र विवाह होने का संकेत होता है.उसके नसीब में सुंदर पत्नी का होना माना गया है.वहीं अगर किसी व्यक्ति की लेफ्ट साइड की कनपटी पर तिल है तो उसे अचानक धन की प्राप्ति होने का संयोग रहता है.

  • कमर और हिप्स पर तिल : जिन महिलाओं के कमर और हिप्स के जोड़ पर तिल होता है, वह महिलाएं अवसाद की शिकारग्रस्त रहती हैं.उन्हे अपने पीहर में और ससुराल में सुख भोग पा ने में परेशानियां आती हैं.

  • नाक पर तिल : समुद्रशास्त्र कहता है कि जिस महिला के नाक पर तिल हो वह रुप से सुंदर लेकिन अहंकार से भरी होती है. उन्हे अपनी प्रशंसा करने वाले लोग ही पसंद आते है.

  • नाभि पर तिल : समुद्रशास्त्र में पेट की नाभ‌ि पर मौजूद त‌िल को शुभ नहीं माना जाता है. यह व्यक्त‌ि के दुर्भाग्य का संकेत देता है.ऐसे व्यक्त‌ि लजीज भोजन के शौकीन होते हैं. लेक‌िन त‌िल अगर नाभ‌ि के आस-पास हो तब व्यक्त‌ि को धन समृद्ध‌ि की प्राप्त‌ि होती है, ऐसा माना गया है.

  • मस्तक पर तिल : अगर किसी महिला के मस्तक पर बाईं तरफ तिल हो तो वह किसी धनवान व्यक्ति की पत्नी बनती है.धन-दौलत से वह संपन्न होती है.माथे के बीच में तिल होना सच्चे प्रेम की निशानी होती है.

  • आंख की पुतली पर तिल : किसी व्यक्ति के दायीं पुतली पर तिल हो तो व्यक्ति अच्छी सोच वाला होता है.वहीं, बायीं पुतली पर तिल वाले नकारात्मक सोच के होते हैं.पुतली पर तिल वाले लोग काफी इमोशनल होते हैं और कभी किसी का अहित नहीं करते है.

  • गाल पर तिल : गाल पर लाल तिल का होना शुभ संकेत देता है. महिला के गाल पर बांई तरफ तिल हो तो ऐशो-आराम का सुख मिलता है.उसे मन के लायक जीवनसाथी मिलता है.

  • कंधों पर तिल : दाएं कंधे पर तिल का होना दृढ़ता और बाएं कंधे पर तिल का होना उसके तुनक मिजाजी स्वभाव को दिखाता है. अगर दाहिनी भुजा पर तिल है तो वो व्यक्ति काफी बुद्धिमान होता है. वहीं बायीं भुजा पर तिल हो तो व्यक्ति झगड़ालू स्वभाव का होता है.

  • गर्दन पर तिल : गर्दन पर तिल होना अच्छे व्यक्तित्व की निशानी है. ऐसी महिलाएं जिनके गर्दन पर तिल हों वो अपने बारे में कम और दूसरों के बारे में ज्‍यादा चिंता करती हैं और उनका ख्‍याल रखती हैं. मानी जाती हैं.ऐसी महिलाएं काफी पैसे कमाती हैं और खर्च भी खूब करती हैं.

  • तर्जनी अंगुली पर तिल : ज‌िस महिला की तर्जनी उंगली पर त‌िल होता है वह धनवान होती हैं पर उसके ढेर सारे शत्रु भी बन जाते हैं, जिससे वह परेशान रहती है.

  • पैर के अंगूठे पर तिल : जिस महिला के पैर के अंगूठे में तिल होता है उसे समाज में मान सम्मान और प्रतिष्ठा मिलती है.

  • भौंह के मध्य में तिल : महिला के भौंह के मध्य में खाली स्‍थान के बीच में त‌िल का होना बहुत ही शुभ माना गया है. यह दांपत्य जीवन के अलावा धन धान्य के ल‌िए भी काफी शुभ होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें